Medhasoft dbt Bihar New student Entry Date 2022-23
सभी विद्यालयों द्वारा Medha soft Portal पर वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए छात्र-छात्राओं की Data Entry के लिए 05.12.2022 तक तिथि विस्तारित की गई है.
एंट्री पूर्ण करने के बाद दिनांक 75% उपस्थिति के अनुसार yes/No के रूप में चिन्हित किया जाएगा.
Medhasoft dbt kya hai?
Medhasoft ऐसा वेब पोर्टल बनाया गया है जिसके माध्यम से बिहार के प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालय में नामांकित सभी छात्र /छात्राओं का डिटेल ऑनलाइन अपलोड किया जाता है.
Medhasoft Portal पर विद्यार्थियों का सभी विवरण जैसे:- नामांकन की तिथि, नामांकन संख्या, जन्मतिथि, किस कक्षा में नामांकन किया गया, वित्तीय वर्ष, माता -पिता का नाम, पता, आधार संख्या, विद्यार्थी का खाता संख्या आदि विवरण अंकित किया जाता है.
इस पोर्टल के माध्यम से छात्रवृत्ति, पोशाक राशि हेतु 75% उपस्थिति के अनुसार विद्यार्थियों को चिन्हित किया जाता है.
चिन्हित किए गए छात्र- छात्राओं को बिहार सरकार द्वारा पोशाक एवं छात्रवृत्ति राशि प्रदान की जाती है.
नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद विभाग द्वारा मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर विद्यार्थियों का डिटेल एंट्री के लिए तिथि निर्धारित की जाती है.
साथ ही 75% उपस्थिति के अनुसार विद्यार्थियों का चयन करने के लिए भी तिथि निर्धारित की जाती है, निर्धारित तिथि को सभी विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों का 75 प्रतिशत उपस्थिति के अनुसार चिन्हित किया जाता है.
एवं 75% उपस्थिति दर्ज करने वाले छात्र-छात्राओं को सरकार द्वारा पोशाक, छात्रवृत्ति की राशि दी जाती है.
वित्तीय वर्ष 2022 के लिए Medhasoft dbt Bihar Portal पर विद्यार्थियों का 75% उपस्थिति दर्ज करने वाले विद्यार्थियों को चिन्हित करने के लिए तिथि निर्धारित की गई है,
75% उपस्थिति दर्ज करने वाले छात्र-छात्राओं को चिन्हित किया जाना है.
इसे भी पढ़ें-
Medhasoft dbt Bihar New student Entry Date 2022
वित्तीय वर्ष 2022 के लिए Medhasoft dbt Bihar Portal पर विद्यार्थियों का 75% उपस्थिति दर्ज करने वाले विद्यार्थियों को चिन्हित करने के लिए तिथि निर्धारित की गई है.
वित्तीय वर्ष 2022-23 में नामांकित छात्र-छात्राओं की इंट्री विद्यालय प्रधान द्वारा दिनांक 05.12.2022 तक की जाएगी.
एवं 75% उपस्थिति दर्ज करने वाले छात्र-छात्राओं को yes/No के रूप में चिन्हित किया जाना है.
एवं Medhasoft Portal से ही प्रिंट आउट लेने के बाद प्रिंटआउट की एक प्रति विद्यालय में संधारित किया जाएगा एवं दूसरी प्रति प्राथमिक, मध्य विद्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय (BRC) में जमा करेंगे.
माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, माध्यमिक शिक्षा (DPO) को उपलब्ध कराएंगे.
प्रति प्राप्ति एवं ऑनलाइन एंट्री का मिलान करने के बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अपने प्रखंडअंतर्गत सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों की सूची को सत्यापित कर 10 अक्टूबर 2022 तक अग्रसारित करेंगे.
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लाभुकों की सूची सत्यापित करते हुए ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना एवं लेखा को अग्रसारित करेंगे.
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना एवं लेखा द्वारा अंतिम रूप से सूची को डिजिटल हस्ताक्षर के माध्यम से 15 अक्टूबर तक अनुमोदित किया जाएगा,
इसके उपरांत ही जिले के विद्यालयों की सूची को डीपीटी अंतरण के लिए वैध माना जाएगा.
जिसके बाद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा अनुमोदन के आलोक में राज्य मुख्यालय स्तर पर निकासी एवं व्ययन अधिकारी द्वारा डिजिटल हस्ताक्षर का उपयोग कर मुख्यालय स्तर पर संधारित खाते में संचित राशि को सीधे विद्यार्थियों के खाते में हस्तांतरित किया जाएगा.
Medhasoft dbt Bihar New student Entry Date 2022
विवरण | तिथि |
विद्यालय प्रधान द्वारा विद्यालय में नामांकित विद्यार्थियों की एंट्री | 05.12.2022 तक |
75% उपस्थिति के अनुसार Yes/No के रूप में चिन्हित करने की अंतिम तिथि | – |
BEO/DEO द्वारा सूची का सत्यापन एवं अग्रसारण की तिथि | – |
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना एवं लेखा द्वारा सूची अनुमोदन की तिथि | – |
अधिकारिक वेबसाइट | https://medhasoft.bih.nic.in/ |
Medhasoft Portal पर New student Entry कैसे करेंगे?
नए नामांकित छात्र-छात्राओं का मेला सपोर्टर पर एंट्री करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करेंगे.
एवं School login पर क्लिक करेंगे.
विद्यालय डाइस कोड, मोबाइल नंबर एवं प्राप्ति OTP और कैप्चा को अंकित कर लॉगइन करेंगे.
अब स्क्रीन पर विभिन्न ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से विद्यार्थियों की एंट्री के लिए न्यू एंट्री पर क्लिक करेंगे.
और विद्यार्थी पूर्व से नामांकित है तो ID No, कक्षा एवं आधार नंबर, खाता संख्या विद्यार्थी का नाम आदि विवरण को अंकित कर सबमिट करेंगे.
आदि विवरण को देखने के लिए Student Details Entry of Class 1 to 12 पर क्लिक करें.
FAQ-
Q- Medhasoft dbt Bihar पर New Student Entry कैसे करें?
Ans- Medhasoft.bih.nic.in पर लॉगिन करके डीटेल्स एंट्री किया जा सकता है.
Q- Bihar Medhasoft Entry last Date.
Ans- वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए छात्र-छात्राओं की एंट्री मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर 5 दिसंबर 2022 तक की जा सकती है.