SSC Selection Post Phase 11 Online apply 2023 | SSC Phase 11 Registration Link

SSC Selection Post Phase 11 Online apply 2023 | SSC Selection Post Phase X Registration date & link | SSC Phase xi Recruitment Vacancy details 2023

SSC Selection Post Phase 11 2023 Notification-

Staff selection Commission ने विभिन्न विभागों में Selection Post Phase 11 Online apply 2023 करने के लिए Notification 24 फरवरी 2023 को जारी करेगा.

SSC Phase xi के पदों पर भर्ती के लिए online apply 14 March 2023 तक किया जायेगा.

SSC Phase 11 2023 के लिए Application form की अंतिम तिथि से पूर्व इच्छुक उमीदवार आवेदन कर दें.

SSC Phase 11 के Posts के लिए 24 फरवरी 2023 से 14 मार्च 2023 तक Online Apply किया जा सकता है.

SSC Phase 11 Recruitment 2023 की प्रतीक्षा कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अहम अपडेट कि Selection Posts के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है.

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 14 मार्च 2023 है.

SSC Phase 10 Recruitment के तहत केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के 2065 पदों पर भर्ती की गई थी.

SSC Phase 11 Recruitment 2023 के पदों की संख्या विज्ञापन जारी होने के बाद प्राप्त कर सकेंगे.

इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10th पास होना चाहिए इसके अलावा अभ्यर्थी किसी भी स्ट्रीम से स्नातक पास हो.

Age Limit for SSC Phase 11

SSC Phase 11 वेकेनसी के लिए आवेदन करने हेतु उमीदवार की आयु 01.01.2023 को 18 वर्ष से 30 वर्ष होनी चाहिए.

आरक्षित कोटि (SC, ST, OBC)के उमीदारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

इस वैकेंसी के तहत के पदों बहाली की जाएगी।

अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें-

SSC Selection Post Phase 11 Online apply 2023

Events Date
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ24.02.2023
आवेदन की अंतिम तिथि14.03.2023 (23:00)
ऑनलाइन पेमेंट की अंतिम तिथि – (23:00)
ऑफलाइन चालान जेनरैट करने की अंतिम तिथि – (23:00)
चालान के माध्यम से पेमेंट करने की अंतिम तिथि– (23:00)
आवेदन में संशोधन की तिथि
SSC Phase 11 Exam Date 2023May/June 2023
Notification Download 2022Click here
Official websitehttps://ssc.nic.in/
ssc Phase 11 vacancy online apply

Selection Post Phase 11 Exam Date 2023

Events Date
SSC Admit Card Downloadbefore 1 week of Exam
SSC Exam DateMay/June 2023
SSC Phase 11 Exam Date 2023

Also Read-

SSC MTS Online form

How to check SSC Selection Post Phase 11 2023 form?

वेकेन्सी का विवरण अपलोड कर दिया गया है जिसे ऑफिसियल वेबसाईट पर देखा जा सकता है. साथ ही इस आर्टिकल के माध्यम से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

वेकेन्सी का विवरण जानने के लिए अधिकारी वेबसाईट -ssc.nic.in> Candidate`s Corner> Tentative Vacancy पर जाकर देख पाएंगे।

How to apply for SSC Selection Post Phase 11 2023 ?

SSC Phase 11 RECRUITMENT के लिए ऑनलाइन ONLINE APPLY करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट- www.ssc.nic.in पर विज़िट करें।

Step-1 होम पेज पर “Register Now” पर क्लिक कर Registration कर लें.

Step-2 Login पर क्लिक कर User Id, password और Captcha अंकित कर लॉग इन कर लें.

एवं Phase 10 को चयन कर फॉर्म भरें.

Phase 11 Application Fee-

 SSC Phase 11 के लिए आवेदन शुल्क 100/ रुपये निर्धारित है.

जबकि अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/ Ex-Serviceman एवं महिला अभ्यर्थी के लिए कोई शुल्क नहीं है।

SSC Selection Post Phase 11 Selection Process

अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा.

Required Cut off Marks form SSC Phase 11

निर्धारित Cut off Marks से कम अंक प्राप्त करने पर अयोग्य घोषित किये जायेंगे.

CategoryMarks
UR35%
OBC/EWS30%
Other Categories25%

SSC Selection Post Phase 11 Exam Pattern-

SSC Selection Post Phase 11 के लिए सिलेक्शन कंप्युटर बेस्ड एग्जाम होगा, प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.50 अंक की निगेटिव मार्किंग भी होगी, objective Type प्रश्न होंगे।

PartTotal QuestionsTotal MarksMaximum marksDuration

60 Minute (80 Minute for Disabilities)
IGeneral English2550
II General Awareness
25 50
IIIQuantitative Aptitude
(Basic Arithmetic skill)
25 50
IVEnglish Knowledge
(Basic Knowledge)
25 50
exam pattern

Reservation for SSC Phase 11 RECRUITMENT

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, Ex- Serviceman एवं विकलांग अभ्यर्थियों को सरकार द्वारा जारी नियमानुसार आरक्षण का लाभ दिया जाएगा।

आरक्षण संबंधित अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना को पढ़ें-

Nationality/ Citizenship-

अभ्यर्थी भारतीय नागरिक हो या निम्न में से हो:-

नेपाल

भूटान

या तिबेतन रिफ्यूजी जो जनवरी 1962 से पूर्व स्थाई तौर पर भारत में रहने के इरादे से आया हो।

FAQs-

Q- SSC Selection Post Phase 11 Vacancy 2023 application last Date.

Ans- 14.03.2023 तक apply किया जा सकता है.

Q- SSC Phase 11 APPLICATION Form LINK-

Ans- SSC के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें.