NTSE EXAM DATE 2020, EXAM DATE OF NTSE 2020, NTSE EXAM DATE FOR CLASS 10-

NTSE EXAM DATE 2020, EXAM DATE OF NTSE 2020, NTSE EXAM DATE FOR CLASS 10-NTSE EXAM Admit Card Download

NTSE EXAM 2021 Notification

NTSE National Talent Search Examination 2021 एक राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षा है।  NTSE EXAM दो स्तर पर होता है.

Stage-1 राज्य स्तरीय परीक्षा जिसे राज्य सरकार द्वारा आयोजित किया जाता है।  Stage-2 राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षा का आयोजन होता है , जोकि NCERT द्वारा आयोजित किया जाता है।

दो बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार के पेपर होंगे: 1-MAT (Mental Ability Test) 2- SAT (Scholastic Aptitude Test) इन पेपर में पास होने वाले अभ्यर्थी से इंटरव्यू लिया जाएगा। लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

NTSE EXAM प्रत्येक वर्ष दो स्तर पर आयोजित किया जाता है।

NTSE Stage-1 State level

NTSE Stage-2 National Level

NTSE Scholarship का लाभ लेने क लिए दोनों परीक्षा में पास होना जरूरी है।

10th PASS अभ्यर्थी के लिए NTSE National Talent Search Examination हेतु  ONLINE APPLY कर सकते हैं।

NTSE EXAM के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

देश के सभी राज्य के अभ्यर्थी NTSE Scholarship के लिए आवेदन दे सकते हैं। एवं इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

NTSE Stage-2 National Level Session 2019-20 Exam Date-

07-01.2021 को आयोजित होगा।

Rajasthan National Talent Search Examination (NTSE) 2020 Date-

Rajasthan National Talent Search Examination (NTSE) 2020 का आयोजन 13 दिसंबर 2020 को होगा।

Rajasthan NTSE Exam 2020 का Syllabus कक्षा 9th का पूरा एवं कक्षा 10th का नया संशोधित पाठ्यक्रम के अनुसार होगा। जो विद्यार्थी कक्षा 10 वीं में हैं वे NTSE के ले आवेदन कर सकेंगे।

Rajasthan NTSE LEVEL 1 EXAM DATE-

NTSE LEVEL EXAM DATE13.12.2020 SundayTiming
1st Paper- MAT13.12.2020 Sunday9:30 am to 11:30 am (9:30 am to 12:00 Noon विकलांग के लिए )
2nd Paper-SAT13.12.2020 Sunday1:30 Pm to 3:30 Pm (1:30 am to 2:00 PM विकलांग के लिए )
RAJSTHAN NTSE EXAM DATE

NTSE EXAM के लिए Criteria-

NTSE scholarship योजना का लाभ लेने के लिए निम्नांकित शर्तों को पूरा करना जरूरी है।

 अभ्यर्थी भारतीय होना चाहिए।

किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 10th में  अध्ययन्तरत हो।

 Unemployed अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 वर्ष से कम हो, दूरस्थ या रेगुलर मोड से 10th पास आवेदन कर सकते हैं।

NTSE Stage-2 परीक्षा के लिए स्टेज-1 का पास होना चाहिए।

How to apply for NTSE EXAM 2020?

NTSE EXAM Stage- 1 Application-

NTSE EXAM Stage- 1 के लिए आवेदन करने संबंधित अधिसूचना अपने की SCERT/ शिक्षा विभाग  की वेबसाईट पर देख सकेंगे।

एवं राज्य की वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, या ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है। NTSE EXAM Stage- 1 के लिए आवेदन की प्रक्रिया सभी  राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के लिए अलग-अलग है।

इसी लिए स्टेज -1 फॉर्म संबंधित अधिक जानकारी के लिए राज्य सरकार की अधिसूचना देखें।

NTSE EXAM Stage-2 Application form-

NTSE EXAM Stage-2 के लिए apply करने के लिए NCERT की वेबसाईट पर जाएं।

Website पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से फॉर्म भरें।

एवं प्रिन्ट आउट निकाल कर अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक से हस्ताक्षर कराएं।

एवं आवेदन को State Liason Officer के पास जमा सबमिट करें।

NTSE State Level EXAM (Stage-1) Date

 NTSE Stage- 1  परीक्षा सभी राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश द्वारा नवंबर के प्रथम रविवार हो आयोजित किया जाता है, ( नागालैंड, अंडमान & निकोबार, मेघालय, मिजोरम में नवंबर के प्रथम शनिवार को आयोजित किया जाता है। कोई विशेष  कारण के कारण बदलाव हो सकता है इसके लिए अधिसूचना का सतत अवलोकन करते रहें।

