Rajasthan PATWARI Vacancy 2021 | RAJASTHAN PATWARI Online Application Exam Date

RAJASTHAN PATWARI RECRUITMENT 2021 | RAJASTHAN PATWARI Online Application Exam Date | Rajasthan PATWARI New Exam Date 2021

Rajasthan PATWARI Revised Vacancy 2021

राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने Patwari के 5610 संशोधित रिक्त पदों पर चयन हेतु अधिसूचना जारी किया है।

जिन उमीदवारों ने पटवारी के पदों पर विज्ञापन संख्या 03/2019 दिनांक 17.01.2020 के अनुसार Online application कर दिया है उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है। वे अपने आवेदन में संशोधन कर सकते हैं।

इस प्रकार RAJASTHAN Patwari के कुल 5378 नहीं बल्कि 5610 पदों पर भर्ती की जाएगी.

संशोधित रिक्तियों के अनुसार जिलेवार, विभागवार एवं वर्गवार आरक्षण का वर्गीकरण किया गया है.

Rajasthan PATWARI के पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उमीदवार 15 जुलाई 2021 से 29 जुलाई 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

RAJASTHAN PATWARI RECRUITMENT 2021 Application Date

प्रक्रियातिथि
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ की तिथि15 जुलाई 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि29 जुलाई 2021
ऑनलाइन आवेदण शुल्क जमा करने की तिथि15 अगस्त 2021 से 29 जुलाई 2021 तक (23:59 बजे तक )
आवेदन में संशोधन करने की तिथि30.07.2021 से 05.08.2021 तक
Patwari Exam Date23.10.2021 एवं 24.10.2021
ऑनलाइन आवेदन लिंकhttps://sso.rajasthan.gov.in/signin?ru=RECRUITMENT
ऑफिसियल वेबसाईटhttps://rsmssb.rajasthan.gov.in/
patwari New Exam Date 2021
Rajasthan PATWARI Application Form Correction Date & Process-

Online application  में संशोधन करने की तिथि- 30.07.2021 से 05.08.2021 (23:59 ) तक निर्धारित है।

जिन उमीदवारों ने पटवारी के पदों पर विज्ञापन संख्या 03/2019 दिनांक 17.01.2020 के अनुसार Online application  कर दिया है, वे अपने आवेदन में संशोधन कर सकते हैं।

साथ ही नए एवं पुराने आवेदक ऑनलाइन आवेदन में स्वयं के नाम, माता- पिता के नाम, पद नाम के अलावा अन्य विकल्पों में संशोधन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन में संशोधन करने के लिए उन्हें 300/ रुपये ऑनलाइन जमा करना होगा।

 Rajasthan PATWARI New Exam Date 2021

ExamDate
Rajasthan PATWARI Exam Date23 अक्तूबर 2021 एवं 24 अक्तूबर 2021
Rajasthan PATWARI Vacancy 2021

Rajasthan PATWARI Vacancy 2021 महत्वपूर्ण अपडेट-

ऑनलाइन आवेदन करते समय जिस जिला/ विभाग में पदस्थापन चाहते हैं उस जिला/ विभाग की प्राथमिकता का क्रम आवेदन पत्र के निर्धारित कॉलम में जरूर भरें।

अभ्यर्थियों द्वारा दी गई प्राथमिकता और मेरिट के आधार पर जिलों/ विभागों का आवंटन किया जाएगा।

अभ्यर्थी का चयन मेरिट के आधार पर किया जायेगा।

आवेदन पत्र भरने से पूर्व अभ्यर्थी विज्ञापन में अंकित समस्त विवरण को ध्यानपूर्वक पढ़ें फिर आवेदन करें।

ऑनलाइन आवेदन करने में सहायता के लिए विभाग के हेल्पलाइन नंबर विज्ञापन संबंधित- 0141-2722520,

आवेदन संबंधित – 9352323625, 7340557555

Payment संबंधित समस्या के लिए- 0141-2221424, 2221425,  पर काल करें।

Rajasthan PATWARI Vacancy 2021 Selection Process-

अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर होगा।

इसके लिए 150 प्रश्नों का एक पेपर होगा।

Rajasthan PATWARI संबंधित जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाईट का अवलोकण करते रहें।

