Bihar Graduate Girl Scholarship apply online 2022 | बिहार स्नातक पास बालिका प्रोत्साहन योजना फॉर्म 2022

Bihar Graduate Girl Scholarship apply online 2022 | Bihar Student Scholarship 2022 | Mukhyamantri BA Pass Balika protsahan Yojana Online Form

Bihar Graduate Girl Scholarship 2022 Date

Bihar snatak pass Girls Protsahan के लिए online apply की तिथि 31 मार्च 2023 तक बढ़ा दी गई है.

स्नातक पास बालिकाएं ऑनलाइन अप्लाई 31 March 2023 तक कर सकती हैं.

राज्य के अंदर अवस्थित मान्यता प्राप्त डिग्री महाविद्यालय से दिनांक 31.03.2021 के बाद स्नातक स्नातक /समकक्ष डिग्री पास छात्राएं आवेदन कर सकती हैं.

स्नातक सत्र 2017-20, एवं सत्र 2018-21 में उत्तीर्ण छात्राएं आवेदन कर सकेंगे.

स्नातक पास छात्राओं के लिए नया पोर्टल लांच किया गया है.

स्नातक पास अविवाहित लड़कियों के लिए अच्छी खबर है कि जल्द मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना की राशि लाभार्थियों के खाते में पहुँच जाएगी।

छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के लिए पोर्टल से ही वेरिफिकेशन किया जाएगा.

स्नातक पास छात्राओं के स्कॉलरशिप के लिए एक नया पोर्टल तैयार किया गया है.

Mukhyamantri Graduate Girl Scholarship list: मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना की विश्वविद्यालय/कॉलेज वार लिस्ट ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड की जा रही है विद्यार्थी लिस्ट में अपना नाम चेक कर आवेदन कर सकेंगे.

1 अप्रैल 2021 से अक्टूबर 2022 के बीच स्नातक पास छात्राओं को आवेदन करना होगा, 50-50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि के लिए नए पोर्टल पर आवेदन लिय जा रहे हैं.

राज्य के अंदर अवस्थित अंगीभूत/ मान्यता प्राप्त संस्थान से दिनांक 25 अप्रैल 2018 के बाद स्नातक या समकक्ष (आलिम/ शास्त्री सहित) डिग्री पर आप सभी को कोटि की बालिकाएं ekalyan.bih.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं.

बिहार के स्नातक पास अविवाहित लड़कियों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

जबकि इन्टर पास अविवाहित लड़कियों को 25-25 हजार रुपये दिए जाएंगे।

अब Bihar Graduate डिग्री पास Girl को मिलेगी 50 हजार रुपये की Scholarship: इस योजना के क्रियान्वयन के लिए शिक्षा विभाग द्वारा प्रस्ताव तैयार किया गया है।

 पहले snatak Pass Girl को 25 हजार Scholarship की राशि दी जाती थी, मगर अब इस इस प्रोत्साहन राशि को 25000/ रुपये से बढ़ाकर 50000/ रुपये कर दी गई है।

वहीं इन्टर पास बालिकाओं को अब 25000/ रुपये की स्कालर्शिप मिलेगी।

Bihar Graduate Girl Scholarship Protsahan form Notification pdf
Bihar Graduate Girl Scholarship apply online 2022 | बिहार स्नातक पास बालिका प्रोत्साहन योजना फॉर्म 2022
Bihar Graduate Girl Scholarship apply online 2022

अब विभाग द्वारा नए प्रावधान के अनुसार स्कालर्शिप दी जाएगी जिसे Mukhyamantri

Snatak Protsahan Yojana के तहत लाभार्थियों के खाता में ट्रांसफर की जाएगी।

Graduation Pass Girl Scholarship: Mukhyamantri Balika protsahan Yojana के अन्तर्गतग एक राज्य स्तरीय योजना है। जिसे बिहार कल्याण विभाग द्वारा स्नातक पास बालिकाओं के प्रोत्साहन के रूप में प्रदान की जाती है।

Bihar Graduate Girl Scholarship केवल स्नातक पास बालिकाओं को दी जाती है। जिसे Mukhyamantri Kanya Uthan yojana भी कहा जाता है।

