Student Guidance Centre Entrance Exam form 2023 | Student Guidance Centre Application form downloading link
Student Guidance Centre Application form 2023-
Bihar SC, ST CAT Free Coaching Form 2023 Date extended
SC/ST Students के लिए CAT एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
Bihar SC, ST CAT Free Coaching Form 2023 के लिए 28.02.203 तक ONLINE APPLY किया जा सकता है.
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग चन्द्रगुप्त प्रबंध संस्थान पटना द्वारा संचालित
स्टुडेंट्स गाइडेंस सेंटर प्रवेश परीक्षा-2023 के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं.
Student Guidance Centre Entrance Exam में सफल अनु० जाति एवं अनु० जनजाति के छात्र-छात्राओं के लिए CAT एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है.
स्टूडेंट गाइडेंस सेंटर प्रवेश परीक्षा के लिए 28 फरवरी 2023 तक आवेदन किया जा सकता है.
Eligibility for Student Guidance Centre Entrance Exam 2023
अभ्यर्थी बिहार का निवासी हों.
किसी भी विषय में कम से कम स्नातक हो.
एवं आवेदक के अभिभावक की वार्षिक आमदनी 2.5 लाख रूपये से कम हो।
How to apply for Student Guidance Centre Entrance Exam form 2023?
आवेदन पत्र एवं दिशा निर्देश की प्रति http://www.cimp.ac.in/p/students-guidance-centre से डाउनलोड किया जा सकता है।
आवेदन पत्र के साथ स्नातक डिग्री, जाति, आय, आवासीय
प्रमाण पत्र की स्व-अभिप्रमाणित छाया प्रति एवं
अपने दो रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ निम्नांकित पते पर सिर्फ स्पीड पोस्ट या निबंधित डाक के द्वारा निम्न पते पर भेजे जा सकते हैं-
“स्टुडेंट्स गाईडेंस सेंटर, चन्द्रगुप्त प्रबंध संस्थान पटना, मीठापुर बस स्टैंड (गेट नं-1),पटना-800001”
दूरभाष : 0612-2366004, 2366015, 2366021
Mob: 7717751372
Email :Sgc@cimp.ac.in
Website: www.cimp.ac.in
Bihar SC, ST CAT Free Coaching Form 2023 last Date
Scheme | Bihar SC, ST Free Coaching for CAT & Other Program |
परीक्षा | Student Guidance Centre Entrance Exam 2023 |
Application last Date | 28.02.2023 |
Official website | https://www.cimp.ac.in/p/students-guidance-centre |
Follow us on Telegram | TELEGRAM LINK |
ALSO READ–
Army School Teacher Recruitment form
About Student Guidance Centre-
स्टुडेंट्स गाइडेंस सेंटर (SGC चन्द्रगुप्त प्रबंध संस्थान पटना (सी.आई.एम.पी.) द्वारा तैयार की गई एक ऐसी योजना है जिसने अनु.जाति के छात्र-छात्राओं के शैक्षणिक परिदृश्य को एक नई ऊंचाई प्रदान की है।
यह योजना वर्ष 2009-10 से प्रारंभ की गई है। इस योजना को अनु. जाति एवं अनु, जनजाति कल्याण विभाग, बिहार सरकार के द्वारा वित्तीय सहायता दी जाती है।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम मात्र दिवाकालीन छात्र-छात्राओं के लिए है।
चयनित छात्र-छात्राओं को रहने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।
Student Guidance Centre Selection Process-
चयन प्रक्रिया एवं कुल उपलब्ध सीटः
SGC के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित प्रवेश परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर किया जाता है.
SGC Entrance Exam में सफल 100 अनु. जाति एवं 20 अनु. जनजाति के छात्र-छात्राओं का चयन किया जाता है.
Required Documents-
निम्नांकित प्रमाण पत्रों की स्व-अभिप्रमाणित छाया प्रति संलग्न करेंगे.
स्नातक डिग्री
जाति प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
2 पासपोर्ट साइज़ कलर फोटो
Student Guidance Centre Application form downloading link
SGC Application form download करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://www.cimp.ac.in/p/students-guidance-centre/ पर विजिट करें .
या निम्न लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.
Student Guidance Centre Scholarship Details-
अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति के छात्र छात्राओं योग्य होंगे.
छात्र-छात्राओं को उनकी मासिक उपस्थिति (कम-से-कम 80% उपस्थिति जरुरी) के आधार पर 1000/ रूपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जायेगी।
CAT एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षा के लिए निशुल्क प्रशिक्षण
05 माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
FAQ-
Q– Student Guidance Centre Application form 2023 last Date.
Ans- Bihar SC, ST Free Coaching के लिए 28.02.2023 तक online apply कर सकते हैं.