REET 2022 Form Date in Hindi | REET Application Form 2022 Rajasthan

 REET Level 2 EXAM 2022 ONLINE FORM Date | REET EXAM DATE 2022 RAJASTHAN | REET 2022 FORM Link | Rajasthan Teacher Eligibility Test Notification 2022, Reet Level 2 Exam Form Online Date 2022

REET 2022 Form Date in Hindi | REET Application Form 2022 Rajasthan

REET 2022 Application official website

REET 2022 Mains Form Date in Hindi

REET Level 1 2022 का संशोधित विज्ञापन जारी किया गया है.

अब विभाग द्वारा संशोधित श्रेणीवार वर्गीकरण के अनुसार भर्ती की जाएगी.

REET 2022 Mains के लिए Online apply 21 दिसंबर 2022 से 19 जनवरी 2023 तक किया जा सकता है.

राजस्थान रीट मुख्य लेवल 1 & 2 परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी 2023 से 28 फरवरी 2023 तक किया जायेगा.

48000 पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जायेगा.

REET Level 1 के लिए 21000 पदों पर भर्ती की जाएगी.

REET Level 2 के लिए 27000 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया जायेगा.

25 फरवरी 2023 से 28 फरवरी 2023 तक भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा.

सभी चयनित उमीदवारों को काउन्सलिंग के बाद नियुक्ति पत्र निर्गत किये जायेंगे.

REET Level 1 & 2 EXAM Date 2022

राजस्थान रीट लेवल 1 & 2 की मुख्य परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी 2023 से 28 फरवरी 2023 को किया जायेगा.

जिसके लिए विज्ञापन जारी किया गया है.

REET Level 1 & 2 2022 Mains Application Form Date-

राजस्थान रीट Level 1 & 2 की मुख्य परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी 2023 से 28 फरवरी 2023 तकिया गया था.

रीट EXAM Form Online Apply करने के लिए तिथि जारी हो गई है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रीट के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

बोर्ड द्वारा REET Exam Form की अधिसूचना जारी कर दी गई है।

REET Mains EXAM 2022 के आवेदन हेतु Notification जारी कर दी गई है जिसके लिए online apply दिनांक 21.12.2022 से किया जा सकता है.

REET Level 2 Mains application last date 19.01.2023 तक निर्धारित है.

REET मुख्य परीक्षा का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग जयपुर द्वारा किया जाएगा।

REET EXAM 2022 के आवेदन हेतु अधिसूचना जारी कर दी गई है।

REET Level 1 & 2 Mains DATE 2022

इवेंट्स तिथि समय
रीट मुख्य परीक्षा की तिथि 25 फरवरी 2023 से 28 फरवरी 2023
1st Sitting10:00 am to 12:30 pm
2nd Sitting2:30 pm to 5:00 pm
REET Level -1, 2 Exam Date

नोट- ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने प्रथम स्तर एवं द्वितीय स्तर दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है उन्हें दोनों परीक्षाओं के निर्धारित समय पर परीक्षा देनी पड़ेगी।

REET 2022 Form Date in Hindi

EventsDate
Level 2 REET Notification14.12.2022
REET EXAM DATE 2022  25 फरवरी 2023 से 28 फरवरी 2023
Starting date of REET Online Application 21.12.2022
आवेदन की अंतिम तिथि19.01.2023
REET Answer key
टीचर सिलेक्शन परीक्षा
काउन्सलिंग एवं नियुक्ति पत्र
REET result releasing Date
Official websitewww.rajeduboard.rajasthan.gov.in
REET 2022 official website http://www.reetbser2022.in/
REET 2022 Notification pdfClick here
Revised NotificationClick here
REET EXAM DATE 2022

REET 2022 Form Date in Hindi  reet notification pdf
REET 2022 Form Date in Hindi reet notification pdf

