Mukhyamantri Bagwani Yojana Application Date 2022 | Chhat par bagwani Yojana Online Application

Mukhyamantri Bagwani Yojana Application Date 2022 | Rashtriya Baghbani Mission Application Date 2022| Chhat par bagwani Yojana Online Application | Chhat par bagwani Yojana Online Application | Rashtriya Baghbani Mission Application Date 2022 | छत पर बागवानी योजना Bihar roof top Gardening form online

Mukhyamantri Bagwani Yojana Application Date 2022

राष्ट्रीय बागबानी मिशन एवं मुख्यमंत्री बागबानी मिशन योजना के तहत आवेदन किया जा सकता है.

Mukhyamantri Bagwani Mission के लिए आवेदन online कर सकते हैं.

Mukhyamantri Bagwani Yojana Scheme Details-

क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम

सहायतानुदान इकाई
लागत का
सहायतानुदान इकाई
लागत का
50% 75%
अनानास, ड्रैगन, फ्रूट, फूल, फूल की खेती, (ग्लेडियोलस, गेंदा ) मसाले की खेती, अन्य सुगन्धित पौधे की खेती इत्यादि पपीता

इनपुट आधारित कार्यक्रम

सहायतानुदान इकाई
लागत का
सहायतानुदान इकाई
लागत का
सहायतानुदान इकाई
लागत का
सहायतानुदान इकाई
लागत का
50% 75% सामान्य 90% (SC/ST) 90%
प्लास्टिक मल्यमधुमक्खी बॉक्स कॉलोनी सहित,
मधुमक्खी निष्कासन यंत्र,
अग्रपंक्ति प्रत्यक्षण, शेडबेन हाउस, पाली हाउस
मधुमक्खी बॉक्स कॉलोनी सहित,
मधुमक्खी निष्कासन यंत्र,
अग्रपंक्ति प्रत्यक्षण, शेडबेन हाउस, पाली हाउस
प्लास्टिक कैरेट, लेनो बैग, मशरूम किट वितरण

How to apply for Rashtriya/ Mukhyamantri Bagwani Yojana?

इस योजना का लाभ लेने के इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट http://horticulture.bihar.gov.in/ पर विजिट करें.

Step-1 “ योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें.

Step-2  Dashboard पर उपलब्ध “ CMHM/NHM” के “आवेदन करें” लिंक पर जाएं एक नया पग खुलेगा जिसमें Agree & Continue” पर क्लिक करें।

आवेदन form खुलेगा जिसमें सभी जरूरी विवरण भरे।

जिसमें दिए गए विकल्पों के अनुसार फॉर्म को भर देना है।

व्यक्तिगत विवरण-

आवेदक का नाम, पिता का नाम, लिंग, जाति, संपर्क संख्या, जन्मतिथि ईमेल आईडी एवं आधार संख्या अंकित करें।

आवेदक का पता

 इसमें जिला का नाम, प्रखंड का नाम, मकान का पूरा पता, पिन कोड एवं कंपनी का चयन करें।

Mukhyamantri Bagwani Mission online apply date link
Mukhyamantri Bagwani Mission

छत पर बागवानी योजना –

 छत पर बागवानी योजना का लाभ उठा सकते हैं जैविक फल और सब्जी उगाने के लिए सरकार द्वारा एक योजना चलाई जा रही है इस योजना का नाम छत पर बागवानी योजना है।

 इस योजना के तहत ई लाभार्थी को ₹25000 का अनुदान प्रति इकाई यानि लागत की आधी राशि प्रदान की जाती है।

छत पर बागवानी योजना के तहत अपने घर की छत पर फल और सब्जी उगाना चाहते हैं इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

 इसके लिए ऑनलाइन करने की सुविधा उपलब्ध है। अभी उस योजनया के लिए .केवल पटना, गया, भागलपुर एवं मुजफ्फरपुर शहरी क्षेत्र के लोग आवेदन कर सकते हैं।

Chhat par Baghwani Yojana के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

Chhat par Baghwani Yojana का लाभ लेने के लिए केवल पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर शहरी क्षेत्र के लोग आवेदन कर सकते है.

