RBSE 12th Result 2022 link Official website | Rajasthan Board 12 Result in Hindi

Rajasthan 12 Result 2022 in Hindi | RBSE 12th Result 2022 link Official website

RBSE 12th Arts Result 2022 date

RBSE 12th Arts Result 2022 आज 06.06.2022 को 12:15 पर जारी कर दिया गया है.

आर्ट्स संकाय में 652444 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे जिसमें से 616745 परीक्षार्थी पास हुए.

आर्ट्स विषय में कुल 90.33% परीक्षार्थी पास हुए.

राजस्थान बोर्ड में साइंस एंड कॉमर्स स्ट्रीम के परीक्षार्थियों का रिजल्ट जारी कर दिया है,

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट भी तक जारी किया है.

आर्ट्स स्ट्रीम में लगभग 6 लाख परीक्षार्थी हैं जिन का रिजल्ट बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है, RBSE Rajasthan 12 Arts का Result अधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है.

RBSE Rajasthan 12th Exam 2022 Result 01.06.2022 को जारी किया गया है.

राजस्थान बोर्ड इन्टर के परीक्षार्थियों क इंतज़ार खत्म हो गया है। बिहार बोर्ड 1 जून 2022 को को 12th परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है.

RBSE 12th Result को official website के माध्यम से online check किया जा सकता है.

नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट ऑनलाइन चेक किया जा सकता है.

राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स में 97.53% और साइंस में 96.58% विद्यार्थी पास हुए.

राजस्थान बोर्ड साइंस में लगभग 2.32 लाख एवं कॉमर्स में लगभग 27000 परीक्षार्थी शामिल हुए थे बोर्ड के प्रशासक एलएन मंत्री ने 12वीं परीक्षा का परिणाम जारी किया है. .

राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट उमीदवार ऑफिसियल वेबसाईट पर चेक कर सकेंगे।

परीक्षार्थी अपना रोल कोड व रोल नंबर के माध्यम से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

Rajasthan BOARD द्वारा 12th EXAM 2022 का Result जारी कर दिया गया है.

Also Read-

Bihar ITI EXAM

Rajasthan 12th 2022 Result kab aayega?

RBSE Rajasthan के परीक्षार्थी के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आरही है.
 राजस्थान बोर्ड ने 12वीं परीक्षा 2022 कॉमर्स एवं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट DECLARED कर दिया है.

आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट अगले सप्ताह तक जारी होने की उम्मीद है.

12th RESULT बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध किया गया है जिसे ऑनलाइन चेक कर सकेंगे.

RBSE 12th Result 2022 link Official website

बोर्ड का नाम RBSE
परीक्षा का नाम 12th Science & Commerce Exam 2022
12th Arts Exam 2022 Result Released on 06.06.2022
RBSE Rajasthan Result 2022 DateReleased on 1.06.2022 (02:30 pm)
Follow us on TelegramTELEGRAM LINK
RBSE Rajathan12th Result 2022

How to check RBSE Rajasthan 12th RESULT 2022 ONLINE?

STEP-1 RBSE Rajasthan RESULT 2022 CHECK करने के लिए सबसे आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

ऑफिसियल वेबसाईट के अलावा कुछ अल्टरनेटिव वेबसाईट पर भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है। क्यूंकी रिजल्ट जारी होने के बाद ऑफिसियल वेबसाईट पर ओवर ट्रेफिक के कारण स्लो हो जाती है।

http://www.rajeduboard.rajasthan.gov.in/

https://rajresults.nic.in/

“Examination Result 2022 लिंक पर क्लिक करें.

एवं अपना रोल कोड और रोल नंबर अंकित कर सबमिट करें आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आजायेगा.

रिजल्ट को प्रिंट आउट/ सेव कर सकते हैं.

RBSE 12th Result 2022 Official website link

राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस एवं का परीक्षा फल अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

इसके लिए विभाग वेबसाइट पर विजिट करें एवं परीक्षा फल के लिंक पर क्लिक करेंगे, रोल नंबर सर्च करने पर रिजल्ट स्क्रीन पर उपलब्ध हो जाएगा.

http://www.rajeduboard.rajasthan.gov.in/

https://rajresults.nic.in/

Rajasthan Board Arts Result 2022 check online

RBSE Arts Result 2022

RBSE 12th Result 2022- 12वीं रिजल्ट में कितने विद्यार्थी पास हुए

राजस्थान बोर्ड के 12वीं विज्ञान वर्ग की परीक्षा में कुल 231956 परीक्षार्थी रजिस्ट्रेशन कराए थे जिसमें से 230191 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए जिसमें से 222210 विद्यार्थी पास हुए.

कॉमर्स स्ट्रीम में 27325 विद्यार्थी ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 27325 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 26346 विद्यार्थी पास हए.