PVC AADHAR CARD ONLINE APPLY,PVC Aadhar Card Online Order, Plastic Aadhar Card Online Apply, PVC Aadhar Card Status Check @uidai.gov.in, Aadhaar Smart Card Online Order-
Plastic Aadhar Card Online Apply-
Adhar Card एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है। आज सभी प्रकार की सरकारी सेवाओं का लाभ लेने के लिए aadhar Card
की जरूरत पड़ती है। साथ कई कई मुख्य डॉक्युमेंट्स जैसे बैंक पासबुक, पेन कार्ड, वोटर आइडी कार्ड, राशन कार्ड से आधार को लिंक किया जाता है।
एवं आपका आधार एक बैंक खाता के रूप में भी काम करता है। इसके माध्यम से कैश ट्रांसफर कर सकते हैं जो सीधे आधार linked बैंक अकाउंट में हस्तांतरित होता है।
इस लिए आपके आधार में नाम, पिता का नाम, पता, मोबाईल नंबर का सही अंकित होना जरूरी है।किसी प्रकार की त्रुटि होने पर परेशानी हो सकती है। आधार कार्ड धारक को अपने आधार संबंधित सभी डाटा को चेक कर लेना चाहिए।
PVC Aadhar Card की विशेषता-
आधार कार्ड एक पहचान पत्र के रूप में अहम दस्तावेज़ है, इसी लिए आधार को अपने साथ रखने की जरूरत पड़ती है। तो अगर आप आधार कार्ड को जेब में आसानी से रखना चाहते हैं तो PVC aadhar Card बेहतर विकल्प है।
PVC Aadhar Card बनाइये और अपने साथ आसानी से कैरी करें। अब आपको इसके लिए अलग बाग/ झोला की जरूरत नहीं पड़ेगी क्यूंकी uidai की तरफ से PVC Aadhar Card मात्र 50/ रुपये के शुल्क में दिया जा रहा है।
अब आपको अपने मोबाईल से ( PVC) Plastic Aadhar Card के लिए Online Apply करना पड़ेगा, इसके लिए ऑनलाइन 50/ रुपये शुल्क अदा करना होता है जिसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से ऑनलाइन पे कर सकेंगे।
How to apply for PVC Aadhar Card Online?
PVC Aadhar Card के लिए online Apply करने के लिए सबसे पहले आधार सेवा की ऑफिसियल वेबसाईट- https://uidai.gov.in/ पर जाएं।
>My Aadhar के सेक्शन में जाएं।
>Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करें।
आपके सामने PVC aadhaar Card के लिए आवेदन करने के लिए फॉर्म खुल जाएगा। जिसमें Aadhaar Number, Virtual ID, EID (Enrollment Number) के माध्यम से अप्लाइ कर पाएंगे।
- अपना आधार नंबर या Virtual ID या एनरोलमेंट नंबर अंकित करें।
- दिए गए security code दर्ज करें।
- Send OTP पर क्लिक कर OTP प्राप्त करें एवं दर्ज करें।
- अगर मोबाईल नंबर आधार से लिंक न होतो “My Mobile is not Registered” पर क्लिक करें और अपना मोबाईल नंबर दर्ज करें। अब आपके मोबाईल पर प्राप्त OTP को अंकित करें, और SUBMIT करें।
- सबमिट करने के बाद PVC aadhar Card का प्रीव्यू दिखाई देगा।
- नीचे दिए गए payment पर क्लिक कर क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग/UPI के माध्यम से पेमेंट करें।
- Acknowledgement Slip Download करें।
निम्नांकित लिंक के माध्यम से PVC aadhaar Card के लिंक पर पहुँच जाएंगे।
https://residentpvc.uidai.gov.in/order-pvcreprint.php
COMMON ELIGIBILITY TEST क्या है? जानें-
How to check PVC Aadhar Card application Status?
PVC aadhar Card Application Status check करने के लिए आधार की ऑफिसियल वेबसाईट में My Aadhar” के सेक्शन के अंतर्गत “ Check Aadhaar PVC card Status” पर जाएं।
- SRN (Service Request Number
- Aadhaar Number
- Captcha Verification दर्ज करें।
- एवं Check Status पर क्लिक करें।
Plastic Aadhar Card प्रिंटिंग संबंधित status दिख जाएगा।
PVC aadhar Card Status Check करने के लिए इस लिंक पर जाएं[-