Bihar Graduate Girl Scholarship यूनिवर्सिटी द्वारा सूची के आधार पर दी जाती है जिसे कल्याण विभाग की ऑफिसियल वेबसाईट पर चेक कर सकते हैं।

Bihar Graduate Girl Scholarship के तहत ₹25000/ राशि प्रोत्साहन के रूप में प्रदान की जाती थी, जिसे 2020-21 में बढ़ाकर 50000/ रुपये कर दी गई है।

Bihar Graduate Girl Scholarship form date 2022
Mukhymantri Kanya Uthan yojana scholarship 2022

Graduation Pass Girl Scholarship राशि किसे दी जाती है?

यह स्कालर्शिप राज्य सरकार से मान्यता एवं संबद्धता प्राप्त महाविद्यालयों से स्नातक पास छात्राओं को प्रोत्साहन के रूप में दी जाती है।

वर्ष 2019-20 में इस योजना के तहत शिक्षा विभाग ने 200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था, इस वित्तीय वर्ष में इसे बढ़ाकर तीन सो करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

Mukhymantri Graduation Balika protsahan Yojana में राशि की बढ़ोतरी से इसका लाभ लगभग डेढ़ लाख Graduate बालिकाओं को होगा।

पिछले वर्ष करीब 1.4 लाख आवेदन किए गए थे जिनमें से 84 हजार तीन सो 44 बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि प्राप्त हो चुकी है।

बाकी उमीदवार के आवेदन कुछ खामी होने के कारण विश्वविद्यालयों को वापस भेज दिया गया है। जिसे आवेदन में सुधार कर प्राप्त किया जा सकता है।

Bihar Graduate Girl Scholarship के लिए Apply कैसे करें?

Bihar Graduate Girl Scholarship का लाभ लेने के लिए Online Apply विभाग बिहार की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से लिए जा रहे थे.

 ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाइ कर सकते हैं, आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी अपना नाम दिए गए लिंक के माध्यम से अवश्य चेक कर लें।

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज बैंक का नाम, आईएफएससी कोड, खाता संख्या, आधार आदि की जरूरत पड़ेगी।

Bihar Graduate Girl Scholarship (मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना) के लिए कॉलेज/यूनिवर्सिटी या विभाग में हार्ड कॉपी जमा करने की जरूरत नहीं पड़ती है।

 केवल अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करना होगा, आवेदन फॉर्म की जांच विभागीय स्तर पर किए जाने के बाद Graduation Pass Girl Scholarship की राशि खाते में हस्तांतरित की जाएगी।

 आवेदन करते समय आधार कार्ड से लिंक बैंक खाते का ही प्रयोग करें, अगर आपका आधार बैंक खाता से लिंक नहीं है तो अपने बैंक शाखा के माध्यम से लिंक करा लें वरना राशि प्राप्त करने में दिक्कत हो सकती है।

इसे भी पढ़ें-

>>बिहार मुख्यमंत्री 10th/ 12th पास बालिका प्रोत्साहन योजना

Bihar Graduate Girl Scholarship का उद्देश्य-

मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत Graduate Girl Scholarship भी है जिसका उद्देश्य छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहायता प्रदान करना। .

ताकि उनके माता-पिता पर आर्थिक बोझ न पड़े।  क्यूंकी देखा जाता है कि बहुत सारी बालिकाएं आर्थिक तंगी के कारण पाढ़ाई छोड़ देती है या कम उम्र में ही  उनकी  शादी करा दी जाती है।

इस योजना के द्वारा पढ़ाई में आरही आर्थिक बाधाएं कम हो सकेंगी एवं लड़कियां भी उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सक्षम हो सकेंगी।

 इस योजना के लिए स्नातक पास बालिकाएं आवेदन कर सकती हैं।

Bihar Graduate Girl Scholarship Yojana benefits

Bihar Graduate Girl Scholarship का लाभ यह है कि बालिकाओं को आगे की शिक्षा प्राप्त करने में यह सहायक होगा।

