NIOS D.El.Ed Result 2022 Released | NIOS D.El.Ed NC Result date

NIOS D.El.Ed certificate download online | NIOS D.El.Ed Result online check

NIOS D.El.Ed Result 2022 Released

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान NIOS D.El.Ed Not certified अभ्यर्थियों का result जारी कर दिया है.

जिन अभ्यर्थियों के 12वीं में 50 प्रतिशत से कम प्राप्तांक होने के कारण मार्कशीट में NC लगा था उन सभी अभ्यर्थियों का NC हटा दिया गया है.

अब सभी परीक्षार्थी अपना रिजल्ट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान द्वारा उन विद्यार्थियों को NIOS D.El.Ed certificate अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे.

NIOS D.El.Ed NC Problem Solution order 2022

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय संस्थान ने NIOS D.El.Ed Not Certified (NC) को Clear कर दिया है.

अब 12वीं में न्यूनतम प्राप्तांक में 50% की अनिवार्यता में छूट गई है . शिक्षकों के NIOS D.El.Ed में NC लगा है अगर वह 12वीं परीक्षा में पास हैं तो उन्हें प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा इससे संबंधित राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय संस्थान (NIOS) ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

सेवारत शिक्षकों को इंटर में 50% से कम प्राप्तांक होने के कारण प्रमाण पत्र जारी नहीं किया गया था ऐसे में उन्हें ग्रेड पे का लाभ नहीं मिल पा रहा है साथ ही अप्रशिक्षित होने के कारण उनकी सेवा समाप्ति का खतरा मंडला रहा था.

ऐसे में शिक्षकों के लिए खुशखबरी है कि अब उन्हें NIOS D.El.Ed का प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा जिसके बाद वे प्रशिक्षित हो जाएंगे.

और उन्हें प्रशिक्षित शिक्षक के संपूर्ण लाभ मिलेंगे.

इस छूट का लाभ केवल सेवारत शिक्षकों को मिलेगा जिन्होंने निर्धारित समय सीमा में डीएलएड प्रशिक्षण को पूरा कर लिया है.

केवल एक बार न्यूनतम प्राप्तांक में छूट दी गई है.

ALSO Read-

Purnea University PG Admission form

How to check NIOS D.El.Ed NC Result 2022?

NIOS D.El.Ed सत्र 2017-19 मैं सेवारत शिक्षकों को राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान द्वारा प्रशिक्षण दिया गया था.

तो NC के कारण जिन परिक्षार्थियो को प्रमाण पत्र इशू नहीं किया गया था उनका संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया गया है.

रिजल्ट देखने के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट आफ ओपन स्कूलिंग के अधिकारिक वेबसाइट https://www.nios.ac.in/ पर पर विजिट करें.

Home page पर स्क्रॉल हो रहे लिंक “Result of D.El.Ed 2017-19 Session NC Cases Declared ” पर क्लिक करें.

एवं Click here for update D.El.Ed Result NC Cases पर क्लिक करे

NIOS D.El.Ed 2017-19 NC Cases Certificate कब मिलेगा?

प्रमाण पत्र संबंधित किसी प्रकार की जानकारी वेबसाइट पर अपडेट नहीं की गई है इस लिए अभ्यर्थी अपने प्रमाण पत्र संबंधित जानकारी के लिए स्टडी सेंटर या अपने Regional Centre से संपर्क करें.