Indian Crossword Leage Registration 2023

Indian Crossword Leage Registration 2023 |India Crossword Leage link

Indian Crossword Leage Competition 2023 Online form Date & link

इंडियन क्रॉसवर्ड लीग प्रतियोगिता 2023 के लिए प्रथम अभ्यास दौर 10 सितंबर 2023 से प्रारंभ होगा.

इंडियन क्रॉसवर्ड लीग प्रतियोगिता 2023 की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन वार्म अप कराया जाएगा.

ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मोड में खेले जाने वाली इस प्रतियोगिता का 11वां संस्करण शुरू होगा.

India Crossword Leage Competition 2023 के लिए online Registration ऑनलाइन किया जा सकता है.

वर्तमान संस्करण में एक अभ्यास सत्र और 10 सप्ताहिक ऑनलाइन होंगे.

प्रतियोगिता के दौरान किसी भी स्तर पर इस प्रतिस्पर्धी मंच पर आ सकते हैं.

एक बार जब प्रतिभागियों ने पंजीकरण करा लिया पासवर्ड प्राप्त कर लिया है तो वह पहली ग्रेड तक पहुंच सकते हैं.

सरकारी/मान्यता प्राप्त विद्यालयों के विद्यार्थी इस क्रॉस वर्ड प्रतियोगिता में भाग ले पाएंगे। सरकारी/संबद्धता प्राप्त विद्यालयों के छात्र/ छात्राओं के मानसिक विकास के लिए Crossword Competition का आयोजन किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें-

BSEB Olympiad & Quiz Competition 2023

Indian Crossword Leage Registration Date-

प्रतियोगिता का नामIndian Crossword Leage 2023
Warm up DateFrom 10.09.2023
Follow us on TelegramTelegram link

How to apply for Indian Crossword Leage Registration 2023?

क्रॉस इंडियन रेड क्रॉस प्रतियोगिता 2023 में भाग लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना जरूरी होगा.

अबे करने के लिए ऑफिशियल वेबसाईट- https://crypticsingh.com/ पर विज़िट कर ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

एवं होम पेज पर मौजूद लिंक “Indian Crossword Leage 2023” पर क्लिक करेंगे.

एवं ऑनलाइन Registration कर सकते हैं।

Registration करने के बाद विद्यार्थियों को Crossword Competition में भाग लेने हेतु तैयार कराने के उद्देश्य से अभ्यास कराया जाएगा।

  Crossword Competition में शामिल होने वाले विद्यार्थी को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना जरूरी होगा.

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद क्षेत्र स्तरीय प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन अभ्यास में भाग ले सकेंगे.

Indian Crossword Leage Crossword Competition Registration link