NEST Exam 2022 Application form Date | NEST Online form link
National entrance screening test (NEST)2022 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है.
योग्य उमीदवार नेस्ट 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन 21 फरवरी 2022 से प्रारम्भ है. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से करना होगा.
NEST Exam 2022 Exam Date
Particular | 1st Sitting | 2nd Sitting |
NEST EXAM Date | 18.06.2022 (09:00 am to 12:00 pm) | 18.06.2022 (02:30 am to 6:00 pm) |
NEST Admit Card Date | 06.06.2022 | |
NEST Merit list Released on | 05.07.2022 |
APPLICATION FEE
General/ OBC/EWS | Rs. 1200/ |
SC/ST/Pwd/ Supernumarary J&K | Rs. 600/ |
What is NEST?
NEST Full form in Hindi-
NEST का FULL FORM National entrance screening test है.
NEST online Computer based Test है.
इसके माध्यम से Five years integrated MSc programme Biology, chemistry, Mathematics and Physics में National institute of science education and research n NISER Bhubaneswar & University of Mumbai में प्रवेश ले सकेंगे.
Also Read-
Delhi Nursery School Admission list
NEST Education qualification-
शैक्षणिक योग्यता-
Five years integrated MSc में दाखिला लेने के लिए साइंस स्ट्रीम के साथ 11वीं एवं 12वीं पास होना चाहिए.
साथ ही अभ्यर्थी का नेस्ट परीक्षा 2022 पास होना भी जरूरी होगा.
12वीं क्लास में मिनिमम 60% प्राप्तांक के साथ सेशन 2020-2021 में पास हो या फिर 2022 में अध्ययनरत हो.
आरक्षित कोटि के उम्मीदवारों को न्यूनतम प्राप्तांक में 5% की छूट अर्थात 55% प्राप्तांक होना जरूरी है.
NEST Age limit-
आयु सीमा सामान्य/ अन्य पिछड़ा वर्ग कोटि के उम्मीदवार का जन्म 1 अगस्त 2002 को उसके बाद होना चाहिए.
अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति/ अन्य दिव्यंगाजन अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी.
5 वर्षीय इंटीग्रेटेड एमएससी प्रोग्राम 2022-27 के लिए कुल सीटों की संख्या NISER , CEBS के लिए 200 और 57 है.
आरक्षित कोटि के उम्मीदवारों को निर्धारित आरक्षण का लाभ मिल सकेगा.
NEST Exam Pattern-
Nest परीक्षा 2022 विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, परीक्षा का आयोजन 18 जून 2022 को 9:00 बजे पूर्वाहन से 12:30 अपराह्न तक प्रथम पाली एवं 2:30 अपराहन से 6:00 अपराहन तक द्वितीय पाली आयोजित की जाएगी.
उम्मीदवार को दोनों पालियों में से कोई एक पाली सौंपा जाएगा.
NEST परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर आधारित होगा, देश के 115 परीक्षा केंद्र पर परीक्षा ली जाएगी.
आवेदन करते समय परीक्षार्थी अधिकतम 5 परीक्षा केंद्र का विकल्प दे सकेंगे.
NEST EXAM Application Form Date
विवरण | तिथि |
ऑनलाइन आवेदन आरंभ करने की तिथि | 21.02.2022 |
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि | 18.05.2022 |
आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि | 21.02.2022 से 22.03.2022 |
NEST Admit Card | 06.06.2022 |
Exam Date | 18.06.2022 |
NEST Exam Result | 05.07.2022 |
Official website | www.nestexam.in/ |
Notification pdf | pdf |
Follow us on Telegram | TELEGRAM LINK |
How to apply for NEST Exam form ?
आवेदन प्रक्रिया-
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट https://www.nestexam.in/ पर विजिट करेंगे.
होम पेज पर मौजूद Link “How to apply” पर क्लिक.
एवं Online application पर क्लिक करेंगे आपके सामने फॉर्म आ जाएगा जिस पर दिए गए सभी विकल्पों को भरने के बाद रजिस्टर पर क्लिक करेंगे.
एसएमएस के माध्यम से आपके मोबाइल पर यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाएग.
आपकी ईमेल आईडी पर लॉगइन करने के लिए एक लिंक भेजा जाएगा.
ईमेल के माध्यम से प्राप्त ईमेल पर क्लिक करेंगे और प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड को अंकित करके लॉगिन करेंगे.
उसके बाद आवेदक अपना व्यक्तिगत विवरण और शैक्षणिक विवरण अंकित करेंगे एवं परीक्षा केंद्र का विकल्प का चयन करेंगे और Save & Next पर क्लिक करेंगे.
पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करेंगे.
आपको पेमेंट का विकल्प मिलेगा ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड /नेट बैंकिंग/ पेमेंट गेटवे के माध्यम से शुल्क का भुगतान ऑनलाइन कर सकेंगे.
FAQ-
Q- NEST Exam 2022 Application form Date
Ans- 21.02.2022 से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता