Magadh University Guest Faculty form 2023

Magadh University Guest Faculty form 2023 | Magadh University Guest Faculty Recruitment application last Date

Magadh University Guest Teacher Recruitment application Date 2023

Magadh University में अतिथि शिक्षकों की भर्ती के लिए online apply की प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी है.

विज्ञापन संख्या PTT-01/2023 के तहत मगध विश्वविद्यालय में गेस्ट फैकेल्टी भर्ती के लिए आवेदन 25.11.2023 तक करने का अवसर दिया गया है.

Online application की तिथि 25 November 2023 तक निर्धारित है.

आवेदन के बाद application form की हार्ड कॉपी को 30.11. 2023 तक मगध विश्वविद्यालय Registrar के ऑफिस में स्पीड पोस्ट कोरियर के माध्यम से पहुंचना चाहिए.

मगध विश्वविद्यालय में शिक्षको की कमी को देखते हुए एक बार फिर रिक्त पदों पर Guest Teacher की भर्ती होने जा रही है.

जो अभ्यर्थी अतिथि शिक्षक के लिए जरूरी योग्यता को पूरा करते हैं एवं पूर्व में आवेदन नहीं किया है वे आवेदन कर सकेंगे.

मगध विश्वविद्यालय ने Guest faculty के पदों को भरने के लिए Notification भी जारी कर दिया है.

Magadh University के विभिन्न विषयों के Guest faculty के पदों पर भर्ती के Online application की तिथि 25.11. 2023 तक कर सकते हैं.

मगध विश्वविद्यालय के विभिन्न पदों पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

Magadh University में अतिथि शिक्षक बनने के इच्छुक अभ्यर्थी इसके लिए Online apply  कर सकेंगे।

विभिन्न विषयों के शिक्षकों के रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गई है ।

विभिन्न विषयों के भारी संख्या में शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति अतिथि शिक्षकों की जानी है।

 इसके बाद भी रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई है उम्मीद की जा रही है कि इन पदों पर जल्द शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

Guest Teacher/ Part time Teacher की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है अभ्यर्थी को आवेदन करने के लिए 25.11. 2023 तक का समय दिया गया है.

इच्छुक उमीदवार अंतिम तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.  

अधिक जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना का इन्तेजार करें या ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें.  

Magadh University Guest faculty Recruitment 2023 Application

Magadh University Guest Teacher भर्ती की जरूरत क्यूँ?

विश्वविद्यालय में विभिन्न विषयों के रिक्त पदों पर नियमित व्याख्याता की भर्ती ना होने के कारण, साथ ही कई पद खाली होने के कारण शिक्षको की कमी हो गई है.

विद्यार्थियों के पठन-पाठन में बाधाएं उत्पन्न न हो इसी को देखते हुए फिलहाल अतिथि शिक्षकों की बहाली का निर्णय लिया गया है  इन पदों पर अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जाएगी.

Magadh University Guest Teacher Vacancy Details

विभिन्न विषयों में Guest faculty की नियुक्ति की जाएगी.

Commerce, AI & AS, philosophy, Persian, Pali, psychology, mathematics, chemistry, history, Urdu, Political Science, Physics, Sanskrit, English, sociology ,lSW, botany, sociology, economics, Hindi, geography के पदों पर भर्ती की जानी है।

Magadh University Guest Faculty Advertisement

क्लिक करें –

Magadh University Guest Faculty total Vacancy

विभिन्न विषयों के 504 पदों पर भर्ती की जाएगी.

 How to apply for Magadh University Guest Teacher Vacancy?

अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन 25 नवंबर 2023 तक कर सकेंगे.

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद application form की हार्ड कॉपी को 30 नवंबर 2023 तक Registrar के स्पीड पोस्ट के माध्यम से पहुंचना जरूरी है.

होम पेज मौजूद लिंक “Apply online for Guest Teacher” के लिंक पर क्लिक करें।

Proceed to form पर क्लिक करेंगे.

स्टेप-1 मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड अंकित कर सबमिट करेंगे.

स्टेप-2 login

फिर Mobile No. एवं Password के माध्यम से लॉगिन कर लें ।

स्टेप-3 Fill Application form-

उमीदवार अपना बेसिक इनफार्मेशन, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव आदि जानकारी अंकित करें।

स्टेप-4 Payment

आवेदन को भरने के बाद प्रीव्यू कर लें एवं आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें।

स्टेप-5 Print out

आवेदन पत्र का प्रिन्ट आउट कर लें। एवं आवेदन पत्र और सभी जरूरी दस्तावेज/ प्रमाण पत्रों की स्व-अभिप्रमाणित प्रति के साथ विश्वविद्यालय स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजें।

Director, DDE, Magadh University, Bodh Gaya-824234

Magadh University Guest Faculty Application fee-
CategoryCategory
Unreserved/Rs.1000/
OBC/BCRs.750/
SC/ST/Rs.350/
Magadh University Guest Faculty Selection process-

इंटरव्यू एवं शैक्षणिक प्रमाण पत्र के प्राप्तांक के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-

         Bihar Graduate Passed Scholarship

Qualification for Magadh University Guest Faculty Vacancy-

i-उमीदवार के पास न्यूनतम 55% प्राप्तांक के साथ स्नातकोत्तर या इसके समकक्ष होना चाहिए,

BC-I Non Creamy layer & BC-II Non Creamy layer कोटी के अभ्यर्थियों को स्नातकोत्तर प्राप्तांक में 5% की अधिक छूट दी गई है अर्थात स्नातकोत्तर में 50% प्राप्तांक होना चाहिए.

अन्य आरक्षित कोटि के उमीदवारों की 5% की छूट दी जाएगी।

Ph.D होल्डर उमीदवार को 5% की छूट मिल सकती है।

ii- साथ ही उमीदवार को UGC/CSIR द्वारा आयोजित National Eligibility Test (NET) / SLET/SET पास/ Ph.D धारक हो.

अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें-

Magadh University Guest Faculty Salary

चयनित अभ्यर्थी को ₹1500 पर क्लास, अधिकतम ₹50000/ प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा.