NEET APPLICATION FORM 2024 | NEET ka Form kab aayega 2023 in Hindi

NEET APPLICATION FORM 2024| NEET ka Form kab aayega 2024 in Hindi | NEET 2024 Form Date | NEET 2024 Registration Date

NEET 2024 Registration Date

NEET UG 2024 के लिए online apply की तिथि 16.03.2024 तक बढ़ा दी गई है.

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) सभी चिकित्सा संस्थानों के स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों की सभी सीटों पर प्रवेश के लिए NEET UG का आयोजन प्रतिवर्ष करता है.

NEET UG 2024 का आयोजन के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.  

 देश भर के मेडिकल कॉलेजों में दाखिला के लिए राष्ट्रीय योग्यता परीक्षा नीट के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16.03.2024 तक निर्धारित है.

NEET UG 2024 के लिए ऑनलाइन अप्लाई 16.03.2024 तक किया जा सकता है.

NEET UG 2024 का आयोजन 05 May 2024 को प्रस्तावित है।

NEET 2024 का आयोजन भारत में 543 शहरों में और भारत के बाहर 14 शहरों में होगा.

किन कोर्सों के लिए नीट की परीक्षा होती है-

मेडिकल फील्ड में अक्सर विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक का भी सपना होता है। इसी लिए नीट परीक्षा की बड़ी अहमियत है। इस परीक्षा में देश भर से प्रति वर्ष लाखों की संख्या में विद्यार्थी शामिल होते हैं।

NEET के माध्यम से MBBS, BDS, BAMS, BUMS, BSMS के अतिरिक्त B.Sc Nursing Science और B.Sc Life Science में एडमिशन लिया जाता है।

नीट में प्राप्तांक के आधार पर कॉउन्सलिंग के बाद इन सभी प्रोग्राम के लिए सीट आवंटित की जाती है।

NTA NEET में सिंगल विंडो से इन सभी कोर्सों में दाखिले के लिए परीक्षा का आयोजन होगा।

NEET 2024 APPLICATION FORM Schedule-

कार्यक्रम तिथि
Starting date of application09.02.2024
Last date of application16.03.2024
Correction date
Announcement of the city of examination
And downloading of Admit Card form NTA website
NEET EXAM 2024 DATE05 May 2024
Duration Of Examination200 Minutes
Timing of examination02:00 pm to 05:20 pm
NEET UG 2024 Answer keyAvailable later
NEET UG 2024 Result04 June 2024
ऑफिसियल वेबसाईटhttps://neet.nta.nic.in/ www.nta.ac.in/  
NEET UG 2024 Information Bulletin pdfClick here
Follow us on TelegramTELEGRAM LINK
NEET ka Form kab aayega 2024 in Hindi

How to fill NEET APPLICATION FORM 2024?

नीट 2024 का ऑनलाइन आवेदन पत्र अभ्यर्थियों को दो चरणों में भरना होगा:-

प्रथम चरण की सूचना को ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि से पहले भरना होगा ।

और द्वितीय चरण की जानकारी परीक्षा का रिजल्ट जारी होने से पहले /स्कोरकार्ड डाउनलोड करने से पहले भरना होगा जिससे संबंधित तिथि की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से हासिल कर सकेंगे।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट https://neet.nta.nic.in/ पर विज़िट करें।

आवेदन पत्र इन चार स्टेप्स में भरा जाना है:-
  • Apply for Online Registration
  • Fill Online Application Form
  • Upload Scanned Photo & Signature
  • Pay Examination Fee

होम पेज पर मौजूद लिंक “Fill Registration Form New” पर क्लिक करें।

स्टेप-1 New Registration पर क्लिक करें और आवेदन संख्या को नोट करें।  

स्टेप-2 Sign in- फिर Application No, Password और Security Pin अंकित कर sign in करें।

स्टेप-3 Upload Scanned Photo & Signature

उमीदवार का फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।

स्टेप-4 Pay Examination Fee

अभ्यर्थी आवेदन शुल्क ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम से अदा करें।

NEET APPLICATION FORM Fee –

श्रेणी परीक्षा शुल्क
सामान्य1600/ रुपये
General-EWS/ OBC NCL (Central List)1500/ रुपये
SC/ST/PWD/ Third Gender900/ रुपये
NEET ka Form kab aayega in Hindi

NEET 2024 Notification pdf download

Click here

NEET परीक्षा का माध्यम-

नेट यूजी 13 भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, आसामी, बंगाली, गुजराती कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़ीसा,, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू में आयोजित किया जाएगा।

इनमें से किसी भाषा के माध्यम से परीक्षा दे सकेंगे।

NEET UG Exam Pattern

प्रश्न पत्र में प्रत्येक विषय दो भागों में होगा भाग- A में 40 प्रश्न होंगे एवं भाग- B में 15 प्रश्न होंगे, इन 15 प्रश्नों में परीक्षार्थी को 10 प्रश्नों का उत्तर देना है।

S.N.SubjectSectionNo. of Questions  Marks (प्रत्येक प्रश्न के बदले 04 अंक दिए जाएंगे)
1PhysicsSection-A35140
 PhysicsSection-B1540
2ChemistrySection-A35140
 ChemistrySection-B1540
3BotanySection-A35140
 BotanySection-B1540
4ZoologySection-A35140
 ZoologySection-B1540
Total Marks   720
NEET 2024 Registration Date

NEET 2024 पेन & पेपर पर आधारित परीक्षा होगी।

OMR शीट के माध्यम से परीक्षा ली जाएगी।

प्रत्येक प्रश्न के बदले 04 अंक दिए जाएंगे.

प्रत्येक गलत उत्तर पर 01 अंक काटा जाएगा।

बिना उत्तर दिए प्रश्न के लिए कोई अंक नहीं होगा।

Also Read-

UP 10th/12th Scholarship form

NEET Syllabus pdf link

NEET Syllabus संबंधित जानकारी के लिए www.nmc.org.in/neet/neet-ug पर जाएं।

NEET UG Exam Centre-

परीक्षा केंद्र की लिस्ट देखने के लिए information bulletin को देखें।

List of Medical Colleges-

Medical Colleges की लिस्ट देखने के लिए निम्न वेबसाईट पर विज़िट करें।

www.nmc.org.in

Dental Colleges की लिस्ट देखने के लिए https://dciindia.gov.in पर विज़िट करें।

Ayurveda/ Siddha/ Unani/ Homeopathy Colleges की लिस्ट देखने के लिए निम्न वेबसाईट पर विज़िट करें।

www.ccimindia.org , www.ayush.gov.in, www.cchindia.com