IGNOU Admission form January 2024 Date | IGNOU January 2024 Registration form link

IGNOU Admission January 2024 Date | Ignou January 2024 Session Registration form link | Ignou online Registration form 2022 | Ignou Registration January 2023 session last Date

IGNOU Admission form January 2024 last Date

IGNOU January 2024 में Fresh Admission के इच्छुक अभ्यर्थी 20 March 2024 तक online apply कर सकते हैं.

IGNOU ने सेशन जनवरी 2024 से 4 Years Integrated UG Program शुरू किया है.

इग्नू के स्नातक स्तरीय 4 वर्षीय प्रोग्राम के लिए जनवरी सेशन से एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

IGNOU January 2024 Registration के लिए online apply 20 March 2024 तक किया जा सकता है.

इग्नू ने सेशन जनवरी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन/एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दिया है।

जनवरी 2024 सेशन में दाखिला के लिए 20 March 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

IGNOU ODL/Online Program January 2024 में Admission form के लिए online apply 320.03.2024 तक किया जा सकता है.

विद्यार्थी अपने क्षेत्रीय कार्यालय के तहत 141 प्रोग्राम के लिए कर सकते हैं।

इग्नू में दाखिले के लिए विद्यार्थी ऑफिसियल वेबसाईट- ignou.samarth.edu.in पर विज़िट कर रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।

IGNOU Admission January 2024 4 years integrated program list
IGNOU Admission January 2024 4 years integrated program list

IGNOU 2024 Registration Date-

Ignou January 2024 सेशन के लिए रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दिया है।

January 2024 session के लिए रजिस्ट्रेशन 20 March 2024 तक कर सकते हैं.

री-रजिस्ट्रेशन का अर्थ है पहले से नामांकित विद्यार्थी अगले वर्ष/ सेमेस्टर के लिए पंजीकरण करना।

Ignou ने जुलाई सेशन के लिए री-रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दिया है।

Re-Registration के लिए https://ignou.samarth.edu.in/ पर विजिट करें एवं Enrollment Number & Password डाल कर लॉगिन करें

एवं अगले वर्ष/ सिमेस्टर के लिए रेजिस्ट्रेशन करें।

IGNOU Registration 2023 Date –

IGNOU Admission 2024 Session की तिथि 20.03.2024 तक निर्धारित की गई है.

IGNOU ADMISSIONJanuary 2024 REGISTRATION DATE

EventsDate
Ignou January 2024 ODL Program application Last DateAvailabe
Ignou January 2024 Online Program application Last Date 20 March 2024
Online & ODL Program Re-registration Date
Official Website-http://ignou.ac.in/
Re-Registration Linkhttps://ignou.samarth.edu.in/
Ignou Common ProspectusClick here
Ignou

INDIRA GANDHI NATIONAL OPEN UNIVERSITY में एडमिशन के इच्छुक अभ्यर्थी ONLINE Registration/ Admission कर पाएंगे।

Ignou Registration January 2024

Ignou January 2024 session Registration की तिथि 20 March 2024 तक निर्धारित की गई है।

बढ़ी हुई अंतिम तिथि Certificate & Semester Based Courses जैसे- MP, MPB, PGDFM, PGDHRM, PGDOM, PGDFMP, DBPOFA, PGDIS, MCA, BCA एवं सभी सर्टिफिकेट कोर्स पर लागू नहीं होगा।

अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से Re-registration Form Next Year/ Semester ऑनलाइन भर सकेंगे। एवं ऑन लाइन पेमेंट भी कर पाएंगे।

IGNOU Admission online application Process-

सबसे Ignou की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएं। होम पेज पर ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन संबंधित लिंक मिलेगा।

Registration Online पर क्लिक करें अब Registration, Re-Registration, Fresh Admission का ऑप्शन मिलेगा अपने अनुसार ऑप्शन का चयन करें New admission के लिए Fresh Admission पर क्लिक करें।

STEP -1 New REGISTRATION पर क्लिक करें अब आपके Ignou Student Registration Form खुल जाएगा।

User Name

आवेदक का नाम शैक्षणिक प्रमाण पत्र के अनुसार,

ई मेल आइडी

पासवर्ड

मोबाईल नंबर

अंत में chaptcha टाइप कर

पर क्लिक करें। आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो गया ।

STEP-2 यूजर नाम, पसवॉर्ड टाइप कर LOGIN करें.

