Kendriya Vidyalaya Admission 2023 for Class 1 | KVS Admission form 2023-24 Date

Kendriya Vidyalaya Admission 2023-24 for Class 1 | KVS Admission form 2023-24 Date | Kendriya Vidyalaya Admission 2023 for Class 1 | KVS Admission list 1st Class 2023 | KVS Admission 2023 | KVS Admission 2023 Class 1-11

KVS Admission form 2023-24 Date

KVS Class 1 Admission 2023-24 Application Form Date 

KVS Class 1 Admission के लिए 27.03.2023 से Registration शुरू होगा.

इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन अप्लाई 17.04.2023 सायं 7:00 बजे तक कर सकेंगे.

Kendriya Vidyalaya Sangthan ने  प्रथम कक्षा में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दिया है.

केंद्रीय विद्यालयों में अपने बच्चों के Admission का इंतजार कर रहे अभिभावकों के लिए अच्छी खबर है।

KVS 1st Class में Admission की प्रक्रिया  प्रारंभ कर दी गई है। Kendriya Vidyalaya ने Admission Schedule 2023 जारी कर दिया है।

पहली कक्षा में दाखिले के लिए 17 अप्रैल 2023 तक ऑनलाइन आवेदन की तिथि निर्धारित की गई है.

Kendriya Vidyalaya Admission Age limit-

कक्षा 1 में प्रवेश के लिए जानू जानू 31 मार्च 2023 को बच्चे की आयु 6 वर्ष से 8 वर्ष के बीच में होनी चाहिए.

Kendriya Vidyalaya Admission 2023 for Class 1

Kendriya Vidyalaya द्वारा जारी Admission Schedule 2023 के अनुसार 27.03.2023 से apply कर सकते हैं.

KVS Admission 2023 Class 1 Schedule-
संस्थान का नामKendriya Vidyalaya
सेशनAdmission 2023-24
KVS Class 1 Admission 2023-24 Application Form Date 27.03.2023 to 17.04.2023
Application form Last Date 202217.04.2023
KVS Class 2 & above Admission 2023 Application Form Date 
KVS Admission 2022 Class 1 first list
2nd list
तृतीय लिस्ट

Service Category Provisional list
(आरक्षित सीट को सुरक्षित रखते हुए)
2nd Notification for Offline Registration SC/ST/OBCNotification on- –

Registration form- –

Display of list & Admission- –
ऑफिसियल वेबसाईटhttps://kvsangathan.nic.in/
Online Portalhttps://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/
Follow Us on TelegramTelegram link
KVS Admission 2023 Class 1

KVS Class 2 other Class Admission list 2023 Date

कक्षा 2nd एवं आगे की कक्षाओं के लिए Registration (offline Mode)
कक्षा 2nd एवं आगे की कक्षाओं के लिए सूची जारी करना
कक्षा 2nd एवं आगे की कक्षाओं के लिए प्रवेश
Class XI को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं के लिए Admission की अंतिम तिथि
  
How to get Admission in KVS

KVS Class 11 Admission 2023 Date

For KV Student: Registration for Class 1110th Result जारी होने के 10 दिन बाद  
For KV Student: Display admission list for Class 1110th Result जारी होने के 20 दिन बाद  
For  Non KV Student: Registration, Display of Admission list for Class 11After admission of KV Student in Class XI
Last Date of admission in Class xiCBSE द्वारा 10th Result जारी होने के 30 दिन बाद 
How to get Admission in KVS

KVS Class 1 Admission के लिए जरूरी दस्तावेज़-

• बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी

बच्चे का पासपोर्ट साइज फोटो

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए EWS प्रमाण पत्र की प्रति

  Kendriya Vidyalaya में Admission की प्रक्रिया फ़रवरी से शुरू हो रही है.

Kendriya Vidyalaya Admission Schedule 2023 को आधिकारिक वेबसाईट के माध्यम से भी देख सकते हैं।

साथ ही इस आर्टिकल में दिए लिंक के माध्यम से सूची देख सकते हैं।

How to get Admission in KVS Class 1-11?

