OFSS BIHAR INTER 11th Admission online Form 2024 Date | Bihar Inter Admission 2024 Form link Date | OFSS BIHAR INTER 11th Admission online Form 2024 | Bihar Inter Admission 2024 | Bihar Board intermediate admission merit list 2024-26
OFSS BIHAR Inter Admission 2024-26 online Form Date
OFSS BIHAR INTER ADMISSION 2024-26 के लिए online Registration की तिथि बढ़ा दी गई है.
Bihar Board 11th Class में Admission के लिए Online apply की तिथि दिनांक 31 May 2024 तक बढ़ा दी गई है.
Bihar Board 11th 1st Merit list 07.06.2024 को जारी की जाएगी.
बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन के लिए OFSS वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
Bihar Inter Admission 2024 के लिए online apply की तिथि 31 May 2024 तक विस्तारित की गई है.
Bihar 11th Prospectus & Notification जारी किया जा चुका है.
Also Read-
Bihar Inter 2nd Merit list 2024 07 जून 2024 तक जारी की जाएगी.
2nd Merit list के आधार पर अभ्यर्थी नामांकन संबंधित कॉलेज में ले सकेंगे.
प्रथम मेरिट लिस्ट के आधार पर अभ्यर्थी नामांकन संबंधित कॉलेज में ले सकेंगे.
Bihar Board Inter Prospectus 2024 ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से online download कर सकते हैं.
बिहार बोर्ड इंटर 2024 नामांकन के लिए संकायवार सीटों की संख्या जारी कर दी गई है.
बिहार बोर्ड इंटर 2024 में प्रवेश के लिए आवेदन करने का ऑनलाइन अवसर दिया जाता है.
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट विशेष- कंपार्टमेंटल परीक्षा पास, CBSE, ICSE अन्य बोर्ड से 10th पास विद्यार्थी 31.05.2024 तक बढ़ा दी गई है.
2297320 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा.
इंटरमीडिएट वोकेशनल में 20475 सीटों पर एडमिशन लिया जाएगा.
3 वोकेशनल कोर्स प्रत्येक स्कूल के लिए निर्धारित .
वोकेशनल कोर्स में नामांकन के इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन ओएफएसएस बिहार के माध्यम से कर सकेंगे.
OFSS Bihar Inter Admission Prospectus 2024 download link Released-
Bihar 11th Admission Prospectus 2024
CBSE & ICSE बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद आवेदन का अवसर दिया जाता है.
BSEB Inter सत्र 2024 में Admission के लिए 31.05.2024 तक कर सकते हैं.
CBSE & ICSE Board के दसवीं का रिजल्ट जारी होने के बाद विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने का अवसर दिया गया है.
18 लाख से अधिक सीटों पर नामांकन लिया जाएगा.
5000 से अधिक स्कूल व कॉलेजों में नामांकन किया जाएगा.
बिहार बोर्ड इंटर में दाखिला के लिए दो बार जारी होगी तिथि–
बिहार बोर्ड इंटर नामांकन 2024 के लिए विद्यार्थियों को पूरा अवसर मिलेगा,
बिहार बोर्ड इंटर नामांकन के लिए आवेदन के लिए दो बार तिथि जारी की जाएगी.
एक बार बिहार बोर्ड के छात्र के लिए आवेदन की तिथि जारी की जाएगी फिर सीबीएसई, आईसीएसई के दसवीं पास छात्रों के इंटर में नामांकन के लिए तिथि जारी की जाएगी.
बिहार बोर्ड इंटर नामांकन के लिए छात्रों को कम से कम 10 अधिक से अधिक 20 कॉलेज और स्कूल का विकल्प चयन करने का मौका दिया जाएगा.
नामांकन लेने के बाद भी छात्र कॉलेज और स्कूल में बदलाव कर पाएंगे इसके लिए छात्रों को स्लाइडअप के लिए आवेदन करना होता है.
तीनों तीन चरणों मेघा सूची के आधार पर नामांकन लिया जाएगा.
अगर तीन चरणों में नामांकन नहीं होता है तो स्पॉट नामांकन का मौका दिया जाएगा.
इंटर नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किया जाएगा बिहार बोर्ड के छात्रों को आवेदन करने के लिए 10 दिनों का समय दिया जाएगा जबकि 10वीं बोर्ड का परीक्षा के अंतिम सप्ताह तक जारी होने की संभावना है.
सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड के विद्यार्थियों के नामांकन के लिए तिथि बढ़ाई जाएगी.
राज्य के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 11वीं में दाखिला के पहले इंटर विद्यालय का कोड बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से लेना होगा.
Bihar Inter Admission Stream wise seats
18 लाख से अधिक सीटों पर नामांकन लिया जाएगा.
5000 से अधिक स्कूल व कॉलेजों में नामांकन किया जाएगा.
कला संकाय में कुल 829507 सीटें हैं.
विज्ञान संकाय में विज्ञान संकाय में 766155 सीटें हैं.
वाणिज्य संकाय में 230608 सीटें हैं, जबकि किसी के लिए 1600 सीटें हैं.
Bihar Inter Spot Admission form last Date
BSEB 11th Spot Admission की प्रक्रिया 16 जून 2024 तक चलेगी.
स्पॉट नामांकन के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
Bihar Board Inter Vocational Course College list
बिहार में कुल 91 कॉलेजों को वोकेशनल कोर्सेज की पढ़ाई की मान्यता दी गई है.
एवं कॉलेजवार वोकेशनल सब्जेक्ट लिस्ट भी जारी की गई है.
वोकेशनल कॉलेज की लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है जिसे आप लोग निम्न लिंक के माध्यम से जान सकेंगे.
BSEB 12th Vocational Subject list
BIHAR BOARD INTER ADMISSION Notification 2024 Released
OFSS Bihar Inter Admission 2024-26 के लिए 31.05.2024 तक online Registration किया जा सकता है.
Bihar Board /11th Admission 2024 के लिए First Selection list एवं 2nd Selection के आधार पर नामांकन लिया जायेगा, फिर तीसरी लिस्ट जारी की जाएगी.
CBSE, ICSE Board 10th परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद उनके विद्यार्थियों को आवेदन करने का अवसर दिया था.
ऑनलाइन आवेदन OFSS BIHAR के माध्यम से किये जाते हैं.
OFSS Bihar Inter /11th Admission के लिए Online Apply ऑफिसियल साइट पर कर सकते हैं।
OFSS BIHAR 11th Admission Form Date/ Schedule 2024
Board | Bihar School Examination Board |
Session | 2024-26 |
Starting Date of Online application | 11 April 2024 |
Online application last date | 31.05.2024 Extended |
1st Merit list date 2024 | 07.06.2024 |
प्रथम चयन सूची के आधार पर नामांकन की तिथि (विस्तारित) | 12.06.2024 |
Spot Admission last Date | 16.06.2024 |
541 New added college list | 541 नए विद्यालयों की सूची देखें– |
Official Website | http://ofssbihar.in/ |
Prospectus 2023 | Download |
11th Admission 2024 Notification Download | BSEB Inter Admission Prospectus 2024 |
OFSS BIHAR 11th Admission Notification 2024 download link
बिहार बोर्ड इंटर नामांकन के लिए अधिसूचना देखने के लिए क्लिक करें-
OFSS Bihar Inter Admission Prospectus 2024 download link
BSEB 11th Prospectus 2024 download करने के लिए क्लिक करें.
BIHAR Inter ADMISSION Form 5 & 6 download 2024
sahaj form 6 for Non- BSEB Student
DRCC form 8 for Non-BSEB Student
OFSS BIHAR 11th ADMISSION online Form 2024
इंटर में नामांकन के लिए आवेदन 31.05.2024 तक कर सकेंगे.
