NTSE RAJASTHAN 2021 form Date,NTSE Stage 1 Exam Date 2021 RAJASTHAN

NTSE RAJASTHAN 2021 form Date,NTSE Exam Date 2021 RAJASTHAN , NTSE RAJASTHAN Syllabus,NTSE 2021 Online Registration Last Date,Rajasthan NTSE Level 1 EXAM 2021 Notification, NTSE Rajasthan EXAM Admit Card Download, |NTSE Rajasthan stage 1 EXAM DATE 2020 For Class 10-

NTSE Exam क्या है?

NTSE National Talent Search Examination  एक राष्ट्रीय स्तरीय परीक्षा है।  NTSE को हिन्दी में राष्ट्रीय प्रतिभा खोज स्कीम कहा जाता है।  

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज स्कीम के लिए  राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा मेधावी विद्यार्थियों के चयन हेतु NTSE EXAM Stage-1 आयोजित किया जाता है।  निर्धारित कोटा के अनुसार स्टेज 1 परीक्षा में पास अभ्यर्थी ntse Stage-2 के लिए पत्र होते हैं। NTSE Stage 2 का आयोजन  राष्ट्रीय स्तर पर होता है , NCERT द्वारा आयोजित किया जाता है।

NTSE Full Form-

NTSE का full form “National Talent Search Examination “ है, जिसे हिन्दी में राष्ट्रीय प्रतिभा खोज स्कीम कहते हैं।  कक्षा 10th में पढ़ रहे विद्यार्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

NTSE EXAM 2021 Important Dates-

NTSE 2021 Online Registration Last Date-

EventsDate
NTSE EXAM Stage- 1 Date13.12.2020
Rajasthan NTSE EXAM FORM last Date with late fee09.11.2020
NTSE EXAM Stage-2 Date 
Admit Card Released—–
NTSE EXAM Result 
Official NotificationClick Here
NTSE 2021 Online Registration Last Date

बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार के 2  पेपर होंगे: 1-MAT (Mental Ability Test) 2- SAT (Scholastic Aptitude Test) इन पेपर में पास होने वाले अभ्यर्थी NTSE Stage-II Exam में सम्मिलित हो पाएंगे।

NTSE EXAM प्रत्येक वर्ष दो स्तर पर आयोजित किया जाता है।

NTSE Stage-1 State level

NTSE Stage-2 National Level

NTSE Scholarship का लाभ लेने क लिए दोनों परीक्षा में पास होना जरूरी है।

10th में अध्ययनरत  अभ्यर्थी  NTSE National Talent Search Examination हेतु  ONLINE APPLY कर सकते हैं।

NTSE EXAM के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

देश के सभी राज्य के अभ्यर्थी NTSE Scholarship के लिए आवेदन दे सकते हैं। एवं इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

NTSE EXAM FORM PROCESS

NTSE Rajasthan Stage 1 के लिए Eligibility-

NTSE Rajasthan level-1 में भाग लेने के लिए राज्य में स्थित मान्यता प्राप्त सभी राजकीय/ निजी/ केन्द्रीय/स सैनिक/नवोदय विद्यालयों में वर्तमान में Class- 10 में नियमित रूप में अध्ययनरत होना जरूरी है।

जिन्होंने कक्षा 9 में न्यूनतम 55% अंक प्राप्त किया हो।

SC/ST एवं विकलांग अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम मार्क्स 50% है।

 योजना का लाभ लेने के लिए निम्नांकित शर्तों को पूरा करना जरूरी है।

NTSE Rajasthan Stage-1 Reservation-

कोटीआरक्षण प्रतिशत
SC15%
ST7.5%
OBC27%
EWS10%
NTSE Rajasthan Stage-1 Reservation-

आरक्षण संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर विज़िट करें।

How to apply for NTSE Rajasthan Level 1 EXAM 2020-21?

NTSE EXAM Stage- 1 Application-

NTSE EXAM Stage- 1 के लिए आवेदन करने संबंधित अधिसूचना  RBSE   की वेबसाईट पर देख सकेंगे।

एवं सभी विद्यालय ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। केवल अनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। अनलाइन आवेदन भरने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रधान की होगी। इसी लिए अभ्यर्थी अपने विद्यालय के प्रधान से संपर्क करें।

NTSE EXAM Stage- 1 के लिए आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार है:-

राजस्थान बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय वर्ष-2020-21 परीक्षा हेतु प्राप्त Login ID & Password के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाइ करेंगे।

स्टेज -1  सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाईट – http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर जाएं।

या

http://bserexam.net/BsErSTSE2020/mainpage.php पर विज़िट करें।

stage-2 प्राप्त  स्कूल Login ID & Password के माध्यम से लॉगिन करें।

फॉर्म संबंधित अधिक जानकारी के लिए राज्य सरकार की अधिसूचना देखें।

Application form Download करने के बाद विद्यार्थी से पूरा फॉर्म भरवाएं।

फिर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू करें।

NTSE Rajasthan Stage-1 Application form pdf-

NTSE Rajasthan Stage-1 Application form pdf में download करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Application form pdf-