नामांकन के लिए अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा.

जिसकी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है.

केविस शैक्षणिक सत्र 2023 के लिए कक्षा 1 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण आवेदन की प्रक्रिया 27 फरवरी से शुरू होगी.

इच्छुक अभिभावक अपने बच्चे के नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

एक बच्चे के लिए एक ही विद्यालय में कई आवेदन जमा न करें, अगर एक से अधिक आवेदन एक ही विद्यालय में जमा करते हैं तो सबसे अंतिम आवेदन स्वीकार किया जाएगा.

डबल शिफ्ट केंद्रीय विद्यालय में प्रत्येक शिफ्ट के प्रवेश के उद्देश्य के लिए अलग विद्यालय के रूप में माना जाएगा.

Required Documents for KVS Admission 2023-

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

भारतीय सिम कार्ड वाला एक वैध मोबाइल नंबर एवं एक ईमेल आईडी

बच्चे का एक डिजिटल फोटो अधिकतम 256kb जेपीजी फॉर्मेट में हो.

बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र का स्केन अधिकतम 256kb में जेपीईजी /पीडीएफ फॉर्मेट में.
Ews /बीपीएल प्रमाण पत्र आर्थिक से कमजोर वर्ग /बीपीएल धारी के लिए

माता पिता के स्थानांतरण का विवरण जिनकी सेवा श्रेणी (यदि लागू हो) आवेदन पत्र में उपयोग किया जाना है.

How to apply for KVS Admission form 2023?
आवेदन प्रक्रिया-

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अधिकारी वेबसाइट पर विजिट करें ऑनलाइन पोर्टल पर सबसे पहले पंजीकरण करना होगा.

दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद जरूरी विकल्पों को भर कर के सबमिट करने पर आपको Login ID प्राप्त होगा.

आवेदन पत्र

पंजीकरण के बाद प्राप्त Login ID के माध्यम से लॉगिन करें.
आवेदन करते समय तीन अलग-अलग विद्यालयों के चयन बिना प्राथमिकता दिए कर सकते हैं.

आवेदन फॉर्म में दिए गए सभी विकल्पों को भरने के बाद एप्लीकेशन सबमिट करें, आवेदन को सबमिट करते ही “एप्लीकेशन सबमिशन कोड” प्राप्त होगा.

एप्लीकेशन सबमिशन कोड और जमा किए गए सभी दस्तावेज की सूची को ध्यान पूर्वक लिख लें.

आवेदन पत्र को फाइनल सबमिट करने के बाद उसमें संशोधन का अवसर नहीं मिलता है इसलिए आवेदन को सबमिट करने से पहले सभी विकल्पों को ध्यान पूर्वक पढ़ ले अगर कोई त्रुटि हो तो उसे सुधार लें.

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण हैं-

रजिस्ट्रेशन करना (Sign Up)

साइन इन

आवेदन पत्र भरना , दस्तावेज को अपलोड करना।।

समीक्षा करना घोषणा की जांच करना और फॉर्म को जमा कर देना

How to check KVS Application Status?

आवेदन की स्थिति जानने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने के बाद ऊपर मौजूद check application status पर क्लिक करें.

लॉगइन आईडी, बच्चे की जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और स्क्रीन पर मौजूद कैप्चा कोड को अंकित करने के बाद लॉगिन करें.

आपको आवेदन की स्थिति दिखाई देगी.

KVS Admission form Print out (आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट)

आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.

फॉर्म का प्रिंट आउट निकालने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद ऊपर मौजूद print application पर क्लिक करें एवं लॉगइन कोड, बच्चे की जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, कैप्चा कोड को अंकित करके लॉगिन करें.

इसे भी देखें-

MANUU ADMISSION FORM 2023

1 thought on “Kendriya Vidyalaya Admission 2023 for Class 1 | KVS Admission form 2023-24 Date”

Comments are closed.