OFSS BIHAR INTER ADMISSION 2024 के लिए अधिक जानकारी अधिकारी वेबसाईट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। एवं BIHAR INTER 2024 Prospectus भी देख सकते हैं।
साथ ही बोर्ड द्वारा बिहार बोर्ड इन्टर प्रवेश की तैयारी शुरू कर दी गई है।
CBSE अन्य बोर्ड के 10th रिजल्ट जारी नहीं हुआ है। इसी लिए इन बोर्ड के विद्यार्थियों को आवेदन करने के लिए अवसर दिया जाएगा।
CBSE, ICSE Board 10th के विद्यार्थी रिजल्ट जारी होने के बाद 11th Admission के लिए के लिए आवेदन कर सकेंगे।
OFSS BIHAR INTER /11th Registration, Admission संबंधित सभी जानकारी हमारे वेबसाईट के माध्यम से प्राप्त कर पाएंगे। अगर आपको इन्टर admission, रेजिस्ट्रैशन सम्बंधित कोई प्रश्न है तो कमेन्ट कर सकते हैं।
इच्छुक अभ्यर्थी BIHAR Intermediate Admission FORM OFSS Bihar (Online Facilitation of System for Students) पर जाकर apply कर सकते हैं।
10th Exam Passed Candidate के लिए अच्छा अवसर है। जो अभ्यर्थी बिहार बोर्ड में ही आगे की शिक्षा जारी रखना चाहते हैं वे ofss Bihar के माध्यम से आवेदन दे सकते हैं।
जैसा की BSEB 10th Result काफी पहले जारी हो चुका हैं।
अभ्यर्थी के पास के विभिन्न इन्टर कॉलेज में दाखिला के लिए विकल्प है अपने मनपसंद संस्था का विकल्प अनलाइन फॉर्म में देना पड़ेगा, मेरिट के आधार पर दाखिला लिया जाएगा।
इस आर्टिकल के माध्यम से Bihar Board Intermediate Admission Date, Application fee, ofss Bihar Online apply की प्रक्रिया संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर कर पाएंगे।
Bihar Inter Admission Process –
बिहार बोर्ड इन्टर में दाखिला के लिए ऑनलाइन अप्लाइ करना चाहते हैं। आवेदन करने से पूर्व आप OFSS BIHAR Inter Prospectus Download कर लें।
एवं उसका अध्ययन करना काफी लाभदायक होगा।
BIHAR Inter Prospectus Download निम्नांकित लिंक के माध्यम से कर पाएंगे।
Bihar Inter Admission Reservation Category
Category | Reservation |
OBC | 18% |
SC | 16% |
ST | 1% |
BC | 12% |
BC Female | 3% |
EwS | 10% |
Handicapped | 5% |
Important links
Bihar 11th Spot Admission Date 2024
स्पॉट नामांकन रिक्त सीटों का विवरण | कॉलेज द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा |
INTER Spot Admission 2024 Application form link | Click here |
सम्बंधित संस्थान में नामांकन लेने की विस्तारित तिथि |
Bihar INTER Spot Admission list Released-
BSEB 11th Spot Admission के लिए रिक्त सीटों
Bihar Board Inter 2024 Spot Admission FORM की तिथि 16.06.2024 तक निर्धारित की गई है.
स्पॉट नामांकन के तहत विद्यार्थी संबंधित संस्थान में फॉर्म जमा कर सकेंगे
संस्थानों द्वारा स्पोर्ट नामांकन के लिए चयनित विद्यार्थियों का नामांकन लिया जाएगा.
BSEB 11th Spot Admission के लिए कौन अप्लाई कर सकता है?
CBSE, ICSE बोर्ड एवं अन्य बोर्ड के विद्यार्थी भी नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
जिन विद्यार्थियों को प्रथम/ द्वितीय चयन सूची में चयनित एवं नामांकित विद्यार्थी जिन्होंने नामांकन के बाद Slide Up का विकल्प दिया था, लेकिन स्लाइड अप वाले स्थान पर नामंकन नहीं ले सके.
ऐसे विद्यार्थी को Spot Admission के तहत नामांकन कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा, वरना इंटर की वार्षिक परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे.
या जिन्होंने नामांकन के लिए आवेदन नहीं किया है.
वेसे विद्यार्थी जिन्होंने ofss के माध्यम से जारी चयन सुची में चयनित होने के बावजूद भी Admission नहीं लिया है.
ऐसे विद्यार्थी स्पॉट नामांकन के तहत दाखिला ले सकते हैं इसके लिए उन्हें दोबारा ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
BIHAR INTER 1st Merit list Released-
नामांकन कराने से पूर्व ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से Intimation letter डाउनलोड करना होगा,
BSEB 11th 2023 में Admission के लिए Merit list जारी की जाएगी.
BSEB Inter 1st cut off list pdf link 2023
OFSS BIHAR Inter Admission Slide up date 2024
इंटर नामांकन के लिए Slide up कैसे करेंगे?
नामांकन के पश्चात बेहतर विकल्प (slide Up) के लिए इच्छुक विद्यार्थी सबसे पहले प्रथम चयन सूची के आधार पर आवंटित विद्यालय में नामांकन कराएंगे.
