MMHAPU Guest faculty Recruitment 2021 Form | Guest Teacher Jobs in Patna

MMHAPU Guest faculty Recruitment 2021 Form | Guest Teacher Jobs in Patna | Maulana Mazharul Haque Arabic & Persian University Guest Teacher Bharti 2021

Maulana Mazharul Haque Arabic & Persian University ने शिक्षको की कमी को देखते हुए रिक्पत पदों को गेस्ट फैकल्टी से भरने का निर्णय लिया गया है .

MMHAPU यूनिवर्सिटी ने Guest faculty के पदों को भरने के लिए Notification भी जारी कर दिया है.

MMHAPU Guest faculty के 27 पदों पर भर्ती के application 18 अक्तूबर 2021 तक यूनिवर्किसिटी कार्यायालय में जमा किया जा सकता हैं.

Maulana Mazharul Haque Arabic & Persian University के विभिन्न पदों पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

MMHAPU में अतिथि शिक्षक बनने के इच्छुक अभ्यर्थी ऑफलाइन आवेदन कर सकेंगे।

मौलाना मजहरुल हक यूनिवर्सिटी पटना के P.G. डिपार्टमेंट ऑफ़ मैनेजमेंट, अरबिक, फारसी, उर्दू, अंग्रेजी, एजुकेशन, इस्लामिक स्टडीज एवं जर्नलिज्म डिपार्टमेंट में गेस्ट फैकल्टी की भर्ती की जाएगी.

मौलाना मजहरुल हक यूनिवर्सिटी में वर्ष 2020-21 में कई शिक्षको के सेवानिवृत होने से कई पद रिक्त हो गए हैं जिन्हें फ़िलहाल गेस्ट फैकल्टी से भरे जायेंगे.

विभिन्न विषयों के शिक्षकों के रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गई है ।

27 शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति अतिथि शिक्षकों से की जानी है।

उम्मीद की जा रही है कि अक्टूबर का सेशन शुरू होने से पहले अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है अभ्यर्थी को आवेदन करने के लिए 10 अक्तूबर 2021 05:00 pm तक का समय दिया गया है.

अंतिम तिथि तक यूनिवर्आसिटी रजिस्ट्रार के कार्यालय में आवेदन 500/ रूपये के डिमांड ड्राफ्ट के साथ जमा किया जा सकता है.

अधिक जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना को जरुर देखें-

Maulana Mazharul Haque University Guest faculty Recruitment 2021 Application Form-

Starting Date of application04.10.2021
Last Date of Application18.10.2021
OFFICIAL WEBSITEhttps://mmhapu.ac.in/
Notification
MMHAPU Guest Faculty application’
form
click here

MMHAPU Guest Teacher भर्ती की जरूरत क्यूँ ?

विश्वविद्यालय में विभिन्न विषयों के रिक्त पदों पर नियमित व्याख्याता की भर्ती ना होने के कारण, साथ ही सेशन 2020-21 में कई पद खाली होने के कारण शिक्षको की कमी हो गई है.

विद्यार्थियों के पठन-पाठन में बाधाएं उत्पन्न न हो इसी को देखते हुए फिलहाल अतिथि शिक्षकों की बहाली का निर्णय लिया गया है।  इन पदों पर अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जाएगी.

MMHAPU Guest Faculty Vacancy 2021 Details

विभिन्न विषयों में Guest faculty की नियुक्ति की जाएगी.

 इन विषयों में Guest Teacher की भर्ती की जाएगी- P.G. डिपार्टमेंट ऑफ़ मैनेजमेंट, अरबिक, फारसी, उर्दू, अंग्रेजी, एजुकेशन, इस्लामिक स्टडीज एवं जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन

Maulana Mazharul Haque University Guest Faculty Advertisement

S.N.Name of SubjectTotal Vacancy of Guest/ Part Time Teachers
1Arabic04
2 Persian04
3 Urdu02
4Islamic Studies 04
5Education 04
6Management 04
7Journalism & Mass Communication 04
8English 01
Total- 27
Guest Teacher

 How to apply for MMHAPU Guest Faculty Vacancy?

आवेदन करने के इच्छुक उमीदवार ऑफिसियल वेबसाईट https://mmhapu.ac.in/ पर विज़िट करें।

18.10.2021 05:00 अपराह्न तक आवेदन किया जा सकता है।

आवेदन यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार कार्यालय में जमा करें या रजिस्ट्री डाक/ कूरियर के माध्यम से ” Registrar Maulana Mazharul Haque Arabic & Persian University, Patna, Mithapur Farm Area, Mithapur, Patna- Pin 800001″ पर जमा करें.

आवेदन के साथ 500/ Demand Draft “The Registrar, MMHA&PU, Patna” के नाम बनवाएं.

एवं सभी जरुरी दस्तावेज़ और प्रमाण पत्रों की स्व-अभिप्रमाणित प्रति संलग्न करें.

साथ में 16×10 cm Envelope पर 40/ रूपये डाक टिकट/स्टाम्प के साथ संलग्न करें.

होम पेज मौजूद लिंक “ Guest/Part Time Teacher 2021” के लिंक पर क्लिक कर ” application form एवं अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं.

MMHAPU Guest Faculty application Form Download

आवेदन पात्र डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें. एवं विज्ञापन को डाउनलोड करें.

या इस आर्टिकल में दिए गए लिंक के माध्यम से प्राप्त करें.

Maulana Mazharul Haque University Guest Faculty Application fee-
CategoryFee
Unreserved/ EBC/BCRs 500/
SC/ST/PH of BiharRs. 500/
Guest Teacher

MMHAPU Guest Teacher Selection process-

अभ्यर्थी का चयन शैक्षणिक योग्यता एवं इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

Also Read-

Bihar Graduate Passed Scholarship

Patna University Guest Faculty Vacancy

Qualification for MMHAPU Guest Teacher Vacancy

i-उमीदवार के पास न्यूनतम 55% प्राप्तांक के साथ स्नातकोत्तर या इसके समकक्ष होना चाहिए,

राज्य के SC/ST उमीदवारों की 5% की छूट दी जाएगी।

ii- साथ ही उमीदवार को UGC/CSIR द्वारा आयोजित National Eligibility Test (NET) / SLET/SET पास होना जरूरी होगा।

अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें-

Age limit for MMHAPU Guest Teacher Vacancy

Maulana Mazharul Haque University के अतिथि शिक्षकों के पद के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 30 नवम्बर 2018 को 23 वर्ष एवं अधिकतम आयु 55 वर्ष होनी चाहिए.

MMHAPU Guest faculty Salary 2021

अतिथि शिक्षकों को 1500/ रूपये प्रति कक्षा अधिकतम 50000/ रूपये प्रति माह दिए जा सकेंगे.

Leave a Comment