Jharkhand Para Teacher Aklan Priksha Online form 2022

Jharkhand Para Teacher Aklan Priksha Online form 2022 | Jharkhand TGT Assistant Teacher ASSESSMENT EXAM 2022

Jharkhand Para Teacher Aklan Priksha 2022 Notification

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग प्राथमिक शिक्षा निदेशालय झारखंड सरकार ने पारा शिक्षक आकलन परीक्षा के लिए ऑनलाइन फॉर्म जारी किया है.

वैसे प्रशिक्षित सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) जो शिक्षक पात्रता परीक्षा (JTET) उत्तीर्ण नहीं है के मानदेय में वृद्धि करने के लिए आकलन परीक्षा का आयोजन किया जाना है इसके लिए झारखंड अधिविद्य परिषद को अधिकृत किया गया है .

Jharkhand Para Teacher Aaklan Priksha के लिए Online apply दिनांक 22 सितंबर 2022 से 7 अक्टूबर 2022 तक कर सकेंगे.

झारखंड पारा शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन परिषद के वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन कर सकेंगे.

पारा शिक्षक आकलन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन निर्गत चालान के माध्यम से किसी किसी भी इंडियन बैंक की शाखा पर 10 अक्टूबर 2022 तक जमा किया जा सकता है.

Jharkhand Para Teacher Aklan Priksha Application form Date

झारखंड सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक) आकलन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 अक्टूबर 2022 तक का सकेंगे.

Jharkhand Para Teacher Assessment Exam form date 2022

EventsDate
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 22.09.2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि07.10.2022
इंडियन बैंक की शाखा में चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि10.10.2022
Para Teacher Assessment Exam date 2022
आकलन परीक्षा नियमावलीClick here
Notification pdf Notification

Jharkhand Para Teacher Aklan Priksha

Jharkhand Para Teacher Aaklan Priksha application fee-

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग अभ्यर्थी के लिए ₹500 निर्धारित है.

अन्य सभी अभ्यर्थी को ₹750 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.

How to apply for Jharkhand Para Teacher Assessment Exam form 2022?

आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://paratcr2022.jac-exam-portal.com/ पर विजिट करें होम पेज पर Notice bar में मौजूद लिंक Para Teacher Aklan Exam form 2022 पर क्लिक करें.

“Apply for JAC Para Teacher Aaklan 2022 ” पर क्लिक करेंगे.

आपके सामने एक फॉर्म फिल जाएगा इसमें मांगी गई जानकारी को भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करेंगे.

एवं यूजर आईडी पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करेंगे और बाकी विवरण को भरने के बाद फॉर्म को फाइनल सबमिट करेंगे.

Payment-

परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए ऑनलाइन चालान को जनरेट करेंगे एवं इंडियन बैंक की किसी भी शाखा में 10 अक्टूबर 2022 तक जमा किया जा सकता है.

Jharkhand Para Teacher Assessment Exam Details

सहायक अध्यापक पारा शिक्षक के मानदेय में बढ़ोतरी के लिए आकलन परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.

JTET पास स्नातक प्रशिक्षित एवं इंटर प्रशिक्षित सहायक अध्यापक पारा शिक्षकों को आकलन परीक्षा नहीं देनी होगी.

इनके मानदेय में 1 जनवरी 2022 के प्रभाव से 50% की वृद्धि की जाएगी.

बाकी प्रशिक्षित पारा शिक्षक जो झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा पास नहीं है उनके मानदेय में 1 जनवरी 2022 के प्रभाव से 40% की वृद्धि की जाएगी एवं वे आकलन परीक्षा पास हो जाएंगे तो परीक्षा उत्तीर्ण होने की तिथि से मानदेय में अतिरिक्त 10% की वृद्धि की जाएगी.

प्रशिक्षित स्नातक पारा शिक्षक तथा इंटर पारा शिक्षक को आकलन परीक्षा उत्तीर्णता के लिए चार अवसर दिए जाएंगे.

Jharkhand Para Teacher Aklan Priksha Passing Marks-

सामान्य कोटि पुरुष एवं महिला के लिए 40% अंक प्राप्त करना जरूरी है.

आरक्षित कोटि पुरुष एवं महिला के लिए 35% अंक प्राप्त करना जरूरी है.

How to Download Jharkhand Para Teacher Aklan Priksha Admit Card?

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.

होम पेज पर मौजूद लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे.

Jharkhand TGT Assistant Teacher Aaklan Priksha Niyamavali pdf

पारा शिक्षक आकलन परीक्षा संबंधित Pdf Download करने के लिए क्लिक करें ।

Jharkhand Para Teacher Aaklan Priksha Syllabus & Subject

Jharkhand Para Teacher Aaklan Priksha Syllabus 2022

Jharkhand Para Teache Aaklan Priksha Level 2 Syllabus