Also Read-

NTSE Rajasthan Scholarship

REET EXAM Passing Marks

REET EXAM (राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा) में पास होने के लिए आरक्षित कोटि के उमीदवारों को पासिंग मार्क्स में निम्नांकित छूट दी गई है। आयोजित होने वाली रीट परीक्षा में यह लागू होगा।

केटेगरी न्यूनतम पासिंग मार्क्सन्यूनतम पासिंग मार्क्स
सामान्य/ अनारक्षित60 प्रतिशत  (Non TSP)60% (TSP)
अनुसूचित जनजाति (ST)55 प्रतिशत (Non TSP)36% (TSP)
अनुसूचित जाति (SC)55 प्रतिशत 
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)55 प्रतिशत 
अति पिछड़ा वर्ग (MBC)55 प्रतिशत 
EWS55 प्रतिशत 
सभी श्रेणी की विधवा एवं परित्यक्ता महिलायें तथा भूतपूर्व सैनिक50 प्रतिशत 
दिव्यांग अभ्यर्थी40 प्रतिशत 
सहरिया जनजाति के व्यक्ति36 प्रतिशत (सहरिया क्षेत्र) 
REET EXAM DATE 2022 Passing Marks-

REET EXAM Certificate Validity-

राजस्थान शिक्षा विभाग निर्देशानुसार आगामी अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET EXAM) के प्रमाण पत्र की Validity जारी होने की तिथि से 3 वर्ष की अवधि होगी।

 How to apply for REET Application form 2022?

Online Apply करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट http://www.rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर विज़िट करें।

होम पेज पर ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक- “reetraj2022″ मिलेगा लिंक पर क्लिक कर फ़ॉर्म भर सकेंगे।

STEP- 1 Registration– अभ्यर्थी को सबसे नाम, पिता का नाम, माता का नाम, परीक्षा का नाम , परीक्षा का स्तर (Level) एवं मोबाईल नंबर अंकित करें।

STEP- 2 Fee Payment– संबंधित ऑनलाइन या चालान के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

STEP- 3 Online Application– ऑनलाइन भुगतान के बाद आवेदन पत्र भर सकेंगे

REET Application form Fee-

आवेदक अपनी कोटि के अनुसार परीक्षा शुल्क जमा कर सकेंगे।

परीक्षा शुल्क रीट 2021 के अनुसार ही अदा करना होगा-

REET Level-2 वर्ष 2021 के आवेदकों से कोई नवीन शुल्क नहीं लिया जायेगा.

पेपर शुल्क
प्रथम पेपर550/ रुपये
Level-2 वर्ष 2021 के आवेदक कोई शुल्क नहीं
द्वितीय पेपर (वर्ष 2021 के आवेदकों को छोड़कर)550/ रुपये
प्रथम पेपर एवं द्वितीय पेपर दोनों के लिए750/ रुपये
दोनों स्तर हेतु- स्तर प्रथम (पूर्व/नवीन आवेदन) एवं स्तर -2 (पूर्व आवेदन) दोनों परीक्षाएं 200/ रुपये
REET EXAM fees

उमीदवार आवेदन फीस जमा करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि वे परीक्षा संबंधित सभी मापदंडों के आधार पर आवेदन करने के पात्र हैं।

एक बार शुल्क अदा करने के बाद वापस नहीं लौटाया जाता है।

ऑनलाइन आवेदन भरते समय सभी विवरण को ध्यानपूर्वक भरें एवं अंतिम Submission से पहले फ़ॉर्म को पुन: जांच कर लें , अगर कोई त्रुटि होतो संशोषण कर लें।

फिर final submit करें।

REET 2022 Admit Card Download-

REET EXAM Download करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट- www.rajeduboard.rajasthan.gov.in/reetraj2022/ पर जाएं। 

प्रवेश पत्र ऑफिसियल वेबसाईट पर अपलोड किया जाता है जहां Admit Card Downloading link लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड/ प्रिन्ट आउट कर सकते हैं।

