BSSC Sachivalaya Sahayak Online form 2022 | BSSC 3rd Graduate Level Vacancy Form Date 2022

BSSC Bihar 3rd Graduate Level Vacancy Form Date 2022 | BSSC Sachivalaya Sahayak Online form 2022

Bihar Sachivalaya Sahayak Online form 2022 (3rd Graduate Level Recruitment) Notification Released कर दिया गया है.

BSSC Sachivalaya Sahayak के लिए Online form भरने की तिथि 01.06.2022 तक बढ़ा दी गयी है, एवं परीक्षा शुल्क जमा करने की तिथि 30.05.2022 तक बढ़ाई गयी है.

Bihar 3rd Graduate Level के 2187 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

BSSC Sachivalaya Sahayak के लिए Online apply दिनांक 30.05.2022 से कर पाएंगे.

बिहार तृतीय स्नातक स्तरीय के लिए 01.06.2022 तक आवेदन किये जा सकते हैं.

हालाँकि अभी तक इंटर लेवल के लिए सात साल पूर्व लिए जारी भर्ती का फाइनल रिजल्ट अभी तक जारी नहीं किया गया है.

BPSC 3rd Graduate Level के 2247 पदों पर भर्ती के लिए जल्द आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

BPSC 3rd Graduate Level Exam सम्बंधित नोटिफिकेशन जारी हो चुका है.

उमीदवार परीक्षा संबंधित ताज़ा रिपोर्ट ऑफिसियल वेबसाईट पर प्राप्त कर सकते हैं।

साथ ही www.aajinformation.com पर विजिट करते रहें.

BSSC Sachivalaya Sahayak Online form 2022
पद पदों की संख्या
Vacancyतृतीय स्नातक स्तरीय
आयोग BPSC
सचिवालय सहायक 1360
मलेरिया निरीक्षक74
योजना सहायक 125
डाटा एंट्री ऑपरेटर Grade- C2
अंकेक्षक (सहयोग समिति )256
अंकेक्षक (अंकेक्षण निदेशालय)370
कुल पदों की संख्या 2187

BSSC Sachivalaya Sahayak Online form 2022

तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी हो चुका है. इस आर्टिकल के माध्यम से परीक्षा कार्यक्रम एवं भर्ती सम्बंधित अन्य विवरण जान सकेंगे.

इवेंट्स तिथि
BSSC 3rd Graduate Level Notification06.04.2022
Starting Date of application14.04.2022
Last Date for application01.06.2022
Last Date for Payment30.05.2022
BSSC 3rd Graduate Level PT EXAM Date26 & 27 नवंबर 2022
Admit CardAvailable soon
BSSC 3rd Graduate Level ResultAvailable soon
Follow us on TelegramTELEGRAM LINK
BPSC 3rd Graduate Level

BPSC 3rd Graduate Level Advertisement-

तृतीय स्नातक स्तरीय लगभग 2187 पदों पर फॉर्म भरने वाले कैंडिडेट से कहना चाहूंगा, कि अप्लाई करने से पहले विज्ञापन की सभी शर्तें एवं प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ लें, फिर आवेदन समर्पित करना सुनिश्चित करें.

BSSC Sachivalaya Sahayak Application fee

सामान्य /पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थी – ₹-540

अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति बिहार के स्थाई निवासी के लिए- ₹-135

 सभी कैटेगरी के विकलांग कैंडिडेट के लिए – ₹-135

 बिहार के महिला कैंडिडेट के लिए – ₹-135

बिहार के बाहर के कैंडिडेट किसी का वर्ग –   ₹-540

Application FEE PAYMENT क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग आदि के जरिए ऑनलाइन जमा कर पाएंगे.

 कैंडिडेट लोगिन करने के बाद एग्जामिनेशन फीस ऑनलाइन PAYMENT GATEWAY के माध्यम से जमा कर सकते हैं. संबंधित एग्जामिनेशन फीस जमा करते समय इसकी RECIEPT सुरक्षित रखें बाद में इसकी आवश्यकता पड़ सकती है.

Education qualification for BSSC Sachivalaya Sahayak –

  किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री.

अन्य योग्यता सम्बंधित जानकारी के लिए अधिसूचना देखें.

3rd Graduate Level Age limit-

आयु सीमा दिनांक 1 अगस्त 2021 के आधार पर निर्धारित की जाएगी:-

 न्यूनतम आयु 21 वर्ष,

 अधिकतम आयु अनारक्षित पुरुष के लिए 37 वर्ष

अनारक्षित महिला के लिए 40 वर्ष

 पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग (महिला/पुरुष) 40 वर्ष

 अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति (पुरुष /महिला) 42 वर्ष

BSSC 3rd Graduate Level Recruitment Selection Process-

तृतीय स्नातक लेवल के पदों पर चयन प्रक्रिया योग्य उम्मीदवार का चयन आयोग द्वारा लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

40 हजार के अधिक आवेदन पड़ने पर प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन किया जायेगा अन्यथा केवल लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा.

How to apply for BSSC Sachivalaya Sahayak 2022?

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट https://bssc.bihar.gov.in/ पर विजिट करें.

विज्ञापन के ऊपर क्लिक करें एवं सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करें.

फिर प्राप्त यूजर आईडी, पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करें.

एवं समस्त विवरण को भरकर सबमिट करें.

अंत में शुल्क का भुगतान करें.

BSSC 3rd Graduate Level ADMIT CARD

Bihar Graduate Level ADMIT CARD परीक्षा तिथि 1-2 सप्ताह पहले जरी किया जाता है.

इसके लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर NOTIFICATION जरी किया जायगा, ADMIT CARD DOWNLOAD करने के लिए BPSC की वेबसाइट पर विजिट करना होगा.

FAQS-

Q- BSSC Sachivalaya Sahayak Online form Date 2022

ANS- तृतीय स्नातक स्तरीय के लिए 14.04.2022 से आवेदन किये जा सकेंगे.

BSSC Sachivalaya Sahayak Exam Date 2022

इवेंट्स तिथि
BSSC 3rd INTER LEVEL exam Date
BSSC INTER LEVEL Admit Cardvisit on official website
official website bssc.bihar.gov.in
BSSC INTER LEVEL 2014 MAINS EXAM

Leave a Comment