Bihar BTSC ANM Cut off 2022 Result | Bihar ANM Bharti 2022 Result Counselling Date

Bihar BTSC ANM Cut off 2022 Result |Bihar ANM Bharti 2022 Counselling Date

Bihar BTSC ANM Cut off 2022 Result

बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने बिहार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एएनएम के पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को त्रुटि संशोधन वह आपत्ति दर्ज करने का अवसर दिया है.

एएनएम अभ्यर्थी 17 मार्च 2023 शाम 6:00 बजे तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकेंगे.

आपत्ति दर्ज करने के बाद कट ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी.

Bihar ANM Shortlist Candidate List 2022

बिहार तकनीकी सेवा आयोग बिहार पटना के विज्ञापन संख्या 07/2022 के तहत राज्य सरकार के अधीन विज्ञापित ANM के संविदागत पदों पर भर्ती के लिए Result (shortlist) पर आपत्ति प्राप्त करने एवं आपत्तियों का निराकरण के बाद काउंसलिंग के लिए सूची जारी की जाएगी.

Bihar BTSC ANM Bharti result 2022

प्राप्त आपत्तियों के निष्पादन के बाद Bihar BTSC ANM Cut off 2022 Result जारी की जाएगी.

ANM के रिक्त पदों के विरुद्ध कोटेदार 3 गुणा Shortlist Candidate का प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए काउंसलिंग की तिथि निर्धारित की जाएगी.

एनएम शॉर्टलिस्टेड में स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी निर्धारित तिथि को संबंधित कार्यालय में उपस्थित होकर अपने काउंसलिंग करा सकेंगे.

ANM भर्ती शॉर्टलिस्ट एवं काउंसलिंग सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट किया जा सकता है, साथ ही अधिक जानकारी के लिए आप लोग इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें.

Bihar BTSC ANM Bharti 2022 Counselling Date

VacancyANM
विज्ञापन संख्या07/2022
Short list candidateAvailable soon
Counselling Date
Join Us on Telegram for more infoTelegram
anm

बिहार एएनएम भर्ती काउंसलिंग की तिथि इस प्रकार है:-

अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में आमंत्रित किए जाने के लिए कोटिवार का 3 गुणा से अधिक संख्या में अभ्यर्थियों की स्क्रूटनी की गई है,

स्क्रुटनी किए गए अभ्यर्थियों का विवरण ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया गया है किसी प्रकार की आपत्ति के लिए ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकेंगे.

काउंसलिंग में अभ्यर्थी को निर्धारित तिथि, समय, स्थान पर अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों/ कागजात के साथ उपस्थित होकर अपने दस्तावेज का सत्यापन कराना होगा.

Documents for Bihar ANM Bharti Counselling

सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अंकपत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवासी प्रमाण पत्र, आवेदन फॉर्म, आधार कार्ड फोटोग्राफ के साथ उपस्थित होंगे, शैक्षणिक प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं छायाप्रति के साथ उपस्थित होंगे.

काउन्सलिंग के लिए अभ्यर्थी निर्धारित तिथि के अनुसार निम्नांकित सभी प्रमाण पत्र के मूल प्रति एवं उसका एक-एक स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ उपस्थित होंगे-

 i-दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो

ii-आवेदन फॉर्म की प्रति

iii- फोटो पहचान पत्र जैसे वोटर आईडी कार्ड/ आधार कार्ड/ पैन कार्ड /पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस आदि कोई एक .

iv- जन्मतिथि के लिए मैट्रिक का प्रमाण पत्र या अंक पत्र

v- Educational Certificates-

Diploma (2 years full time) ANM training course From a recognized training institute.

Registration of candidates from “Bihar Nurses Registration council”

Bihar ANM Vacancy 2022 Result –

 सीबीटी कंप्यूटर आधारित टेस्ट में प्राप्त अंकों के आधार पर पास अभ्यर्थियों का मेरिट के आधार पर Shortlist किया जाएगा.

मेरिट के आधार पर 3 गुणा शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन /काउंसलिंग किया जाएगा.

Bihar ANM Vacancy Result Shortlist Candidate list

Bihar BTSC ANM Vacancy का Result check करने के लिए वेबसाइट पर विजिट करें.

होम पेज पर “Advertisement“ पर जाएँ.

एवं List of Shortlisted of Candidates for Documents verification of ANM Post” पर क्लिक करें.

आपके सामने शोर्ट लिस्ट उमीदवार की लिस्ट आजायेगी.

इसे भी पढ़ें- Bihar ANM Vacancy 2021 application form Last Date

Bihar BTSC ANM Bharti 2022 Counselling Date

एएनएम भर्ती काउंसलिंग तिथि /समय इस प्रकार है:-