उमीदवार REET Admit Card ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे। डाक द्वारा प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाता है।

REET EXAM 2022 Admit Card डाउनलोड कर परीक्षा केंद्र परीक्षा प्रारंभ होने से आधा घंटा पहले जरूर पहुंचे।

परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Minimum Qualification for REET level 1 & 2 –

REET EXAM में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक या स्नातकोत्तर तथा B.Ed स्नातकोत्तर योग्यताधारी उमीदवारों को शामिल होने का मौका दिया गया है। यानि जिन उमीदवार के स्नातक में 50% से कम अंक प्राप्त है लेकिन स्नातकोत्तर में 50% या अधिक प्राप्तांक है , वेसे उमीदवार REET के लिए आवेदन कर सकेंगे।

वाणिज्य विषय के अभ्यर्थी सामाजिक अध्ययन लेवल- 2″ में शामिल हो सकेंगे।

Level- 1 रीट परीक्षा में केवल D.El.Ed एवं B.El.Ed उमीदवार ही शामिल हो पाएंगे।

इसमें B.Ed अभ्यर्थी लेवल- 1 में शामिल नहीं हो पाएंगे क्यूंकी B.Ed अभ्यर्थी के

पास लेवल-2 ग्रैड-2, ग्रैड-1 आदि में भाग ले सकते हैं।

Qualification for REET Level-1

Class- 1-5 प्रथम पेपर (Level-1) के लिए पात्रता परीक्षा के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताएं-

A- न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12th या इसके समकक्ष एवं दो वर्षीय Diploma in Elementary Education (जिस नाम से भी जाना जाता हो) उत्तीर्ण हो या इस कोर्स के अंतिम वर्ष में  अध्ययनरत हो।

या

B- न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ 12th या इसके समकक्ष एवं दो वर्षीय Diploma in Elementary Education (जिस नाम से भी जाना जाता हो) उत्तीर्ण हो या इस कोर्स के अंतिम वर्ष में  अध्ययनरत हो, जो NCTE विनियम 2002 के अनुसार प्राप्त किया गया हो।

या

  • C- न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12th या इसके समकक्ष एवं 4 वर्षीय Bachelor of Elementary Education (B.El.Ed) उत्तीर्ण हो या इस कोर्स के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत हो।

या

  • D- न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12th या इसके समकक्ष एवं दो वर्षीय Diploma in Education (Special Education) उत्तीर्ण हो या इस कोर्स के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत हो।

या

  • E- Graduation एवं दो वर्षीय Diploma in Elementary Education (जिस नाम से भी जाना जाता हो) उत्तीर्ण हो या इस कोर्स के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत हो।

नोट- ऊपर अंकित शैक्षणिक/प्रशैक्षणिक योग्यताओं में बिन्दु A,B,C व E सामान्य शिक्षक पद के लिए एवं बिन्दु D विशेष शिक्षक बाद के लिए होगी।

Qualification for REET Level-2

Class- 6-8  द्वितीय पेपर के लिए पात्रता परीक्षा के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताएं-

A- Graduation एवं दो वर्षीय Diploma in Elementary Education (जिस नाम से भी जाना जाता हो ) उत्तीर्ण हो या इस कोर्स के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत हो।

या

  • B- न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ Graduation / Post Graduation एवं Bachelor in Education (B.Ed) उत्तीर्ण हो, या Bachelor in Education (B.Ed) के अंतिम वर्ष में हो.

