MP Primary TET Application form 2023

MP Primary TET Application form 2023 MP Primary teacher Eligibility Test Apply Online 2023 | MP Primary Teacher TET Exam Date 2023 in Hindi | MP Primary Teacher Eligibility Exam Form link 2023

MP Primary Teacher TET Form Date 2023

मध्य प्रदेश प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा टीईटी के लिए 13 फरवरी 2023 तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.

MP Primary Teacher TET Application form के लिए Registration 13.02.2023 तक कर सकेंगे.

MP TET Application form में Correction 18 फरवरी 2023 तक किया जा सकता है.

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा युवाओं को MP TET 2023 में शामिल होने का मौका दिया जा रहा है इसके तहत कैंडिडेट्स को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

MP Primary TET Application form 2023

कार्यक्रमतिथि
परीक्षा का नामMP Primary TET 2023
आवेदन की प्रारम्भिक तिथि30.01.2023
आवेदन की अंतिम तिथि  13.02.2023
आवेदन में संशोधन की तिथि30.01.2023 to 18.02.2023
Official Website http://peb.mp.gov.in/
MP Primary School TET Exam Date 2023
परीक्षा की तिथिपरीक्षा की पालीरिपोर्टिंग समयमहत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने का समयउत्तर अंकित का समय
25.04.20231st Paper 7:00 am to 8:00 am8:50 am to 9:00 am9:00 am to 11:30 am
25.04.20232nd Paper12 Noon to 1:00 pm1:30 pm to 2:00 pm2:00 pm to 4:30 pm

MP Primary Teacher TET का आयोजन 25 अप्रैल 2023 को किया जायेगा. एमपी प्राइमरी स्कूल टेट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकेंगे.

MP TET Admit Card परीक्षा से 1 सप्ताह पूर्व जारी किया जायेगा.

मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र एग्जाम से 1 सप्ताह पूर्ण जारी किए जाएंगे।

Also Read-

Post Matric Scholarship application Date

How to apply for MP Primary Teacher TET form 2023?

आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट http://peb.mp.gov.in/ पर विजिट करें.

स्टेप-1 होम पेज पर “Online form “ पर क्लिक करें एवं मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक विज्ञापन पर क्लिक करें.

प्रोफाइल का रजिस्ट्रेशन नहीं है तो अभ्यर्थी Profile Registration पर क्लिक करेंगे.

क्या आपके पास पहले से प्रोफाइल आईडी है (हैं/नहीं) पर नहीं पर टिक करें .

एवं मोबाइल नंबर और इमेल आईडी और स्क्रीन पर दिए गए कोड का उत्तर देकर “OTP प्राप्त करें “ पर क्लिक करें.

एवं अपना विवरण भर कर रजिस्ट्रेशन पूरा करें.

STEP-2 Login

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद लॉग इन करें.

एवं दिए गए विकल्प के अनुसार फॉर्म भर कर सबमिट करें और निर्धारित शुल्क का भुगतान करें.

FAQ-

Q- MP Primary Teacher TET 2023 application form last Date.

Ans- 13 फरवरी 2023 तक फॉर्म भरे जा सकते हैं.

Q- MP Primary Teacher TET 2023 Date

Ans- शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 25 अप्रैल 2023 को किया जाएगा.

Q- MP TET 2023 Notification pdf link

Ans- प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा विज्ञापन के लिए क्लिक करें.