माता-पिता/अभिभावक का आर्थिक बोझ कम होगा।

शिक्षण- अधिगम प्रक्रिया के लिए जरूरी वस्तुएं जैसे Teaching Learning Material, पाठ्य-पुस्तक आदि सामग्री खरीदने में मदद मिलेगी।

विभिन्न प्रकार के शिक्षण के लिए मेटेरियल, प्रवेश शुल्क, परीक्षा शुल्क अदा करने में सहायता मिलेगी।

Required Documents for Bihar Graduate Girl Scholarship-

स्नातक पास बालिका Scholarship के लिए आवेदन करने हेतु निम्नांकित दस्तावेज़ /Criteria का होना जरूरी हैं।

इस Scholarship के लिए Graduation पास बालिकाएं आवेदन कर सकती हैं।

Bihar Graduate Girl Student Scholarship हेतु आवेदन के लिए अभ्यर्थी का बिहार राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।

राज्य के अंदर अवस्थित या मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक या स्नातक के समकक्ष डिग्री प्राप्त किया हो। (सामान्य, तकनीकी, व्यवसायिक पाठ्यक्रम में)

अभ्यर्थी का नाम यूनिवर्सिटी सूची में होना चाहिए।

इस के लिए आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, बैंक खाता एवं पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत पड़ेगी।

Required Documents-

1-लाभार्थी का अपना बैंक खाता एवं IFSC CODE .

2- आधार

3- मोबाईल नंबर

4- बैंक अकाउंट बिहार के किसी शाखा में होना चाहिए।

5- निवास प्रमाण पत्र

अभ्यर्थी का फोटो (फोटो का साइज़ 50 kb से कम एवं आकार 200 x 230 Px)

अभ्यर्थी का हस्ताक्षर- (हस्ताक्षर का साइज़ 20 kb से कम एवं आकार 140 x 60 Px)

विद्यार्थी का आधार कार्ड- (आधार कार्ड केवल ब्लैक & व्हाइट में स्कैन कर pdf फाइल उपलोड करें साइज़ 500 kb से कम हो।

निवास प्रमाण पत्र- केवल ब्लैक & व्हाइट में स्कैन कर pdf फाइल उपलोड करें साइज़ 500 kb से कम हो।

Bank passbook प्रथम पेज- केवल ब्लैक & व्हाइट में स्कैन कर pdf फाइल उपलोड करें साइज़ 500 kb से कम हो।

आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक वेबसाईट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से यूनिवर्सिटी सूची में अपना नाम चेक कर लें फिर ऑनलाइन आवेदन करें।

How to Apply for Bihar Graduate Girl Scholarship 2022?

Bihar Graduate Girl Scholarship के लिए apply करने के लिए विभाग की ऑफिशल वेबसाइट-Official website पर विज़िट करें।

Step-1  होम पेज पर नीचे विभिन्न प्रकार की योजना का लिंक मिलेगा Student Registration” लिंक पर क्लिक करें।

Step- 2 लिंक पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा “आवेदन भरने हेतु महत्तवपूर्ण निर्देश के लिए यहाँ क्लिक करें “ पर क्लिक करें।

आपके सामने फॉर्म भरने संबंधित सभी सूचनाएं आ जाएंगी। फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले Registration किया जाना है।

Step-3 पंजीकरण के लिए यहाँ क्लिक करें” पर जाएं।

 अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा जिसमें नाम, पिता/पति का नाम, जन्म तिथि, कोटि, मोबाईल नंबर, अधर नंबर, पासवर्ड भरकर Registration कर लें।

फिर दोबारा लॉगिन करें।

एवं दिए गए निर्देश के अनुदार पूरा फॉर्म भर लें।

आवेदन करने के दरमियान draft में भी save कर सकते हैं।

आवेदन का फॉर्मैट pdf में प्रिन्ट/ सेव कर सकते हैं।

अंतिम रूप से सबमिट करने से पहले अच्छी तरह जांच लें अगर कोई त्रुटि होतो सुधार लें फाइनल सबमिट करने के बाद संशोधन नहीं किया जा सकेगा।