 मकान की छत पर 300 स्क्वायर फीट का खुला हुआ स्थान पर छत पर बागबानी लगाया जाएगा।

प्रति इकाई 300 sq. ft. का कुल लागत ₹50000 है जिसका 50% इकाई के लागत अनुदान के रूप में दिया जाएगा।

अधिकतम 2 इकाई निजी आवास तथा 5 इकाई (शिक्षण संस्थान /अपार्टमेंट ) में दिया जा सकता है।

  Chhat par Baghwani Yojana के लिए जरूरी शर्तें-

इस योजना का लाभ लेने के लिए छत पर 300 स्क्वायर फीट खुला स्थान होना चाहिए।

प्रति इकाई 300 स्क्वायर फीट होगी जिसके लिए ₹50000 लागत खर्च आएगा जिसके लिए सरकार द्वारा ₹25000 अनुदान दिया जाएगा।

Chhat par Baghwani Yojana के लिए उपयोग सामग्री

सामग्री का नामसंख्या/ आकार
Portable farming system3
ऑर्गेनिक किट4
फ्रूट बैक10
प्लास्टिक Pot15
खुरपी02
हैंड स्पेयर1
शेपलिंग ट्रे 100 सब्जी के पौधे03
ड्रिप सिस्टम
फल के पौधे10
Official websitehttp://horticulture.bihar.gov.in/
Chhat par Baghwani Yojana

How to apply for Mukhyamantri Bagwani Yojana 2022 ?

इस योजना का लाभ लेने के इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट http://horticulture.bihar.gov.in/ पर विजिट करें.

Step-1 “ योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें.

Step-2  “ छत पर बागवानी” आवेदन करें लिंक पर जाएं एक नया पग खुलेगा जिसमें Agree & Continue” पर क्लिक करें।

आवेदन form खुलेगा जिसमें सभी जरूरी विवरण भरे।

जिसमें दिए गए विकल्पों के अनुसार फॉर्म को भर देना है।

व्यक्तिगत विवरण-

आवेदक का नाम, पिता का नाम,, लिंग, जाति, संपर्क संख्या, जन्मतिथि ईमेल आईडी एवं आधार संख्या अंकित करें।

आवेदक का पता

 इसमें जिला का नाम, प्रखंड का नाम, मकान का पूरा पता, पिन कोड एवं कंपनी का चयन करें।

Also Read-

बिहार फसल सहायता योजना

जरूरी दस्तावेज़ अपलोड-

आवेदन के लिए जरूरी कागजात को अपलोड करें इसमें फोटो युक्त पहचान पत्र, आवेदक का फोटो, नगरपालिका की रसीद/ घरेलू बिजली बिल एवं खाली छत का फोटो अपलोड करें।

आवेदक द्वारा घोषणा के ऑप्शन पर टिक करके “पंजीकृत करें” पर क्लिक करेंगे।

Mukhyamantri Bagwani Yojana का उद्देश्य।

 शहरी क्षेत्र में घर के छत पर फल, फूल एवं सब्जी को बढ़ावा देना।

किस प्रखण्ड के लिए इस योजना लाभ मिल सकता है?

 राज्य के 5 जिले पटना के पटना सदर, दानापुर, फुलवारी, संपतचक,

 गया के गया शहरी, बोध गया, मानपुर

मुजफ्फरपुर के मुसहरी, कांटी

नालंदा के बिहार शरीफ तथा भागलपुर के जगदीशपुर,  नाथनपुर, सबौर प्रखंडों में इस योजना का लाभ लिया जा सकता है।

वैसे व्यक्ति जिनके पास अपना घर हो या वैसे व्यक्ति जो अपार्टमेंट में रहते हों, जिनके पास अपना घर या  अपार्टमेंट में फ्लैट हो वह इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

स्वयं के मकान की स्थिति में छत पर 300 स्क्वायर फिट खाली स्थल किसी भी हस्तक्षेप से स्वतंत्र हो, एवं अपार्टमेंट की स्थिति में अपार्टमेंट की पंजीकृत सोसाइटी से अनापत्ति प्रमाण पत्र हो।

स्वयं के मकान की स्थिति में एक इकाई तथा अपार्टमेंट की स्थिति में अधिकतम 75% क्षेत्र तक के लिए इकाई यूनिट, या अपार्टमेंट में रहने वाले अलग-अलग व्यक्ति इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

अनुसूचित जाति की 16% एवं अनुसूचित जनजाति की 1% भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

 भागीदारी में महिलाओं को 30% प्राथमिकता दी जाएगी।

छत पर बागवानी योजना आवेदन के बाद की प्रक्रिया-

आवेदन करने के बाद लाभुक को अपने अंश की राशि यानी ₹25000 जमा करने के लिए बैंक खाता संख्या एवं विस्तृत विवरण प्राप्त होगी। संबंधित खाता संख्या में अपने अंश की राशि को जमा करते ही आगे कार्रवाई प्रारंभ हो जाएगी।

Chhat par Baghwani Yojana Helpline-

इस योजना संबंधित विशेष जानकारी के लिए संबंधित जिला के सहायक निदेशक के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं-

पटना- 9431818936 गया – 9431818962 भागलपुर- 9431818950 मुजफ्फरपुर- 9431818952