इवेंट्सतिथि
BIHAR NTSE EXAM Stage- 1 EXAM 2021 24.01.2021
NTSE Stage-1 EXAM for all State & UTs15.12.2020
NTSE Stage-1 EXAM for Nagaland, Andaman & Nicobar, Mizoram, Meghalaya,1ST Saturday of November  प्रत्येक वर्ष
NTSE State Level EXAM (Stage-1) Date

NTSE State Level EXAM  संबंधित जानकारी राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश के संपर्क अधिकारी से प्राप्त कर सकते हैं।

NTSE EXAM Medium-

परीक्षा का माध्यम राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश द्वारा निर्धारित किया जाएगा।

Application Fee-

स्टेज-1 के आवेदन के शुल्क राज्य सरकार द्वारा निर्धारित होती है।

NTSE State Level EXAM (Stage-1) Details-

NTSE Stage- 1 की परीक्षा प्रत्येक राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश द्वारा आयोजित किया जाता है। राज्य सरकार द्वारा सभी शर्ते , परीक्षा पैटर्न तैयार किया जाता है। इसके के लिए विद्यार्थी का कक्षा 9th / 10th में नामांकन होना चाहिए विभिन्न राज्य के लिए शर्तें भिन्न हो सकती हैं।

NTSE Stage- 1 EXAM Pattern-

NTSE Stage- 1 Exam दो भाग में लिया जाता है-:

Part-1 Mental Ability Test (MAT)

Part-2 Scholastic Aptitude Test (SAT)

Stage-2 द्वितीय परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए स्टेज-1 में पास होना जरूरी होगा।

परीक्षा की तिथिपेपरटेस्टसमयप्रश्नों की संख्यापूर्णांकअवधि
1st Sunday Of November    Paper-1Mental Ability Test (MAT)09:30 am to 11:30 am – (09:30 am to 12:00 Noon for Visually Challanged Candidate)100100120 Minutes
 Paper-2Scholastic Aptitude Test (SAT)13:30 pm to 15:30 pm (13:30 am to 16:00 Noon for Visually Challenged Candidate)100 (Science-40, Mathematics-20, Social Science-40)100120 Minutes
       
1st Saturday of November  for Nagaland, Andman & Nicobar, Mizoram, Meghalaya,बाकी प्रोग्राम समान है।     
NTSE State Level EXAM (Stage-1) Date

NTSE State Level EXAM (Stage-1) Qualifying Marks-

NTSE Stage-1 Exam में पासींग मार्क्स इस प्रकार है:

SC/ST/PWD- 32%

General/ OBC- 40%

Stage-2 Exam पैटर्न में किसी प्रकार के बदलाव होने पर NCERT की ऑफिसियल वेबसाईट – www.ncert.nic.in/ पर संपर्क करें।

NTSE EXAM Stage- 1 Result-

राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश द्वारा मेरिट लिस्ट  तैयार किया जाता है, दोनों परीक्षाओं में अलग-अलग क्वालिफाईंग मार्क्स जोड़ा जाएगा।

Stage- 1 State level जनवरी फरवरी में संबंधित राज्य द्वारा जारी किया जाता है।

इवेंट्सतिथि
NTSE Stage- 1 ResultJanuary- February
  
NTSE EXAM Stage- 1 Result-

NTSE National Level Examination- (Stage-2)

Stage-2 Exam Fee-

स्टेज-2 परीक्षा के लिए कोई शुल्क देना नहीं पड़ेगा।

NTSE National Level Exam- (Stage-2)  Date-

ExamDate
National Level Examination Date By SCERT  2nd Sunday May (Each Year)
  
NTSE EXAM Stage- 1 Result-

Syllabus

Class- xi & x पाठ्यक्रम के अनुसार प्रश्न आएंगे।

NTSE Scholarship के तहत मिलने वाली राशि-

NTSE National Talent Search Examination में पास अभ्यर्थियों को  कक्षा – 10th & 12th के लिए 1250/ रुपये प्रति माह छात्रवृत्ति दी जाती है।

Undergraduate & Post-Graduate Candidate को 2000/ प्रति माह छात्रवृत्ति दी जाती है।