RAJASTHAN PATWARI VACANCY 2021 Details-

संशोधित रोस्टर के अनुसार राजस्थान पटवारी के पदों की संख्या इस प्रकार है:-

गैर अनुसूचित क्षेत्र-

क्रमांक जिलापदों की संख्या
1अजमेर307
2अलवर146
3बांरा119
4बाड़मेर190
5भरतपुर228
6भीलवाडा318
7बीकानेर128
8बूंदी114
9चित्तौरगढ़ /चित्तौरगढ़ (Backlog)183 /03
10चुरू107
11दौसा58
12धौलपुर /धौलपुर (Backlog)83 /05
13हनुमान गढ़38
14जयपुर51
15जैसलमेर/ जैसलमेर(Backlog)69 /07
16जालौर /जालौर (Backlog)115/ 02
17झालावाड़/ झालावाड़(Backlog)201/ 04
18झुंझुन्नु37
19जोधपुर153
20करौली94
21कोटा95
22नागौर158
23पाली226
24राजसमंद173
25स. माधोपुर116
26श्री गंगानगर187
27सीकर /सीकर (Backlog)95 /02
28सिरोही /सिरोही (Backlog)61/ 18
29टोंक146
30उदयपुर28
31उपनिवेशन विभाग116
32भू-प्रबंध विभाग644
बूंदी  (Backlog)  03
कुल 4825
RAJASTHAN PATWARI Online Application Exam Date

श्रेणिवार पदों का विवरण जानने के लिए अधिसूचना को देखें।

अनुसूचित क्षेत्र-

संशोधित रोस्टर के अनुसार राजस्थान पटवारी के पदों की संख्या इस प्रकार है:-

क्रमांक जिलापदों की संख्या
1 बासंवाड़ा /बासंवाड़ा (Backlog)172 /06
2 चित्तौरगढ़ 05
3 डूंगरपुर 147
4 पाली 07
5 प्रताबगढ़ /प्रताबगढ़ (Backlog)98/ 05
6 राजसमंद 06
7 सिरोही /सिरोही (Backlog)32 /02
8उदयपुर247
9भू-प्रबंध विभाग58
कुल  785
RAJASTHAN PATWARI Online Application Exam Date
RAJASTHAN Patwari पद के लिए वेतनमान –

राज्य सरकार द्वारा देय सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतनमान पे मेट्रिक्स लेवल-5 निर्धारित है।

RAJASTHAN Patwari के लिए आयु सीमा-

उमीदवार की आयु 1 जनवरी 2021 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष तक होनी चाहिए।

5 वर्ष की और छूट-

 2015 के बाद पतवार पद पर बहाली नहीं होने से सभी उमीदवार के लिए 5 वर्ष की और छूट दी गई है।

अधिकतम आयु सीमा इस प्रकार होगी

SC/ST/ अन्य पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष ( राजस्थान के मूल निवासी) अभ्यर्थियों को 5  वर्ष की छूट मिलेगी।

सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को 5  वर्ष की छूट मिलेगी।

SC/ST/ अन्य पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग की महिला (राजस्थान की मूल निवासी )अभ्यर्थियों को 10 वर्ष की छूट मिलेगी।

अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करें।

पटवारी के लिए पेंशन योजना-

नई भर्ती होने वाले अभ्यर्थियों को नियमानुसार अंशदायी पेंशन लागू है।

Education Qualification for RAJASTHAN Patwari-

किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।

और

NIELIT, New Delhi द्वारा आयोजित “ओ’ लेगल या उच्च स्तर सर्टिफिकट कोर्स/ भारत सरकार के इलेक्ट्रोनिक्स विभाग के नियंत्रणाधीन DOEACC द्वारा आयोजित “ओ” लेवल या उच्च स्तर सर्टिफिकट हो।

या

व्यावसायिक प्रशिक्षण योजना के राष्ट्रीय परिषद (नेशनल कॉन्सिल) / राज्य परिषद (स्टेट प्रॉन्सिल) के अधीन आयोजित Computer operator एवं Programming Assistant (COPA) Data Preparation and computer software (DPCS) कोर्स का प्रमाण पत्र हो।

या

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर साइंस/ कम्प्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा/ डिग्री हो।

या

मान्यता प्राप्त एक पॉलिटेक्निक कॉलेज से कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा हो।

