Industrial Training Higher Secondary Level Language Result 202 | Bihar ITI Language Exam Result link 2022

Industrial Training Higher Secondary Level Language Result 2022 | Bihar ITI Language Exam Result link 2022

ओद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा (हिंदी एवं अंग्रेजी) परीक्षा 2022 रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया है।

Industrial Training Higher Secondary Level Language Result Date 2022

इवेंट्स तिथि
बोर्डबिहार विद्यालय परीक्षा समिति
कोर्सेओद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक भाषा (हिंदी एवं अंग्रेजी)
BSEB ITI Language Exam Date
Bihar ITI Language Exam Result13.10.2022
ऑफिसियल वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com/
Follow us on TelegramTELEGRAM LINK
आईटीआई 12 परीक्षा रिजल्ट

इसे भी पढ़ें-

BSSC 3rd Graduate Level Recruitment 2022 Notification

Eligibility for ITI Language Exam-

ओद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा परीक्षा के लिए निम्न अभ्यर्थी पात्र होंगे.

(i) विद्यार्थी बिहार राज्य के मान्यता प्राप्त I.T.I. में प्रथम वर्ष उत्तीर्ण करने के बाद द्वितीय वर्ष में पढ़ रहे हों.

(i) औद्योगिक प्रशिक्षण उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

Bihar ITI Language exam details

ITI language Level Exam (उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा (हिंदी एवं अंग्रेजी) परीक्षा दो विषयों की होती है.

 परीक्षा का आयोजन दो पाली में किया जाएगा-

प्रथम पाली में हिंदी विषय (100 अंक) एवं द्वितीय पाली में अंग्रेजी विषय (100 अंक) की परीक्षा होगी।

इन दोनों विषयों यानी  हिंदी एवं अंग्रेजी में 1-1 अंक के 50 ऑब्जेक्टिव प्रकार के  प्रश्न पूछे जाएंग.

यह परीक्षा OMR Sheet पर ली जाएगी .

एवं  दोनों विषयों (हिंदी एवं अंग्रेजी ) में 50-50 अंक के Subjective प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे.

सब्जेक्टिव प्रकार की परीक्षा उत्तरपुस्तिका पर ली जाएगी।

 प्रथम एवं द्वितीय पाली की परीक्षा अवधि 03 घंटे की होगी।

How to check Industrial Training Higher Secondary Level Language Result 2022?

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा ओद्योगिक प्रशिक्षण उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा (हिंदी एवं अंग्रेजी परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.

रिजल्ट चेक करने के लिए बिहार बोर्ड की वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com/ पर विजिट करें.

एवं रिजल्ट के लिंक पर करें और परीक्षार्थी अपना रोल कोड व रोल नंबर अंकित कर सर्च करें.

ITI Hindi/ Urdu language Result आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा जिसे आप प्रिंट आउट कर सकते हैं.

Industrial Training Higher Secondary Level Language Result DATE AND LINK
ITI Higher Secondary Level Language Result

ITI Higher Secondary Level language Passing Marks-

अभ्यर्थियों को पास होने के लिए दोनों विषयों में अलग-अलग 30-30 अंक प्राप्त करना जरुरी होगा.  

परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का स्तर इंटर के पाठ्यक्रम पर आधारित होगा।

FAQ-

Q- BSEB Bihar ITI Higher Secondary Language Result link & Date.

Ans- Bihar ITI Higher Secondary Language Result प्रकाशित किया जा चूका है जिसे आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

Click here