या

  • C- न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ Graduation एवं 1 वर्षीय Bachelor in Education (B.Ed) उत्तीर्ण हो, या इस कोर्स के अंतिम वर्ष में हो, जो NCTE के विनियम के अनुसार प्राप्त किया गया हो।

या

  • D- न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12th या इसके समकक्ष एवं 4 वर्षीय Bachelor in Elementary Education (B.El.Ed) उत्तीर्ण हो या इस कोर्स के अंतिम वर्ष में अध्यायनरत हो।

या

  • E- न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12th या इसके समकक्ष एवं 4 वर्षीय B.A/B.Sc.Ed, या B.A.Ed/ B.Sc.Ed उत्तीर्ण हो या इस कोर्स के अंतिम वर्ष में अध्यायनरत हो।

या

  • F- न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ Graduation/Post Graduation एवं 1 वर्षीय B.Ed (Special Educaiton) उत्तीर्ण हो या इस कोर्स के अंतिम वर्ष में हो।

नोट- उपर्युक्त शैक्षणिक/ प्रशैक्षणिक योग्यताओं में बिन्दु A, B,C,D,E सामान्य शिक्षक पद के लिए है एवं बिन्दु F विशेष शिक्षक पद के लिए।

Relaxation-

SC, ST, OBC, एवं अति पिछड़ा वर्ग ( MBT), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), विशेष योग्यजन, विधवा व परित्यागता महिला अभ्यर्थियों को शैक्षणिक योग्यता ( Senior Secondary या Graduation) में निर्धारित न्यूनतम प्राप्तांक में 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

REET Exam Pattern/Syllabus-

Level- 1 Class- 1-5 हेतु-

अधिकतम अंक- 150

प्रश्नों की संख्या-150

समय- 2:30 घंटे

पेपर- 1  विषयप्रश्नों की संख्याकुल अंक प्रश्नों का प्रकार
खंड-Iबाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ3030 बहुविकल्पीय प्रश्न
खंड- IIभाषा –I हिन्दी/ अंग्रेजी/ संस्कृत/ उर्दू/सिन्धी/ पंजाबी/ गुजराती   (भाषा-1 में वही भाषा होगी जो जो “ Medium of instruction” की भाषा है। जिसका चयन ऑनलाइन आवेदन में अंकित किया है।3030बहुविकल्पीय प्रश्न
खंड- IIIभाषा –II हिन्दी/ अंग्रेजी/ संस्कृत/ उर्दू/सिन्धी/ पंजाबी/ गुजराती   भाषा –II का चयन आवेदन पत्र में अंकित भाषा सूची में से ही किया जाना है जरूरी है। जिसका चयन ऑनलाइन आवेदन में अंकित किया है, लेकिन यह भाषा –I से भिन्न होगी।3030बहुविकल्पीय प्रश्न
खंड-IV गणित3030बहुविकल्पीय प्रश्न
खंड- Vपर्यावरण अध्ययन3030बहुविकल्पीय प्रश्न
REET EXAM Syllabus-
प्रश्नों का स्तर एवं प्रकृति-

पूर्व रीट परीक्षाओं में 2011 में बने पाठ्यक्रम के आधार पर परीक्षा ली जाती थी। अब पाठ्यपुस्तकों के परिवर्तन को देखते हुए वर्तमान पाठ्यपुस्तकों के आधार पर पाठ्यक्रम में बदलाव किया गया है।

जैसे राजस्थान के भूगोल, इतिहास,कला, संस्कृति आदि संबंधित टॉपिक को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है।

अधिक जानकारी हेतु ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करें।

  1. बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ- प्रश्न पत्र में 6 से 11 वर्ष तक की आयु के बच्चों के पठन-पाठन के स्तर से संबंधित शैक्षणिक मनोविज्ञान, विद्यार्थियों के विविध मानसिक स्तर, उनकी आवश्यकता, उनसे अन्तर्क्रिया तथा अच्छे शिक्षक के गुण एवं विशेषता आदि के बारे में समझ को परखने वाले प्रश्न पूछे जाते हैं।
  2. भाषा-I  के प्रश्न पत्र में से आवेदन भरते समय अंकित भाषा से संबंधित निपुणता की जांच हेतु प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसे उसने आवेदन पत्र में दर्शाया है।
  3. भाषा-II के प्रश्न पत्र में से आवेदन भरते समय अंकित भाषा से ही किया जाना जरूरी है। जिसे उसने आवेदन पत्र में दर्शाया है। यह भाषा-I से अलग होगी। भाषा-ii की सामान्य समझ, सम्प्रेषण, एवं उसकी बोधन क्षमता की परख संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।
  4. गणित- एवं पर्यावरण अध्ययन” विषय के प्रश्नों में संकल्पना, समस्या निवारण क्षमता तथा विषय के अध्यापन कौशल से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
  5. बहुविकल्पीय प्रश्नों का मापदंड कक्षा-1 से 5 तक के राजस्थान सरकार द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम 2019-20 के आधार पर होगा। लेकिन प्रश्नों की कठिनाई का स्तर Secondary (Class-10th) स्तर तक का होगा।
  6. प्रश्न पत्र का भाषा माध्यम (भाषा विषयों को छोड़कर) हिन्दी एवं अंग्रेजी में द्विभाषीय (Bilingual) होगा।  