NTSE EXAM Stage-2 के लिए apply करने के लिए NCERT की वेबसाईट पर जाएं।

Website पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से फॉर्म भरें।

एवं प्रिन्ट आउट निकाल कर अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक से हस्ताक्षर कराएं।

एवं आवेदन को State Liason Officer के पास जमा सबमिट करें।

NTSE Rajasthan Stage- 1 EXAM Application Date-

NTSE Rajasthan Stage- 1 EXAM 2020 के लिए आवेदन की तिथि इस प्रकार है:-

1विद्यालय द्वारा आवेदन एवं बैंक चालान मुद्रण की अंतिम तिथि02.11.2020 सोमवार
2विलंभ शुल्क के साथ09.11.2020 सोमवार
3मुद्रण चालान द्वारा शुल्क करने की अंतिम तिथि05.11.2020 गुरुवार
S.N.इवेंट्सतिथि
4विलंभ शुल्क सहित मुद्रण चालान द्वारा शुल्क करने की अंतिम तिथि12.11.2020 गुरुवार
5विद्यालय द्वारा बोर्ड को आवेदन की हार्ड कॉपी अन्य दस्तावेज़ भेजवाने की अंतिम तिथि18.11.2020 बुधवार
NTSE Rajasthan stage 1 EXAM DATE 2020 For Class 10

NTSE RAJASTHAN (Stage-1) EXAM Date 2021-

NTSE RAJASTHAN level-1 2021 परीक्षा का आयोजन इस प्रकार होगा।

एनटीएसई स्टेज-1 परीक्षा में एक ही दिन में दोनों पेपर होंगे। प्रथम पेपर के बाद 2 घंटे का अंतराल होगा।

इवेंट्सतिथि
NTSE Rajasthan Stage-1 EXAM Date13.12.2020  Sunday
NTSE Stage-1 EXAM Hall में पहुँचने का समय  08:30 am
NTSE Rajasthan stage 1 EXAM DATE 2020

NTSE Level-1  EXAM Time Table-

Paperतिथिसमय
प्रथम सत्र- MAT (बौद्धिक योग्यता परीक्षा)13.12.2020  Sunday9:30 am to 11:30 am (9:30 am to 12:00 Noon विकलांग के लिए )  
द्वितीय सत्र- SAT (शैक्षणिक योग्यता परीक्षा)13.12.2020  Sunday1:30 pm to 03:30 pm (1:30 pm to 4:00 pm विकलांग के लिए )  
NTSE Level-1  EXAM Time Table-

NTSE State Level EXAM  संबंधित जानकारी राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश के संपर्क अधिकारी से प्राप्त कर सकते हैं।

NTSE Rajasthan Stage- 1 Application Fee-

स्टेज-1 के आवेदन  शुल्क इस प्रकार है:-

कोटीबिना विलंभ शुल्कविलंभ के साथ शुल्क
सामान्य300/ रुपये350/ रुपये
SC/ST/ विकलांग200/ रुपये250/ रुपये
अग्रेषण शुल्क प्रति अभ्यर्थी20/ रुपये  अलग से लिया  जाएगा 
NTSE Level-1  EXAM fee

EXAM Pattern-

NTSE stage 1 Rajasthan Syllabus

Rbse NTSE Stage- 1 Exam दो भाग में लिया जाता है-:

Part-1 Mental Ability Test (MAT)

Part-2 Scholastic Aptitude Test (SAT)

NTSE Rajasthan Stage- 1 EXAM Syllabus का लेवल राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा कक्षा-9 का गत वर्ष 2019-20 , एवं Class 10 का संशोधित पाठ्यक्रम 2020-21 रहेगा। syllabus संबंधित अधिक ऑफिसियल वेबसाईट से प्राप्त कर पाएंगे।

Stage-2 द्वितीय परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए स्टेज-1 में पास होना जरूरी होगा।

Ntse Rajasthan Paper-1 Mental ability Test (MAT ) Pattern-

Paper-1

परीक्षा की तिथिपेपरटेस्टसमयप्रश्नों की संख्यापूर्णांकअवधि
13.12.2020 Sunday    Paper-1Mental Ability Test (MAT)09:30 am to 11:30 am – (09:30 am to 12:00 Noon विकलांग अभ्यर्थी के लिए )100100120 मिनट
ntse Paper-1

इस प्रश्न पत्र के माध्यम से विद्यार्थी की तार्किक क्षमता, सोचने की योग्यता, निर्णय-योग्यता, मूल्यांकन एवं विभेदीकरण आदि का टेस्ट लिया जाएगा।