STEP-3 ONLINE FORM FILL-UP करें।

STEP-4 REQUIRED DOCUMENTS UPLOAD करें।

STEP-5 PHOTO, SIGNATURE UPLOAD करें।

STEP. 6 REGIONAL CENTRE / LEARNING CENTRE का चयन करें।

STEP-7 CREDIT/ DEBIT CARD/ NET BANKING के माध्यम से अनलाइन fee PAYMENT करें।

NOTE- Ignou Admission की प्रक्रिया पूरी करने के बाद किसी प्रकार के Physical Document “Regional center” भेजने की जरूरत नहीं होती है। आपके ई मेल / मोबाईल पर कान्फर्मैशन मेसेज आजाएगा।

Ignou Admission Portal-

ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

Registration Fee for IGNOU ONLINE ADMISSION –

ऑनलाइन आवेदन करते समय Rs. 200 Registration fee pay करना होगा।

IGNOU Course list with Fee Structure-

ALL MASTER DEGREE PROGRAMME.

MASTER OF COMPUTER APPLICATION (MCA)

MASTER OF SCIENCE (WITH DIFFERENCE SUBJECTS)

MASTER OF ARTS ( WITH VARIOUS SUBJECTS)

IGNOU ADMISSION FOR BACHELOR DEGREE PROGRAMME.

IGNOU ALL BACHELOR DEGREE PROGRAMME.

BACHELOR OF ARTS

BACHELOR OF COMPUTER APPLICATION

BACHELOR OF SOCIAL WORK

BACHELOR OF LIBRARY AND INFORMATION SCIENCE

BACHELOR OF PREPARATORY PROGRAMME

BACHELOR OF ARTS

BACHELOR OF SCIENCE

IGNOU ADMISSION FOR DIPLOMA PROGRAMME.

Ignou में POSTGRADUATE DIPLOMA PROGRAMME के अंतर्गत विभिन्न कोर्स उपलब्ध है। जिसकी सूची IGNOU KE PRESPECRUS में देख सकते हैं, अपने अनुसार कोर्स को चुन सकते हैं।

IGNOU ADMISSION FOR VARIOUS CRTIFICATE PROGRAMME.

विभिन्न CERTIFICATE PROGRAMME में दाखिला ले सकते हैं जिसकी लिस्ट प्रस्पेक्टस में देख सकते हैं।

IGNOU ADMISSION FOR B.ED PROGRAMME

IGNOU के माध्यम से B.Ed भी किया जा सकता है।

IMPORTANT INSTRUCTION FOR APPLICANT-

Ignou ADMISSION/Registration के लिए आवेदन करते समय ध्यान देने वाली बातें।

Candidate’s Name

Applicant father’s Name-

Candidate Mother’s Name-

DATE OF BIRTH.

शैक्षणिक प्रमाण पत्र के अनुसार होना चाहिए, अन्यथा आपका आवेदन निरस्त हो सकता है।

PROGRAMME का सही चयन करें।

SESSION को ध्यान में रखें।

REGIONAL CENTRE का चयन करें ।

LERNING CENTRE जो आपके निकट हो का चयन करें।

आवेदन करते समय दिए गए ई मेल द्वारा ही लॉगिन कर पाएंगे इसलिए ऐक्टिव ई मेल का प्रयोग करें।