Level-1 syllabus देखें-

REET Level- 2 Class- 6-8 हेतु-

पेपर- 2

अधिकतम अंक- 150

प्रश्नों की संख्या-150

समय- 2:30 घंटे

द्वितीय स्तर निम्न खंडानुसार प्रश्न होंगे।

पेपर- 1  विषयप्रश्नों की संख्याकुल अंक प्रश्नों का प्रकार
खंड-Iबाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ3030 बहुविकल्पीय प्रश्न
खंड- IIभाषा –I हिन्दी/ अंग्रेजी/ संस्कृत/ उर्दू/सिन्धी/ पंजाबी/ गुजराती   (भाषा-1 में वही भाषा होगी जो जो “ Medium of instruction” की भाषा है। जिसका चयन ऑनलाइन आवेदन में अंकित किया है।3030बहुविकल्पीय प्रश्न
खंड- IIIभाषा –II हिन्दी/ अंग्रेजी/ संस्कृत/ उर्दू/सिन्धी/ पंजाबी/ गुजराती   भाषा –II का चयन आवेदन पत्र में अंकित भाषा सूची में से ही किया जाना है जरूरी है। जिसका चयन ऑनलाइन आवेदन में अंकित किया है, लेकिन यह भाषा –I से भिन्न होगी।3030बहुविकल्पीय प्रश्न
खंड-IVगणित एवं पर्यावरण शिक्षक हेतु – गणित एवं पर्यावरण विषय।
या
 सामाजिक विज्ञान शिक्षक हेतु- सामाजिक विज्ञान विषय,
या
अन्य विषय के शिक्षक हेतु- (A )या (B) में से कोई
6060बहुविकल्पीय प्रश्न
REET EXAM Syllabus-

Level- 2  प्रश्नों का स्तर एवं प्रकृति-

पूर्व रीट परीक्षाओं में 2011 में बने पाठ्यक्रम के आधार पर परीक्षा ली जाती थी। अब पाठ्यपुस्तकों के परिवर्तन को देखते हुए वर्तमान पाठ्यपुस्तकों के आधार पर पाठ्यक्रम में बदलाव किया गया है।

जैसे राजस्थान के भूगोल, इतिहास,कला, संस्कृति आदि संबंधित टॉपिक को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है।

