Purnea University PG 1st Merit list 2022 link

Purnea University PG 1st Merit list 2022 | How to download Purnea University Score card MA, M.Com, M.sc Merit list | Purnia University PG Part 1 Merit list 2022

Purnea University PG 3rd Merit list Date 2022

पूर्णिया यूनिवर्सिटी द्वारा PG Part 1 2021-23 3rd Merit list 28.11.2022 को जारी की गई थी.

Purnea University PG 2021-23 3rd Merit list के आधार पर 06 दिसंबर 2022 तक नामांकन लिया जा सकता है.

Purnea University PG Merit list ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड है विद्यार्थी विजिट कर अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

विद्यार्थी RTGS/ NEFT के माध्यम से विश्वविद्यालय महाविद्यालय के स्नातकोत्तर से संबंधित खाते में नामांकन शुल्क जमा करेंगे.

Purnea University PG Part 1 Merit list released-

पूर्णिया यूनिवर्सिटी ने सेशन 2021-23 पार्ट-1 एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दिया है.

पूर्णिया यूनिवर्सिटी के स्नातकोत्तर प्रोग्राम में Merit list के आधार पर नामांकन ले सकते हैं.

पूर्णिया यूनिवर्सिटी के अंतर्गत कॉलेजों में एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी अपनी मेरिट लिस्ट ऑफिशियल साइट पर विजिट करके चेक कर सकेंगे.

अगर अभ्यर्थी चयन हो जाता है तो स्टूडेंट लॉगइन पेज पर मोबाइल नंबर, पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन कर स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

एवं संबंधित कॉलेज में निर्धारित तिथि को सभी जरूरी प्रमाण पत्र /दस्तावेज के साथ उपस्थित होना पड़ेगा.

Purnea University PG Part 1 2021-23 Merit list

विश्वविद्यालयपूर्णिया यूनिवर्सिटी
सेशन 2021-23
PG 3rd Merit list Released on 28.11.2022
प्रथम सूची के आधार पर नामांकन 28.11.2022 से 06.12.2022 तक
official websitehttps://www.purneauniversity.ac.in/

How to check Purnea University PG Part 1 2021-23 Merit list?

पूर्णिया यूनिवर्सिटी PG Part 1 2021-23 डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://www.purneauniversity.ac.in/ पर विजिट कीजिए.

होम पेज पर मौजूद लिंक “Check your Status” पर को एप्लीकेशन संख्या अंकित करने के बाद Get Status पर क्लिक करें .

सर्च करते ही आपके सामने स्थिति शो करेगी अगर आपके सामने हैं ऐसा विकल्प दिखता है “Your seat has been allocated please login and download your rank card” अगर आपको ऐसा दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब है कि आपका चयन हो चुका है.

अब आप अपना चयनित कॉलेज जानने के लिए और स्कोर कार्ड को डाउनलोड करने के लिए होम पेज पर मौजूद स्टूडेंट लॉगइन पर क्लिक करेंगे.

विद्यार्थी अपना मोबाइल नंबर ,पासवर्ड और कैप्चा को अंकित करने के बाद लॉगइन करेंगे और अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

Also Read-

Purnia University Admission form

How to download Purnea University PG Part 1 Score Card 2022?

होम पेज पर लॉग इन करने के बाद “स्टूडेंट लोगिन” पर क्लिक करेंगे एवं जिस मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन किया था वह मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा को अंकित करने के बाद लॉगिन करेंगे.

अपना Score Card डाउनलोडकर प्रिंट आउट करवा लें एवं विद्यार्थी को जो कॉलेज आवंटित किया गया है उस कॉलेज में सभी जरूरी प्रमाण पत्र, दस्तावेज लेकर जाएं और अपना दाखिला कंफर्म करा लें.

साथ ही कॉलेज में निर्धारित शुल्क का भुगतान भी किया जाएगा.

Purnea University UG BA Admission fee

अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं सभी वर्ग की छात्राओं को सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी विज्ञान एवं वाणिज्य में नामांकन के समय किसी प्रकार का शुल्क अदा नहीं करना होगा.

शुल्क का भुगतान केवल RTGS एवं बैंक चालान के माध्यम से किया जाएगा.

FAQs-

Q- Purnea University PG 2021-23 Part 1 Merit list download link.

Ans- मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए इस आर्टिकल में दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें या सीधे ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें.

Q- Purnea University PG part 1 2nd Merit list .

Ans- पूर्णिया यूनिवर्सिटी सत्र 2021-23 में प्रथम मेरिट लिस्ट के आधार पर 20 अक्टूबर 22 से 05 नवंबर 2022 तक नामांकन लिया जा सकता है. इसके बाद द्वितीय मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.

Q- Purnea University PG Part 1 3rd Merit list Date.

Ans- 28 नवंबर 2022 को जारी तृतीय मेरिट लिस्ट जारी होगी जिसके आधार पर 28.11.2022 से 06.12.2022 तक नामांकन लिया जाएगा.