या

मान्यता प्राप्त संस्थान से इजीनियरिंग एवं तकनीकी को किसी भी जांच में डिग्री हो।

या

महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा आयोजित राजस्थान टेस्ट सर्टिफिकेट इन

इन्फोरमेशन टेकनोलोजी (RS-CIT) कोर्स का प्रमाण पत्र हो।

या

मान्यता प्राप्त माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से उच्च माध्यमिक परीक्षा में एक विषय के रूप में कम्प्यूटर साइंस / कम्प्यूटर ऐप्लीकेशन का उच्चा माध्यमिक प्रमाण पत्र।

या

मान्यता प्राप्त कोई भी समकक्ष डिग्री या उच्चतर योग्यता।

देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में कार्य वारने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए।

पटवारी पद के लिए शारीरिक दक्षता-

उमीदवारों अच्छे मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य होना चाहिए।

आचरण-

 इन पदों पर भर्ती के लिए उमीदवार का आचरण भी अच्छा होना चाहिए इसके लिए उन्हें जहां से अंतिम शिक्षा प्राप्त की हो के प्रधानाचार्य/ शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रदत देना होगा।

Also Read- NEET APPLICATION FORM 2021

RAJASTHAN Patwari  Exam Pattern-

उमीदवार का चयन के लिए 300 अंकों की वस्तुनिष्ठ प्रकार की 3 घंटे की एक लिखित परीक्षा होगी।

SubjectApprox WeightageNumber of QuestionsTotal Marks
General Science:- History, Polity and Geography of India, General Knowledge, Current Affairs253876
Geography, History, Culture and Polity of Rajasthan203060
General English and Hindi152244
Mental ability and Reasoning, Basic Numerical Efficiency304590
Basic Computer101530
Total100150300
RAJASTHAN PATWARI Online Application Exam Date
RAJASTHAN Patwari  Exam Admit Card Download –

उमीदवार अपना प्रवेश पत्र ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे। इस लिए उमीदवार परीक्षा तिथि से पूर्व प्रवेश पत्र ऑफिसियल वेबसाईट डाउनलोड करें।

How to apply for Rajasthan PATWARI Vacancy 2021?

आवेदन करने केलिए ऑफिसियल वेबसाईट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर विज़िट करें।

एवं होम पेज पर मौजूद लिंक “Recruitment Advertisement” पर क्लिक करें।

Step-1 “Direct Recruitment of Patwari- 2019” के आगे “Apply Online” पर क्लिक करें।

Step-2 आपके सामने आवेदन का पेज खुलेगा जिसमे फिर “Apply Online” पर क्लिक करें।

एवं “ पंजीकरण” पर क्लिक करें।

राजस्थान के स्थायी निवासी – जनआधार या भामाशाह पर क्लिक करें।

(अन्य राज्य के निवासी facebook/ Gmail के ऑप्शन पर क्लिक करें)

एवं रजिस्ट्रेशन कर लें।

Step-3 Login -फिर SSOID एवं Password और Captcha के माध्यम से login करें।

लॉगिन होने के बाद आवेदन फॉर्म को पूरा भरें एवं अंत में Preview पर क्लिक कर चेक कर लें कोई त्रुटि होतो सही करने।

एवं फॉर्म को सबमिट करने।

Payment-

अंत में ऑनलाइन पेमेंट करें।

Rajasthan PATWARI Vacancy Application Fee-

उमीदवारों को निम्न लिखित परीक्षा शुल्क अदा करना होगा।

सामान्य वर्ग / क्रीमी लियर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/ के अन्य पिछड़ा वर्ग लिए 450/ रुपये।

राजस्थान के नॉन क्रीमी लियर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के लिए 350/ रुपये।

समस्त विशेष योगीजन और राजस्थान के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए 250/ रुपये।

सभी वर्ग़ के ऐसे उमीदवार जिनके परिवार की वार्षिक आया 2.5 लाख से कम हो के लिए 250/ रुपये।

राजस्थान से भिन्न राज्यों के सभी कोटि के उमीदवारों को सामान्य कोटि के उमीदवारों के समान 450/ रुपये शुल्क अदा करना होगा।

RAJASTHAN Patwari Exam Syllabus-

परीक्षा का पाठ्यक्रम व स्कीम के लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करें।

Leave a Comment