फाइनल सबमिट करने के बाद  प्रिन्ट आउट निकाल लें।

Bihar Snatak Kanya Uthan Yojana 2023

योजना मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना
योग्यता इन्टर/ स्नातक पास अविवाहित लड़की
Result publication between01.04.2021 to 31.10.2022
राशि इन्टर के लिए 25 हजार रुपये
स्नातक के लिए 50 हजार रुपये
Application last Date 31.03.2023
आधिकारिक वेबसाईट http://medhasoft.bih.nic.in/MKUYSnatak2021
वर्ष 2022
Follow us on Telegram Telegram link
Mukhymantri Kanya Uthan yojana

Bihar Graduate Girl Scholarship क्या है ?

Mukhymantri Kanya Uthan Yojana के अंतर्गत Bihar Graduate Girl Scholarship Yojana है।

जिसके लिए स्नातक पास छात्राएं आवेदन कर सकती हैं।

जिसका उद्देश छत्राओं को उच्च शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना एवं बालिकाओं को अपने जीवन में आत्मनिर्भर बनाना।

Mukhymantri Kanya Uthan Yojana के तहत Graduation Pass Girl Scholarship के लिए सभी कोटि की छात्राओं को 25000/ रुपये प्रोत्साहन के रूप में दिए जाते थे जिसे अब वर्ष 2020 से 50 हजार करने का प्रावधान है।

Graduation Pass Girl Scholarship की राशि सीधे अभ्यर्थी के खाता में ट्रांसफर की जाती है।

How to check Bihar Graduate Girl Scholarship list?

Bihar snatak Pass Scholarship की list चेक करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल https://medhasoft.bih.nic.in/ पर जाएं।

“list of Candidate who have to apply online” पर क्लिक करें।

एवं अपना “University” चयन करें और अपने नाम के पहले तीन अक्षर इंग्लिश में अंकित कर सर्च करें।

एवं दी गई सूची में अभ्यर्थी का नाम चेक कर लें।

अगर आपके महाविद्यालय का नाम सूची में नहीं है तो अपने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार से संपर्क कर उसका नाम सूची में दर्ज करवाने का आग्रह कर सकते हैं।

University/College wise Scholarship list 2022

Bihar Graduation Pass Girl Scholarship helpline No-

Bihar Student Scholarship संबंधित किसी भी प्रकार की तकनीकी सहायता के लिए नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं-

योजना संबंधित जानकारी के लिए शिक्षा विभाग की वेबसाईट- educationbihar.gov.in या कल्याण विभाग की वेबसाइट पर जाएं। या नंबर -06122230059, 7991188031 पर संपर्क करें।

एवं तकनीकी सहायता के लिए 8292825106, 8986294256 या E-Mail – dbtbiharapp@gmail.com पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।

FAQs:-

Q- Bihar Graduation Pass Girl Scholarship Form Date 2022.

Ans- Bihar BA Pass Girl Scholarship के लिए apply की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

Q:- Mukhyamantri Kanya Uthan yojana क्या है?

ANS:- दसवीं से स्नातक स्तर की छात्राओं को प्रदान की जाने वाली योजना है।

Q:- इन्टर छात्राओं को कितनी राशि दी जाती है?

ANS:-इन्टर पास अविवाहित लड़कियों को 25-25 हजार रुपये दिए जाएंगे।

Q:- स्नातक पास लड़कियों को कितनी राशि दी जाएगी।

ANS:-स्नातक पास अविवाहित लड़कियों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

Q- Bihar Snatak Pass Protsahan yojna application last Date 2022.

Ans- Bihar Graduate Girl Protsahan Yojana के लिए 31 मार्च 2023 तक अप्लाई किया जा सकता है.

8 thoughts on “Bihar Graduate Girl Scholarship apply online 2022 | बिहार स्नातक पास बालिका प्रोत्साहन योजना फॉर्म 2022”

    • हाँ आपको बिहार के किसी UNIVERSITY से ही Graduation करना पड़ेगा

      Reply
  1. Jo students 2022 me pass hua h,, uske lie kb ayega from,,,, ya 2022 bala students vi from online kr skte h,, Plzz, batiaye

    Reply

Leave a Comment