Delhi Nursery School Admission List 2023 | EWS/DG Admis sion Merit list Date

Delhi Nursery School Admission List 202324 1st 2nd 3rd Merit list 2023

Delhi के 1800 से अधिक स्कूलों में Nursery व 1st Class में Admission की 2nd List ऑनलाइन जारी की जाएगी.

अभिभावक शिक्षा निदेशालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सूची देख सकते हैं।

 जिन अभिभावकों के बच्चों का नाम सूची मे होगा, उन्हें फीस का भुगतान कर सीट पक्की करनी होगी।

 शिक्षा निदेशालय की ओर से बीते चार फरवरी को दाखिले की पहली सूची जारी की गई थी।

अब बची हुई सीटों को लेकर सोमवार को दूसरी सूची जारी होनी है।

 ऐसे में इस सूची से उन अभिभास्की की उम्मीद ज्यादा है जिनके बच्चों को पहली सूची में बाद भी सीटें खाली रह जाती हैं तो 15 मार्च तक तीसरी सूची जारी की जाएगी.

Delhi Nursery School 2nd Admission list Date

दूसरी चयन सूची
Admission Process
  

Delhi Nursery School 3rd Admission list Date

तीसरी चयन सूची
Admission Process
  

ALSO READ-

KVS Class 1st, Nursery Admission form

दूसरी लिस्ट के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद सीटें खाली रहने पर 3rd list जारी होगी.

Admission process मार्च से शुरु होगी.

Delhi Nursery School 3rd list मार्च तक आने की संभावना.

सीटें खाली रहने पर तीसरी सूची मार्च तक जारी हो सकती है।

दाखिला प्रक्रिया मार्च तक चलेगी।

शिक्षा निदेशालय के अधिकारी के अनुसार इस  चरण के तहत केवल सीमित स्कूलों में ही दाखिले के अवसर रहेंगे।

हालांकि, अभिभावकों को निराश होने की जरुरत नहीं है। की

विभाग की ओर से waiting list भी जारी की जाएगी।

इस सूची में उन बच्चों का नाम शामिल होगा.

जिन्हें हल्की कमियों की वजह से दाखिले के लिए कम अंक प्राप्त हुए हैं ऐसे छात्रों के लिए प्रक्रिया के last Phase में admission की उमीद जताई जा रही है.

Delhi Nursery School Admission Details-

बोर्डशिक्षा निदेशालय दिल्ली
कक्षा नर्सरी
कोटि EWS/DG/FREESHIP
वर्ष2023-24
Admission list check Online
Official websitehttp://www.edudel.nic.in/
Follow us on TELEGRAMTELEGRAM LINK

How to check Delhi Nursery School Admission list 2023?

शिक्षा निदेशालय की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.

http://www.edudel.nic.in/

एवं होम पेज पर मौजूद लिंक “EWS / DG Admission लिंक पर क्लिक करें एवं

EWS / DG / Freeship Result 2023-24 पर क्लिक करेंगे.

रजिस्ट्रेशन नंबर एवं जन्म तिथि अंकित कर Submit पर क्लिक करेंगे.

FAQ-

Q- Delhi Nursery School EWS/DG Merit list date

Ans- इस आर्टिकल में माध्यम से पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Q- Delhi Nursery School Admission list link.

Ans- http://www.edudel.nic.in/ पर विजिट कर मेरिट लिस्ट देख सकते हैं.