IGNOU TEE June 2024 EXAM FORM DATE | IGNOU TEE June 2024 EXAM FORM Last DATE

IGNOU TEE June 2024 EXAM FORM DATE | IGNOU December EXAM FORM LAST DATE| IGNOU June 2024 EXAM Form

IGNOU TEE June 2024 Exam form Date

IGNOU ने TEE June 2024 के लिए Exam Form भरने की तिथि जारी कर दिया है।

IGNOU Term End Examination June 2024 Exam form दिनांक 02 May 2024 तक भरे जाएंगे।

₹200 प्रति कोर्स बिना विलंब शुल्क के साथ 01.03.2024 से 31.03.2024 तक फॉर्म भरे जाएंगे.

₹1100 प्रति कोर्स विलंब शुल्क के साथ 01.04.2024 से 02.05.2024 तक फॉर्म भरे जाएंगे.

परीक्षा फॉर्म ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाइन भरा जा सकता है किसी अन्य माध्यम से परीक्षा फॉर्म नहीं भर सकते।

IGNOU Term End Examination Form June 2024 की last Date 02.05.2024 है।

Exam form ऑफिसियल वेबसाईट- ignou.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन भर सकेंगे।

इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा परीक्षा फॉर्म संबंधित अधिसूचना जारी कर दिया गया.

परीक्षा संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाईट का सतत अवलोकन करते रहें।

या आज इनफार्मेशन से जुड़े रहें।

IGNOU TEE June 2024 Form Date

IGNOU Term End Examination Form की अंतिम तिथि 02.05.2024 तक निर्धारित है.

EventsDate
यूनिवर्सिटीIndira Gandhi National Open University
परीक्षाTerm End Examination June 2024
Date of application01.03.2024 से 02.05.2024
Last Date of Examination form for TEE Exam June 202402.05.2024
Exam form date with Rs.1100 per course late fee01.04.2024 से 02.05.2024
TEE June 2024 Exam Date
Official websitewww.ignou.ac.in
Exam Form linkhttps://exam.ignou.ac.in/
IGNOU Term End Examination Form

How to apply IGNOU Term End Examination Form June 2024?

Term End Examination June 2024 का form भरने के लिए सबसे पहले विश्वविद्यालय की ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करें।

आधिकारिक वेबसाईट का लिंक- ignou.ac.in है।

Step-1 होम पेज पर “ALERTS” सेक्शन के अंतर्गत “ONLINE SUBMISSION OF EXAM FORM June 2024 TERM END EXAMINATION” पर क्लिक करें।

Step-2 “DECLARATION” पर क्लिक कर “ Proceed to Fill Online Examination Form” पर क्लिक करें।

 Step-3 अब आपके सामने परीक्षा फॉर्म खुल जाएगा जिसमें

 “ PROGRAMME CODE” (Click here to View Programme Code पर क्लिक कर भी list में से प्रोग्राम कोड का चयन कर सकते हैं।)

Enrollment No

Examination Centre Region

का चयन करें एवं Submit बटन पर क्लिक करें।

Step-4 इस स्टेप में परीक्षार्थी संबंधित विवरण स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा जिसमें:

Exam Centre Code

Date of Birth

Are PWD candidate (दिव्यांग)

Course Code (जिस विषय की परीक्षा देना चाहता है का चयन करें।)

अंत में SUBMIT पर क्लिक करें।

Step-5 PAYMENT

अंत में पेमेंट के माध्यम का चयन करें एवं Ignou TEE Exam Form Fee ऑनलाइन अदा करें।

IGNOU Term End Examination Form/ Payment Status Check

IGNOU TEE Form/ Payment Status Check करने के लिए परीक्षा फॉर्म के लिंक पर क्लिक करने के बाद “ CHECK FOR STATUS, If Already Registered” पर क्लिक करें।

>अब Enrollment No. एवं Date of Birth अंकित Submit पर क्लिक करें। पेमेंट की स्तिथि आपके सामने आजाएगी।  

IGNOU Term End Examination Fee Per Subject-

Ignou ने Term End Exam के लिए 200 रुपये Fee प्रति विषय/कोर्स निर्धारित किया है।

विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरने पर प्रति विषय/कोर्स ₹1100 अधिक देना पड़ेगा.

जिसे परीक्षार्थी ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से पे कर पाएंगे।

Ignou Exam Centre list

 आवेदन फॉर्म भरते समय परीक्षा केंद्र का चयन कर सकेंगे.

IGNOU Exam Centre list देखने के लिए क्लिक करें-

Ignou TEE Exam Form भरने के लिए जरूरी शर्तें-

परीक्षा फॉर्म भरने के लिए जरूरी है कि इस सिमेस्टर के सभी विषयों के असाइनमेंट जमा कर दिए गए हों।

इस कोर्स का रेजिस्ट्रेशन वैध हो।

 कोर्स में उपस्थित होने कि न्यूनतम अवधि पूरी कर ली गई हो।

परीक्षा फॉर्म भरने संबंधित जरूरी निर्देश-

प्रश्न पत्र का उत्तर केवल उसी भाषा में स्वीकार किया जाएगा जिसमें कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाता है। किसी अन्य भाषा में दिए गए उत्तर-पुस्तिका का मूल्यांकन नहीं किया जाएगा और के रद्द कर दिया जाएगा।

हालांकि छात्रों के पास अंग्रेजी माध्यम में (भाषा कार्यक्रमों को छोड़कर) पाठ्यक्रम का उत्तर हिंदी माध्यम में देने का विकल्प है। जून

टर्म-एंड परीक्षा परिणाम इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर अपलोड किया जा रहा है।

जो छात्र पिछले सेमेस्टर की परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, लेकिन उनका परिणाम परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि तक घोषित नहीं किया जाता है, वे परिणाम घोषित होने के बाद में इस तरह के पाठ्यक्रम में आवेदन कर सकते हैं / जोड़ सकते हैं।

Ignou Hall Ticket/ Admit Card Download-

 Ignou TEE EXAM का Hall ticket परीक्षा से 7 से 10 दिन पूर्व जारी करता है परीक्षार्थी ऑनलाइन हाल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा हाल में प्रवेश पत्र और यूनिवर्सिटी पहचान पत्र के आधार पर दाखिल हो सकते हैं।

How to claim for IGNOU TEE Exam Form 2024?

Ignou Exam form भरने में किसी प्रकार कि समस्या हो या प्रश्न होतो निम्न माध्यम से संपर्क कर सकते है।

Email- termendexam@aginou.ac.in 

Phone No.- 011-29572209