अधिक जानकारी हेतु ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करें।

  1. बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ- प्रश्न पत्र में 11 से 14 वर्ष तक की आयु के बच्चों के पठन-पाठन के स्तर से संबंधित शैक्षणिक मनोविज्ञान, विद्यार्थियों के विविध मानसिक स्तर, उनकी आवश्यकता, उनसे अन्तर्क्रिया तथा अच्छे शिक्षक के गुण एवं विशेषता आदि के बारे में समझ को परखने वाले प्रश्न पूछे जाते हैं।
  2. भाषा-I के प्रश्न पत्र में से आवेदन भरते समय अंकित भाषा से संबंधित निपुणता की जांच हेतु प्रश्न पूछे जाएंगे।
  3. भाषा-II के प्रश्न पत्र में से आवेदन भरते समय अंकित भाषा से ही किया जाना जरूरी है। जिसे उसने आवेदन पत्र में दर्शाया है। यह भाषा-I से अलग होगी। भाषा-ii की सामान्य समझ, सम्प्रेषण, एवं उसकी बोधन क्षमता की परख संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।
  4. गणित- एवं विज्ञान” तथा “सामाजिक अध्ययन” विषय के प्रश्नों में संकल्पना, समस्या निवारण क्षमता तथा विषय के अध्यापन कौशल से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
  5. बहुविकल्पीय प्रश्नों का मापदंड कक्षा- 6 से 8 तक के राजस्थान सरकार द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम 2019-20 के आधार पर होगा लेकिन प्रश्नों की कठिनाई का स्तर Senior Secondary (Class-12th) स्तर तक का होगा।
  6. प्रश्न पत्र का भाषा माध्यम (भाषा विषयों को छोड़कर) हिन्दी एवं अंग्रेजी में द्विभाषीय (Bilingual) होगा।  

Level- 2 Syllabus देखें-

क्या दोबारा REET EXAM दे सकते हैं?

जो अभ्यर्थी पूर्व में आयोजित RTET/ REET परीक्षा में उत्तीर्ण हैं वे भी अपने रिजल्ट में उन्नयन हेतु नियमानुसार आवेदन कर सकते हैं।

RTET एवं REET में क्या फरक है?

RTET एवं REET Exam का स्तर समान है।  अगर कोई उमीदवार RTET एवं REET

दोनों परीक्षा पास करता है तो वे अपने द्वारा उत्तीर्ण सबसे सर्वोच्च परिणाम का लाभ ले सकता है।

विशेष अनिवार्य प्रशिक्षण क्या है?

ऐसे अभ्यर्थी जिसने D.Ed (विशेष शिक्षा) या B.Ed (विशेष शिक्षा) पास हो, नियुक्ति के बाद प्रारम्भिक शिक्षा में NCTE द्वारा प्रदत्त 6 महीने का विशेष प्रशिक्षण प्राप्त करना जरूरी होगा।

What is the Full Form of REET?

REET का meaning क्या है?

REET का Full Form : Rajasthan Eligibility Examination for Teachers” है।

Reet answer key कब जारी होता है?

रीट परीक्षा का रिजल्ट जारी करने से पहले प्रश्न मय उत्तर ऑफिसियल वेबसाईट पर अपलोड कर दिया जाएगा । परीक्षार्थी 48 घंटे के अंदर आपत्ति शुल्क के साथ ऑफिसियल वेबसाईट पर दिए गए लिंक के माध्यम दर्ज कर पाएंगे। उसके बाद किसी प्रकार की आपत्ति नहीं दर्ज कर पाएंगे।

REET EXAM Syllabus-

विस्तारित पाठ्यक्रम जानने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएं।

REET 2022 Result Date

RAJASTHAN REET EXAM 2022 का result अगस्त-सितम्बर में जारी कर दिया गया है.

ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से रीट परीक्षा का रिजल्ट देख सकते हैं.

REET Result check करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें एवं पेपर का चयन करें.

निम्न वेबसाइट के माद्यम से रिजल्ट देख सकते हैं.

http://www.reetbser22.in/

www.reetbser21.org/

www.reetbser21.net

www.reetbser21.info

FAQ-

Q- Is NIOS D.El.Ed valid for REET.

Ans- माननीय उच्च न्यायालय जोधपुर द्वारा जारी आदेश के बाद अब REET EXAM के लेवल-1 में B.Ed व NIOS से D.El.Ed योग्यताधारी भी शामिल हो पाएंगे।

Q- REET 2022 Application last Date.

Ans- 20 मई 2022 तक ऑनलाइन apply कर सकते हैं.

Q-रीट के फॉर्म कब भरे जायेंगे?

Ans- 18 अप्रैल 2022 से फॉर्म भरे जायेंगे.