ओएफएसएस की वेबसाइट ofssbihar.in पर लॉगिन करेंगे.
एवं Slide up ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तथा वेबसाइट पर Slide up हेतु सहमति देंगे.
यहां ना कोई विद्यालय बदल पाएंगे ना कोई नया संस्थान जोड़ सकते हैं.
Slide up करने का विकल्प उन्हीं को मिलेगा जो प्रथम सूची में आवंटित विद्यालय में नामांकन करा लेंगे.
11th में 3rd Merit list के आधार पर संबंधित कॉलेज में नामांकन ले पाएंगे।
तृतीय सूची के आधार पर जो नामांकन नहीं कराएँगे उनका अभ्यार्थित्व रद्द कर दिया जायेगा.
अधिक जानकारी के लिए इस आर्टिकल देखें-
Bihar Board ने Intermediate ADMISSION Merit list के आधार पर नामांकन लेगा .
3rd Merit list के आधार पर नामाकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद Spot Admission का अवसर दिया जाएगा.
10th के बाद क्या करें, 10th के बाद कौनसा कोर्स करें?
जैसा कि सभी छात्रों को मालूम है कि 10th / Matric तक सभी विषय हमारे पाठ्यक्रम में शामिल होता है। लेकिन 12th में हमारे सामने अपना मनपसंद एक स्पेशल विषय को चुनने का ऑप्शन होता है। जिसे छात्र अपनी रुचि विषय में पकड़ के अनुसार चुनते हैं।
या फिर अभ्यर्थी जिस फील्ड में अपना career बनाना चाहते हैं। उसके अनुसार विषय का चयन करते हैं।
जैसे कि इंजीनियरिंग, या डॉक्टर के लिए विज्ञान/ गणित विषय का चयन करते हैं।
वकालत, राजनीति के लिए आर्ट्स विषय को चुनते हैं।
अकाउन्टेन्ट के लिए कॉमर्स को बतौर स्पेशल विषय चुनते हैं।
12th / Inter में subject का चयन–
इसी तरह अगर आपको इन्टर के बाद उसी विषय में आगे बढ़ना है तो आप उसी के हिसाब से फील्ड में एड्मिशन लेते हैं।
अपनी पसंद और विषय में रुचि, फील्ड में career की गुंजाइश का मूल्यांकन करें फिर विषय का चयन करें।
जैसे कि अगर आपको एक शिक्षक बनना है तो इसके लिए D.EL.ED/ 4 YEAR INTEGRATED B.ED आदि कर सकते हैं।
डॉक्टर बनना है तो BAMS, BHMS,MBBS आदि मेडिकल कोर्स का चयन कर सकते हैं।
वकील के लिए LLB कर सकते हैं।
आदि इन्टर में रुचि अनुसार फील्ड का चयन करना चाहिए।
BIHAR Board Inter / 12th Admission FORM 2024 Date-
बिहार बोर्ड इंटर एडमिशन के लिए April 2024 से आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू होगी.
OFSS Bihar के माध्यम से Bihar Inter के लिए Online apply कर सकते हैं जिसके लिए 12th पास अभ्यर्थी APPLY कर पाएंगे।
Bihar के विभिन्न कॉलेजों में इन्टर में Admission ले पाएंगे।
OFSS BIHAR Inter 2024 के लिए Admission लिया जाएगा।
BIHAR Inter/ 11th Admission session 2024 के लिए 31.05.2024 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे.
कैंडिडेट इन्टर में प्रवेश के लिए अनलाइन अप्लाइ OFSS BIHAR के माध्यम से कर पाएंगे।
बिहार बोर्ड इन्टर मे दाखिला हेतु किसी प्रकार प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं किया जाता है, बल्कि सीधे मेरिट के आधार अभ्यर्थी संबंधित कॉलेज में admission ले पाएंगे।
Eligibility Criteria For BIHAR Board 11th Admission –
OFSS BIHAR द्वारा 11th में admission के लिए अभ्यर्थी को 10th Passed होना जरूरी है। किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड /BSEB, CBSE, ICSE, या BSMEB Maulvi Passed अभ्यर्थी आवेदन के पात्र होंगे।
BIHAR Board 11th Admission 2024 form link
OFSS BIHAR 11th/ Inter admission 2024 हेतु Notification / schedule जारी किया जा चुका है.