Ph.D अभ्यर्थी को UGC Norms के अनुसार स्कालर्शिप दी जाती है।

NTSE EXAM 2021 Important Dates-

BIHAR NTSE EXAM Stage- 1 Date 202124.01.2021
JHARKHAND NTSE EXAM Stage- 1 EXAM 2021
Other State NTSE Stage-1 Exam Date 202115 December 2020
NTSE EXAM Stage-2 Date 2nd Week of May
Admit Card Released
NTSE EXAM ResultJanuary – February 
  
NTSE EXAM Stage- 1 Result-

Present scheme-

इस स्कीम का लाभ विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान विषय के तहत Doctoral level एवं  professional कोर्सस् जैसे :- मेडिकल , इंजीनियरिंग  के लिए प्रदान किया जाता है।

15 प्रतिशत अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित है, 7.5 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति के लिए , 27 प्रतिशत कोटा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए , 4 प्रतिशत विकलांग अभ्यर्थी के लिए अरक्षति है।

फॉर्म भरते समय निम्नांकित विवरण पर ध्यान दें-

  • आवेदक का नाम
  • लिंग
  • मोबाईल नंबर
  • जन्म तिथि
  • लॉगिन E-Mail
  • Password
  • Eligibility Criteria
  • Id Proof Details
  • इन सभी विवरण को सही भरें।

NTSE NATIONAL Level EXAM (Stage-2) Date-

परीक्षा की तिथिपेपरटेस्टसमयप्रश्नों की संख्यापूर्णांकअवधि
2nd Sunday Of May In all State & UTs.    Paper-1Mental Ability Test (MAT)09:30 am to 11:30 am – (09:30 am to 12:00 Noon for Visually Challenged Candidate)100100120 Minutes
 Paper-2Scholastic Aptitude Test (SAT)13:30 pm to 15:30 pm (13:30 am to 16:00 Noon for Visually Challenged Candidate)100 (Science-40, Mathematics-20, Social Science-40)100120 Minutes
STAGE -ii EXAM

किसी प्रकार की नेगटिव मार्किंग नहीं होगी।

STAGE-2 EXAM TYPE-

Mental Ability Test (MAT) पेपर 100 बहुविकल्पीय अब्जेक्टिव टाइप प्राशन पर आधारित होगा।

प्रत्येक प्रश्न के बदले एक नंबर दिया जाएगा।

परीक्षा OMR Sheet पर होगी।

Scholastic Aptitude Test (SAT)-

2nd पेपर भी बहुविकल्पीय अब्जेक्टिव टाइप प्राशन पर आधारित होगा।

प्रत्येक प्रश्न के बदले एक नंबर दिया जाएगा। OMR Sheet आधारित परीक्षा होगी।

विज्ञान के 40 अंक

सामाजिक विज्ञान के 40 अंक

गणित के 20 अंक

NTSE EXAM FORM APPLY-

NTSE National Level Examination Medium-

Stage-2 परीक्षा निम्नांकित भाषा में दे पाएंगे:

आसामी, बंगाली, इंग्लिश, गुजराती, हिन्दी, कन्नड़, मराठी, मलयालम, ओड़िया ,पंजाबी, तमिल, तेलुगु, उर्दू।

NTSE Stage-2 Admit Card-

Stage –II admit Card NCERT द्वारा जारी किया जाएगा। जिसे अभ्यर्थी NCERT की ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे।

NTSE Stage-2 EXAMINATION CENTRE

NTSE scholarship के लिए फॉर्म भरने वाले अभ्यर्थी को सामान्यत: अपने ही राज्य में परीक्षा केंद्र अलाट किया जाता है। Ntse National level (stage-2) Exam के लिए प्रत्येक राज्य में Exam Centre बनाए जाते हैं।

Change of Ntse Exam Centre-

विशेष आवश्यकता होने पर अभ्यर्थी परीक्षा से 21 दिन पूर्व / एडमिट कार्ड जारी होने से 14 दिन पूर्व परीक्षा केंद्र बदलने के लिए आवेदन दे सकते हैं।

NTSE Stage-2 EXAM NCERT के आदेशानुसार आयोजित किया जाता है।

अधिक जानकारी या प्रश्न के लिए संपर्क कर सकते हैं।

Prof. Indrani Bhaduri

Head, Educational Survey Division,

NCERT, Sri Aurobindo Marg,

New Delhi- 110016

Email- esdhead@gmail.com

Official Website- www.ncert.nic.in/

Leave a Comment