RRB Railway Assistant Loco Pilot ALP 2024 Online Form

RRB Railway Assistant Loco Pilot ALP 2024 Online Form Date | RRB Railway Assistant Loco Pilot ALP 2024 Vacancy Date

RRB Railway Assistant Loco Pilot ALP 2024 Online Form Date

RRB Railway Board ने Assistant Loco Pilot ALP 2024 Online apply की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है.

Railway Assistant Loco Pilot ALP के 5696 पदों पर भारती के लिए Notification जारी किया गया है.

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने सहायक लोको पायलट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है.

RRB Assistant Loco Pilot ALP के लिए APPLY दिनांक 19.02.2024 तक कर सकेंगे.

रेलवे अपरेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए उमीदवार का 10वीं एवं ITI सर्टिफिकेट पास होना चाहिए।

RRC Western Railway Apprentice के कुल 3612 पदों पर भर्ती की जाएगी।

 इन पदों के लिए 28 मई 2022 से अप्लाई करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

 इच्छुक अभ्यर्थी 27 जून 2022 अपराहन 5:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

RRC Western Railway Apprentice Online Form 2022

Starting date of application20 January 2022
Last date of application19 February 2024
Official websitehttps://www.rrcb.gov.in/
Notification EnglishClick here
Notification HindiClick here
railway Apprentice Online Form 2021

Railway Assistant Loco Pilot ALP Vacancy 2024 Details-

PostVacancy
Assistant Loco Pilot5696
Pay level as per 7th CPC2
Initial PayRs. 19900/
Medical Standard A-1
Age limit on 01.07.202418-30 Years
Assistant Loco Pilot Online Form 2024

Assistant Loco Pilot Selection Process-

Assistant Loco Pilot के लिए Selection CBT-1 & CBT-2 के आधार पर किया जाएगा.

CBT-2 के लिए रिक्तियों के 15 गुना अधिक अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा.

Qualification for Assistant Loco Pilot

 इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं एवं ITI या इसके समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए.

उमीदवार का 10th/  /SSLC+ ITI ncvt/scvt

अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।

Assistant Loco Pilot age limit-

आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु 01.07.2024 को न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए.

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को अधिकतम 5 वर्ष, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम 3 वर्ष की छूट दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें-

SSC GD Constable vacancy application Process

 How to apply for RRB Railway Assistant Loco Pilot ALP 2024?

Assistant Loco Pilot के पदों पर भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

  अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकेंगे।

Stap-1 सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाईट- https://www.recruitmentrrb.in/ or https://www.rrcb.gov.in/ पर विज़िट करें।

जिसमें मांगी गई सभी जानकारी को भरें।

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी-

मोबाईल नंबर

नाम

पिता का नाम

लिंग

धर्म

जाति/वर्ग

विकलांग जन्म तिथि

पता

शैक्षणिक योग्यता आदि वीवरण भरकर submit करें।

Step-2 Login-

ईमेल आईडी एवं पासवर्ड अंकित पर लॉगिन करें एवं शेष फॉर्म को विकल्पों का अनुसार भरे.

अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करेंगे.

Assistant Loco Pilot Application fee-

एससी-एसटी /OBC/महिला /ट्रांसजेंडर कैंडिडेट के लिए ₹250 शुल्क निर्धारित है.

अन्य सभी उम्मीदवार को ₹500 शुल्क का भुगतान करना होगा.