BIHAR Board 11th Admission मे प्रवेश संबंधित लगातार अपडेट के लिए बने रहें।
BSEB INTER ONLINE Admission FORM अप्लाई करने का एलान हो चुका है।
11th ADMISSION Process, EXAMINATION DATE, APPLICATION DATE, आवेदन कैसे करेंगे की सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़े.
BSEB 11th Admission 2024 Important Date–
Event | Date |
Ofss Bihar INTER Admission form Date 2024-26 | 11 April 2024 से |
Session | 2024-26 |
Online Application Date | 11 April 2024 से |
Last Date for Apply | 31.05.2024 |
ऑनलाइन नामांकन की विस्तारित तिथि | |
1st Selection list date | 07 June 2024 |
1st Selection list के आधार पर नामांकन की अंतिम तिथि | 12.06.2024 |
2nd Merit list के आधार पर नामांकन की अंतिम तिथि | |
College द्वारा ofss portal पर अपडेट की तिथि | |
नामांकन के बाद Slide up की तिथि | |
जिनका चयन द्वितीय सूची में नहीं होता है उनके लिए नया विकल्प भरने की तिथि | |
Ofss Bihar आधिकारिक वेबसाईट | Click Here |
How to apply OFSS Bihar Inter Admission Form 2024?
> Inter में प्रवेश के लिए आवेदन करने के लिए OFSS BIHAR की आधिकारिक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं जिसका लिंक आपको नीचे मिलेगा .
www.ofssbihar.in/
>Home Page पर “Common Application Form for Inter” पर क्लिक करें।
> दिए गए दिशा निर्देश को पढ़ें। एवं चेक बॉक्स फिर I Accept पर क्लिक करें। अब आपके सामने ऐप्लकैशन फॉर्म खुल जाएगा।
>Bihar Board Matric पास अभ्यर्थी केवल रोल नंबर, रोल कोड, और जन्म तिथि भरेंगे। बाकी अन्य जानकारी और प्राप्तांक स्वयं फॉर्म पर अंकित हो जाएगी।
>दूसरे बोर्ड के अभयर्थी फॉर्म में दिए गए सभी ऑप्शन को भरें।
>फिर आवेदक अपना फोटो अपलोड करें।
>सभी जानकारी को भरने के बाद नामांकन हेतु कॉलेज/ संस्थान का विकल्प चुनें। अभ्यर्थी 10 से 20 कॉलेज का विकल्प चुन सकता है।
OFSS BIHAR Inter ONLINE Form भरते समय पसंदीदा कॉलेज का विकल्प पहले भरें।
पूरा फॉर्म भरने के बाद सम्पूर्ण फॉर्म को एक बार ध्यान पूर्वक पढ़ लें। अगर फॉर्म में भर गया विवरण सही है तो Submit पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने Preview दिखाई देगा। एक बार फिर फॉर्म में भरे गए विवरण की जांच कर लें। अगर कोई त्रुटि है तो Modify पर क्लिक करें, अन्यथा Confirm करें।
Confirm बटन पर क्लिक करने के बाद आपके रेजिस्टर्ड मोबाईल पर एक OTP आएगा। ओटीपी सबमिट करने के बाद पेमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा।
> Payment पर क्लिक कर पेमेंट कर लें। 350/ रुपये अनलाइन अदा करें। पेमेंट होने के बाद इसकी प्राप्ति रसीद सेव कर लें।
अंत में इन्टर Application फॉर्म को डाउनलोड /प्रिन्ट आउट कर अपने पास save कर लें।
HOW TO PAY Inter ONLINE APPLICATION FEE?
OFSS BIHAR Inter Application के लिए Rs. 350/ शुल्क अदा करना होगा जिसे आवेदन करते समय ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।
- आवेदन शुल्क Credit card/ Debit Card/ Net Banking/ UPI के माध्यम से Online Pay कर सकते हैं.
- BSEB INTER प्रवेश संबंधित सभी प्रकार की नोटिफिकेशन /जानकारी इस साईट के माध्यम से मिलेगी.
