Patna University convocation 2023 Date

Patna University convocation 2023 Date | Patna University Dikshant Samaroh list 2023

पटना यूनिवर्सिटी दीक्षांत समारोह 2023 का आयोजन 28 मार्च 2023 को किया जायेगा.

पटना यूनिवर्सिटी दीक्षांत समारोह में वैसे छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी जिनका 01 जनवरी 2022 से एक 31 जनवरी 2023 तक सफल हुए हैं.

Patna University convocation 2023 के लिए विद्यार्थी यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा.

शुल्क का भुगतान करने के बाद विद्यार्थियों को प्रवेश कार्ड ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा जिसे ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे.

Patna University convocation 2023 application Date

पटना यूनिवर्सिटी दीक्षांत समारोह 2023 के लिए ऑनलाइन अप्लाई 23 मार्च तक कर सकेंगे.

दीक्षांत समारोह में स्नातकोत्तर, स्नातकोत्तर डिप्लोमा एवं पीएचडी अभ्यर्थी जिनका 01 जनवरी 2022 से 31 जनवरी 2023 तक उपरोक्त परीक्षाओं में सफल हुए हैं, आवेदन कर सकेंगे.

26 एवं 27 मार्च 2023 को विश्वविद्यालय कार्यालय में उपस्थित होकर परिधान प्राप्त कर पाएंगे.

पटना यूनिवर्सिटी दीक्षांत समारोह 2023 शुल्क

स्नातकोत्तर एवं स्नातकोत्तर डिप्लोमा के लिए 1200 रूपये, पी.एचडी के लिए ₹1900 (परिधान शुल्क 1200 रूपये, डिग्री शुल्क ₹700) अदा करना होगा.

How to apply for Patna University convocation 2023?

पटना यूनिवर्सिटी दीक्षांत समारोह 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.pup.ac.in पर विजिट करें.

होम पेज पर मौजूद लिंक “Annual Convocation 2023” पर क्लिक करें.

एवं कोर्स एवं सेशन के आगे मौजूद लिंक Click here पर क्लिक करें.

एवं रिजल्ट का वर्ष, इमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर अंकित कर Proceed for Payment पर क्लिक करें.

Patna University convocation Form 2023

पटना यूनिवर्सिटी दीक्षांत समारोह 2023

पटना यूनिवर्सिटी दीक्षांत समारोह 2023
विश्वविद्यालयपटना विश्वविद्यालय
दीक्षांत समारोह2023
दीक्षा समारोह की तिथि28 मार्च 2023
ऑफिशियल वेबसाइटwww.pup.ac.in
NotificationClick here
पटना यूनिवर्सिटी दीक्षांत समारोह 2023 प्रोग्राम लिस्ट

Master of Arts

Master of education

M.A In women studies

Master of Science

M.Sc in Biotechnology

Master of Business Administration

M.Sc in Environmental Science

M.A in Social work

Master of journalism and mass communication

M.Sc in Bio Chemistry

Master of Commerce

Master of Laws

Ph.D