  1. शाब्दिक प्रश्न:
अक्षर श्रेणीकूट-अकूट
संख्या श्रेणीअर्थ-ग्रहण
कथन प्रकारसंबंध
वेन-आरेखक्रम-आरोही, छोटा- बड़ा इत्यादि
समानता- असमानतादिन-दिनांक संबंधी
डाइस टाइप 
ntse exam pattern
  • आशाब्दिक प्रश्न- चित्रात्मक – समस्याएं

Ntse Rajasthan Paper-2 Scholastic ability Test (SAT ) Exam-

Paper-2 Pattern-

परीक्षा की तिथिपेपरटेस्टसमयप्रश्नों की संख्यापूर्णांकअवधि
13.12.2020 Sunday    Paper-2Scholastic Ability Test (SAT)1:30 Pm to 3:00 Pm – (01:30 Pm to 4:00 PM विकलांग अभ्यर्थी के लिए )100100120 मिनट
ntse exam syllabus

शैक्षणिक योग्यता परीक्षा के प्रश्न पत्र में विष्यवार प्रश्नों की संख्या इस प्रकार होगी:

  1. विज्ञान- 40 प्रश्न
  2. सामाजिक विज्ञान- 40 प्रश्न    
  3. गणित- 20 प्रश्न

कुल प्रश्न- 100

दोनों पेपर में गलत उत्तर के बदले कोई अंक नहीं काटा जाएगा यानि  Negative Marking नहीं होगी।

NTSE State Level EXAM (Stage-1) Qualifying Marks-

NTSE Stage-1 Exam में पासींग मार्क्स इस प्रकार है:

SC/ST/PWD- 32%

General/ OBC- 40%

Stage-2 Exam पैटर्न में किसी प्रकार के बदलाव होने पर NCERT की ऑफिसियल वेबसाईट – www.ncert.nic.in/ पर संपर्क करें।

NTSE Rajasthan Stage- 1 Result-

NTSE Rajasthan Stage- 1 Result Check करने के लिए आधिकारिक वेबसाईट पर जाएं।

NTSE National Level Exam- (Stage-2)  Date-

ExamDate
National Level Examination Date By NCERT  2nd Sunday May (Each Year)
  
NTSE National Level Exam- (Stage-2)  Date-

NTSE Scholarship के तहत मिलने वाली राशि-

NTSE National Talent Search Examination में पास अभ्यर्थियों को  कक्षा – 10th & 12th के लिए 1250/ रुपये प्रति माह छात्रवृत्ति दी जाती है।

Undergraduate & Post-Graduate Candidate को 2000/ प्रति माह छात्रवृत्ति दी जाती है।

Ph.D के लिए UGC Norms के अनुसार स्कालर्शिप दी जाती है।

Present scheme-

इस स्कीम का लाभ विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान विषय के तहत Doctoral level एवं  professional कोर्सस् जैसे :- मेडिकल , इंजीनियरिंग  के लिए प्रदान किया जाता है।

फॉर्म भरते समय निम्नांकित विवरण पर ध्यान दें-

  • आवेदक का नाम
  • लिंग
  • मोबाईल नंबर
  • जन्म तिथि
  • लॉगिन E-Mail
  • Password
  • Eligibility Criteria
  • Id Proof Details
  • Captcha
  • इन सभी विवरण को सही भरें।

NTSE State Level EXAM (Stage-1) Details-

NTSE Stage- 1 की परीक्षा प्रत्येक राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश द्वारा आयोजित किया जाता है। राज्य सरकार द्वारा सभी शर्ते , परीक्षा पैटर्न तैयार किया जाता है। इसके के लिए विद्यार्थी का कक्षा 10th में नामांकन होना चाहिए विभिन्न राज्य के लिए शर्तें भिन्न हो सकती हैं।

NTSE Rajasthan Stage-1 Admit Card Download-

Ntse Stage –I admit Card 2020-21 online बोर्ड  ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे।

जिसे संबंधित विद्यालय जहां से फॉर्म भरा है , के प्राचार्य यूजर आइडी / पासवर्ड द्वारा डाउनलोड कर अभ्यर्थी को देंगे।

NTSE Rajasthan Stage-1 EXAMINATION CENTRE

NTSE Rajasthan level-1 के परीक्षा केंद्र राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में आयोजित किए जाएंगे।

NTSE Stage-2 EXAM NCERT के आदेशानुसार आयोजित किया जाता है।

No of seat in Ntse  Stage 1 Rajasthan

Rajasthan के लिए 485 Quota निर्धारित है।

ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने संबंधित जानकारी या प्रश्न के लिए संपर्क कर सकते हैं।

कंट्रोल रूम नंबर -0145-2632866, 2632867, 2632868  पर संपर्क कर सकते हैं।

या Email ID- ntse.bser@gmail.com पर ईमैल करें।

Official Website- www.ncert.nic.in/

Leave a Comment