OFSS BIHAR के द्वारा ऑनलाइन आवेदन के लाभ-
पूर्व में 10th पास अभ्यर्थी को इन्टर में admission केलिए विभिन्न कॉलेज के लिए अलग- अलग Prospectus एवं अलग- अलग फॉर्म जमा करना पड़ता था। जिसके कारण अभ्यर्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था।
OFSS BIHAR ONLINE admission की प्रक्रिया से Inter Admission के लिए अनलाइन कंप्युटर, मोबाईल के माध्यम से
आवेदन दे सकते हैं।
OFSS BIHAR Inter ONLINE admission के लिए अप्लाइ कहाँ से करें?
किसी भी केन्द्रीय/ राज्य बोर्ड से 10th पास अभ्यर्थी OFSS BIHAR के वेबसाईट के माध्यम से Inter admission के लिए apply कर पाएंगे। –
online form कंप्यूटर, मोबाइल या इन्टरनेट कैफे / वसुध केंद्र के माध्यम से OFSS BIHAR की वेबसाइट या APP के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
OFSS INTER ADMISSION MOBILE APP Download कैसे करें?
OFSS MOBILE APP गूगल प्ले स्टोर से Download कर पाएंगे। ऐप्लकैशन डाउनलोड करने के बाद घर बैठे अपने मोबाईल से आवेदन भर सकते हैं।
OFSS BIHAR APP नीचे दिए गए लिंक से Download कर सकते हैं।
OFSS BIHAR ONLINE Admission Overview-
BIHAR Board Inter Arts, Science, Commerce Admission Process-
10th Passed Candidate विभिन्न कॉलेज में निम्नांकित विषय के अंतर्गत आवेदन दे सकते हैं।
1 Inter Arts.
2 Inter Science.
3 Inter Commerce.
बिहार Class 11th प्रवेश हेतु आवश्यक डिटेल्स-
अभ्यर्थी BIHAR Board 11th Application form भरते समय निम्न विवरण को अपने पास रखें।
अभ्यर्थी 10th रोल नंबर, रोल कोड , रेजिस्ट्रैशन नंबर ।
10th Mark sheet / Certificate
Candidate Passport size Scanned Photo.
Mobile Number
E-mail ID
Aadhar
REQUIRED DOCUMENTS For OFSS BIHAR INTER ADMISSION-
10th अंकपत्र /प्रमाण पत्र
TC / माइग्रेशन सर्टिफिकेट for other Board.
CASTE (कैटेगरी सर्टिफिकेट)
पासपोर्ट साइज फोटो .
आधार कार्ड फोटो कॉपी.
BSEB INTER Admission Minimum qualification –
बिहार COURSE | Qualification for admission | 10th pass |
BSEB INTER | मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th Passed या BSMEB Patna से Maulvi Pass |
FAQS- Regarding Ofss Bihar Inter Admission 2024
Q-Bihar Inter Admission 2024 के लिए online Apply कैसे करें?
A- BIHAR Board Inter Admission FORM OFSS BIHAR की वेबसाइट से भरे जाएंगे वेबसाइट पर दिए गए निर्देश के अनुसार आवेदन करें।
Q- Inter admission के लिए संकाय कितने हैं?
उत्तर- इंटर तीन संकाय Arts, Science, Commerce से किये जा सकते हैं।
Q- OFSS का Full form क्या है ?
उत्तर- Ofss का full form / अर्थ Online Facilitation System for Students है।
Q- OFSS ONLINE APPLICATION के बाद चयन सूची कैसे देख पाएंगे?
अभ्यर्थी द्वारा दिए गए विकल्प के आधार पर ofss चयन सूची जारी करेगा।
Q- Bihar 11th admission के लिए चयनित सूची आने के बाद क्या करें?
मेरिट में नाम आने के बाद दाखिला के लिए संबंधि कॉलेज जा सकते हैं।
Q- क्या दस्तावेज़ों की हार्ड कॉपी महाविद्यालय / कार्यालय में जमा करना होगा ?
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया करते समय कोई दस्तावेज़ हार्ड कॉपी में जमा नहीं करना है, चयनित कॉलेज में नामांकन के समय हार्ड कॉपी की जमा करने की जरूरत पड़ेगी।
Q- Bihar Board Inter Admission Entrance test .
A- बिहार बोर्ड इन्टर में दाखिला हेतु प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं किया जाता है, सीधे मेरिट के आधार अभ्यर्थी संबंधित कॉलेज में admission ले पाएंगे।