IGNOU Re-Registration form January 2023 last Date

IGNOU Re-Registration form January 2023 last Date -IGNOU Re-Registration January 2023 status | IGNOU Re-Registration fees 2023

IGNOU Re-Registration January 2023 form Date

IGNOU January 2023 Re-Registration के लिए 10.02.2023 तक online apply कर सकते हैं.

इग्नू ने सेशन जनवरी 2023 के लिए दोबारा रजिस्ट्रेशन/एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दिया है।

जनवरी 2023 Re-Registration के लिए 10 February 2023 तक विस्तारित की गयी है.

री-रजिस्ट्रेशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://onlinerr.ignou.ac.in/ पर विजिट करना होगा.

इग्नू में दाखिले के लिए विद्यार्थी ऑफिसियल वेबसाईट- ignou.samarth.edu.in पर विज़िट कर रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।

IGNOU Re-Registration form January 2023 Date

Ignou January 2023 सेशन के लिए री-रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दिया है।

January 2023 session के लिए दोबारा रजिस्ट्रेशन 10.02.2023 तक कर सकते हैं.

री-रजिस्ट्रेशन का अर्थ है पहले से नामांकित विद्यार्थी अगले वर्ष/ सेमेस्टर के लिए पंजीकरण करना।

Ignou ने 2023 सेशन के लिए री-रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दिया है।

Re-Registration के लिए https://ignou.samarth.edu.in/ पर जाएं एवं Enrollment Number & Password डाल कर लॉगिन करें

एवं अगले वर्ष/ सिमेस्टर के लिए रेजिस्ट्रेशन करें।

IGNOU Re Registration January 2023 Date –

IGNOU RE-Registration January 2023 की तिथि 10.02.2023 तक निर्धारित की गई है.

Ignou January 2023 Re-Registration की अंतिम तिथि तक बिना विलंभ शुल्क के आवेदन कर सकते हैं.

IGNOU Re-Registration January 2023 last Date

EventsDate
प्रोग्रामUG, PG
सेशनJanuary 2023
Ignou Registration January 2023 session Last Date10.02.2023
Official Website-http://ignou.ac.in/
January Session Re-Registration Link https://ignou.samarth.edu.in/
Ignou Common ProspectusClick here
Ignou

Ignou Re-Registration January 2023 Status

Ignou ने January 2023 के Re-Registration की तिथि 10.02.2023 तक निर्धारित किया है.

स्नातक, स्नातकोत्तर प्रोग्राम के सभी छात्रों को पंजीकरण करना जरूरी होगा.

इग्नू में दोबारा रजिस्ट्रेशन जुलाई सत्र में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन समर्थ पोर्टल पर लॉगइन करके कर सकेंगे.

अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से Re-registration Form ऑनलाइन भर सकेंगे एवं ऑनलाइन पेमेंट भी कर पाएंगे।

IGNOU Re-Registration form Link 2022

निम्न लिंक के माध्यम से इग्नू जनवरी 2023 के लिए रि-रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे, Re-registration form January 2023

IGNOU Re-Registration form online Process-

रेलवे स्टेशन करने के लिए सबसे पहले इग्नू के समर्थ पोर्टल https://ignou.samarth.edu.in/ पर विजिट करें.

New Registration पर क्लिक करें दिए गए विकल्पों का चयन करके Registration कर लें.

STEP -1 New REGISTRATION पर क्लिक करें प्रोग्राम विद्यार्थी का नाम इनरोलमेंट नंबर और कैप्चा अंकित करके सबमिट करें.

अगर पहले से विद्यार्थी का पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन है तो री-रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं होगी.

STEP-2 login- इनरोलमेंट नंबर, पसवॉर्ड टाइप कर LOGIN करें.

STEP-3 ONLINE FORM FILL-UP करें।

अंत में ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड /डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम से शुल्क का भुगतान करें.

NOTE- Ignou Admission की प्रक्रिया पूरी करने के बाद किसी प्रकार के Physical Document “Regional center ” भेजने की जरूरत नहीं होती है। आपके ई मेल / मोबाईल पर कान्फर्मैशन मेसेज आजाएगा।

Ignou Re-Registration Portal link

https://onlinerr.ignou.ac.in/ पर जाकर दोबारा रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

Registration Fee for IGNOU ONLINE ADMISSION –

ऑनलाइन आवेदन करते समय Rs.200 Registration fee pay करना होगा।

IGNOU ADMISSION FOR DIPLOMA PROGRAMME.

Ignou में POSTGRADUATE DIPLOMA PROGRAMME के अंतर्गत विभिन्न कोर्स उपलब्ध है। जिसकी सूची IGNOU KE PRESPECRUS में देख सकते हैं, अपने अनुसार कोर्स को चुन सकते हैं।

IGNOU ADMISSION FOR VARIOUS CRTIFICATE PROGRAMME.

विभिन्न CERTIFICATE PROGRAMME में दाखिला ले सकते हैं जिसकी लिस्ट प्रस्पेक्टस में देख सकते हैं।

IGNOU ADMISSION FOR B.ED PROGRAMME

IGNOU के माध्यम से B.Ed भी किया जा सकता है।

IMPORTANT INSTRUCTION FOR APPLICANT-

Ignou ADMISSION/Registration के लिए आवेदन करते समय ध्यान देने वाली बातें।

Candidate’s Name

Applicant father`s Name-

Candidate Mother’s Name-

DATE OF BIRTH.

शैक्षणिक प्रमाण पत्र के अनुसार होना चाहिए, अन्यथा आपका आवेदन निरस्त हो सकता है।

PROGRAMME का सही चयन करें।

SESSION को ध्यान में रखें।

REGIONAL CENTRE का चयन करें ।

LERNING CENTRE जो आपके निकट हो का चयन करें।

आवेदन करते समय दिए गए ई मेल द्वारा ही लॉगिन कर पाएंगे इसलिए ऐक्टिव ई मेल का प्रयोग करें।

Q- Ignou Re-Registration form 2023 last Date.

Ans– Ignou Re-Registration के लिए 10.02.2023 तक अप्लाई की तिथि निर्धारित की गई है.