Registration on Sewamitra Portal | Trained Workers Under Kaushal vikas mission get tablets
उत्तर प्रदेश सरकार कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षित कर्मियों को टैबलेट देगी .
Skill Development के वेब पोर्टल https://sewamitra.up.gov.in/ पर पंजीकृत स्किल्ड वर्कर्स को Free Tablet का लाभ मिलेगा .
Kaushal vikas mission के तहत free tablets का किसे मिलेगा?
सेवा मित्र पोर्टल पर पंजीकृत प्रशिक्षित इलेक्ट्रीशियन, बढ़ई, सफई, रंगाई-पुताई, प्लंबर आदि सेवाएं देने वालों को यूपी सरकार टैबलेट मुहैया कराएगी।
इनका वितरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों होगा।
लगभग एक लाख Trained Workers को free tablet Scheme का लाभ मिलेगा। श्रम विभाग ने कोरोना काल में जिन स्किल्ड वर्कर्स की मैपिंग की थी, उन्हें इस योजना से जोड़ा गया है।
साथ ही 25 जिलों में Sewamitra का ट्रायल चल रहा है इसके लिए 50 सीटर कॉल सेंटर तैयार किया गया है।
जहाँ पर स्किल्ड वर्कर्स की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
विभाग के अनुसार सरकार ने Trained Workers को रोजगार देने के लिए Sewamitra Portal शुरू किया गया था . जिसमें Registration के बाद रोजगार मुहैया कराने की व्यवस्था की गई।
अब इस सुविधा को और आधुनिक बनाने के लिए सभी Registered Workers को free tablets की सुविधा दी जाएगी.
वर्तमान में वेब पोर्टल www.sewamitra.up.gov.in के Mobile Application के माध्यम से यह सुविधा दी जा रही है.
और कॉल सेंटर 155330 के माध्यम से Trained Workers की समस्या का समाधान करने की तैयारी की जा रही है।
Workers आधुनिक मशीन और टेबलेट का उपयोग करेंगे.
निदेशक के अनुसार मिशन इन वर्कर्स को विभिन्न व्यवसायों में इस्तेमाल होने वाली आधुनिक मशीनों की ट्रेनिंग भी दी जा रही है.
ऑनलाइन सर्विस बुक करते ही उससे संबंधित कर्मी या सर्विस प्रोवाइडर और उसके शुल्क की जानकारी मिल जाएगी।
निम्न जिलों में स्किल वर्कर्स का ट्रायल चल रहा है-
सहारनपुर, सुल्तानपुर, उन्नाव और वाराणसी, आगरा, अलीगढ़, गोरखपुर, जालौन, झांसी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, ललितपुर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मीरजापुर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, प्रयागराज, अयोध्या, बाराबंकी, बरेली, बिजनौर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, गाजीपुर
Registration on Sewamitra Portal Process
Portal | Sewamitra Portal |
Yojana | Laotop free scheme |
Eligibility | Registered Workers |
How to Registration on Sewamitra Portal?
Kaushal sewamitra Portal पर वर्कर्स का Registration करने के लिए इसके ऑफिशियल साइट पर विजिट करेंगे.
स्टेप-1 होम पेज पर “Skill Workers Registration” पर क्लिक करें.
अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा
जिसमें आवेदक का नाम, मोबाइल नंबर,
ईमेल आईडी
आयु
अनुभव
स्किल का प्रकार
अपने स्किल का चयन करने के बाद जिला एवं डिटेल्स का चयन करें.
स्टेप-2 इसके बाद स्किल सर्टिफिकेट एवं एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट अपलोड करें.
और टर्म एंड कंडीशन में दिया गया बॉक्स पर टिक करके स्क्रीन पर मौजूद कैप्चा को अंकित करें और Submit बटन पर क्लिक करें.
Also Read- Allahabad University Entrance Test Form
Who can Registration on Sewamitra Portal?
Agricultural
Labour
artist
automobile
mechanic, bakery and cake shops,
banking insurance sector
beautician, barber /salon, mehendi arts, blacksmith, brick manufacturing work at brick kilns,
Call centre, motorcycle //cycle rickshaw repair, carpenter, catering works, cloth colour and painting, computer operator , computer laptop mobile repair and networking ,
confessionary worker, construction labour ,
construction of community parks / footpath,
construction of dams, bridge, roads or any operations under building construction,
construction of swimming pool golf course including any other cook, crane operator, data entry operator,
delivery boy /courier service,
dietitian and nutritionist
driver, electronics, electrician, fabricator works, factory worker, fashion designer, financial advisor,
Fireman, fishermen, fitness /gym trainer,
fitter /fixing and moduling of window grill doors etc
fixing and repairing of cooling and heating machinery (AC, freeze, cooler/ geyser /washing machine/ technicians)
fixing and repairing of fire extinguishers system
fixing modular units used in kitchen furniture and fitting
fixing security gates are other machineries
flour, Rice, dal mill worker
furniture polish works
Gardener, Gas agency workers
Gas stove, pressure cooker, saving Machine repair
generator repair
glass and Aluminium works
graphic designer
gardening for providing security in construction sites handicapped
handicraft/ weavers,
IT sector
lab technician
labour other than technicians
large mechanical works like machinery bridgework
laundry/ dry cleaning service
lift and escalators fixing
maid/ housekeeping
mason ( Rajgir)
mehndi designer
metal polish works
mobile repairing
mosaic polishing
music teacher
nurse /ward boy
nursery /planting packer and movers
painter/ painting POP works
paramedical staff
photographer /videographer
plumber
press operator
rehadi/ thelawala /sabjiwala/ patri vendor/ rickshaw puller RO technician
Roller driving
security guard
shoe repairing works /cobbler
sweepers and cleaners
stitching /embroidery /embroidery
teacher/ Tuter
tourism and hospitality
unskilled
warden
welding /fabrication
well silt removing Daving
yoga trainer
How to Registration as a Service Provider On Sewamitra Portal?
Service Provider भी सेवा मित्र पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे एवं workers को जॉब/ सर्विस प्रोवाइड कर सकते हैं.
अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर ” Service Provider Registration” पर क्लिक करें .
एक फॉर्म खुलेगा जिसमें सभी विवरण को अंकित कर submit करें.