IGNOU Online REGISTRATION करने से पहले ध्यान दें-

अपना फोटोग्राफ 100 kb तक तैयार करें।

हस्ताक्षर 100 kb का स्कैन करें।

जन्म प्रमाण प्रूफ 200 kb के बीच ।

शैक्षणिक प्रमाण पत्र की कॉपी 200 kb तक।

अनुभव प्रमाण पत्र अगर हो 200 kb तक ।

कोटी / जाती प्रमाण पत्र 200 kb तक ।

आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थी के लिए BPL प्रमाण पत्र 200 kb तक ।

अनलाइन पेमेंट करने के लिए क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड / नेट बैंकिंग आदि । `

Ignou login with Enrollment NO

Ignou MCA Admission

जो अभ्यर्थी सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में अपना करिअर बनाना चाहते हैं उनके लिए Ignou MCA में Admission एक अच्छा विकल्प है। जिसके माध्यम से ओपन मोड से MCA कर पाएंगे।

Ignou MCA Admission के लिए Eligibility CRITERIA इस प्रकार है:-

किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Bachelor’s Degree एवं 10+2 लेवल या डिग्री लेवल पर एक विषय के रुप में गणित होना चाहिए।

इसके लिए फी 72000/ रुपये पूरे कोर्स केलिए , 12000/ रुपये पर सिमेस्टर पे किया जा सकता है।

IGNOU Common Prospectus 2024 Download-

IGNOU Prospectus January Download करने के लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें IGNOU Common Prospectus के माध्यम से प्रवेश, कोर्स फी , कोर्स विवरण संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।

Ignou Mass Communication Fee

अभ्यर्थी इग्नू द्वारा Master of Arts journalism and Mass Communication (MAJMC) कर सकते हैं। पत्रकारिकता, अखबार रिपोर्टर की शौक रखने वाले अभ्यर्थी के लिए यह प्रोग्राम जरूरी है।

Ignou Mass Communication में एडमिशन के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी

संकाय से बैच्लर डिग्री होनी चाहिए, एवं बेसिक कंप्युटर की जानकारी होनी चाहिए।

Ignou Mass Communication Fee कुल 25000/ रुपये दोनों वर्ष के लिए है,

जिसे दो किस्त में 12500/ रुपये पर किस्त पे किया जा सकता है।

Ignou Status of Assignment

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए Ignou Assignment अनलाइन सबमिट करने का विकल्प दिया गया है। साथ में ऑनलाइन Status of Assignment भी चेक कर सकते हैं। ई मेल / कान्टैक्ट नंबर द्वारा आदि जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Ignou Udaipur Study Center

Ignou Udaipur Study Center राजस्थान में स्थित है। जहां से अभ्यर्थी MHD, MEG, MHA DCE, BA, BCA, MCA, CDM, MBA आदि प्रोग्राम कर सकते हैं।

स्टडी सेंटर नाम-

Ignou Udaipur विद्या भवन, रुरल इंस्टिट्यूट बदगाओं रोड, निकट सिफन चौराहा उदयपुर ,

राजस्थान –

About IGNOU-

अगर आप Distance Mode / दुरस्त शिक्षा के माध्यम से अपनी पढ़ाई आगे करना चाहते हैं। आपका इरादा है कि कारोबार/ जॉब के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करें तो IGNOU बेहतर विकल्प है। जिसके माध्यम से दुरस्त मोड से उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।

इग्नू के माध्यम से विभिन्न प्रकार के कोर्स ओपन मोड से कर सकते हैं। Ignou एक राष्टीय स्तरीय Open university है जिसकी शाखाएं देश के सभी राज्यों में है। आप इग्नू की वेबसाईट के माध्यम से अपने जिला में अवस्थित IGNOU learning Center के बारे में जान सकते हैं। कोई प्रश्न होतो आप हमें कमेन्ट कर सकते हैं।

इग्नू में प्रवेश के लिए online Admission form भरा जा सकता है।

FAQ-

Q- IGNOU Admission form January 2024 last Date.

Ans- January 2024 सेशन में प्रवेश के लिए आवेदन 20 March 2024 तक किया जा सकता है.