Talimi Markaz/ Shiksha Sevak New Salary 2023 order rule

Talimi Markaz/ Shiksha Sevak New Salary 2023 order rule

तालीमी मरकज एवं शिक्षा सेवकों द्वारा किये जाने कार्यों से सम्बंधित अधिसूचना जारी किया गया है.

अब तालीमी मरकज एवं शिक्षा सेवकों पर और अधिक जिम्मेदारी होगी.

19 सितम्बर 2023 के बिहार केबिनेट बैठक में कुल 45 एजेंडा पर लगी, जिसमें तालीमी मरकज/शिक्षा सेवक का मानदेय (Talimi Markaz/ Shiksha Sevak Salary) 11000/ से वृद्धि कर 22000/ रुपए किया गया.

साथ Vikas Mitr Salary भी 01 सितम्बरके प्रभाव से 13700/ से वृद्धि कर 25000/ रूपये किया गया है.

Talimi Markaz/ Shiksha Sevak New Salary 2023 order rule

19 सितम्बर 2023 के बिहार केबिनेट बैठक में कुल 45 एजेंडा पर लगी, जिसमें तालीमी मरकज/शिक्षा सेवक का मानदेय (Talimi Markaz/ Tola Sevak Salary) 11000/ से वृद्धि कर 22000/ रुपए किया गया.

एवं राज्य सरकार द्वारा EPF हेतु अंश में समानुपातिक वृद्धि की गयी है एवं 01 जुलाई से प्रतिशत वर्ष 05 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि का लाभ की भी मंजूरी मिली है.

तालीमी म मरकज एवं शिक्षा सेवकों की भर्ती समाज के अभिवंचित वर्ग के बच्चों एवं महिलाओं को शिक्षा से जोड़ने हेतु महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अक्षर आँचल योजना चलायी जा रही है.

अक्षर आँचल योजना का उद्देश्य महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चे कम अव कम प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त कर लें, एवं असाक्षर महिलाएं साक्षर हो जाएँ.

Talimi Markaz/ Shiksha Sevak की संख्यां कितनी है ?

अक्षर आँचल योजना के तहत 20000 महादलित, दलित टोलों एवं 10000 तालीमी मरकजों में अल्पसंख्यक वर्ग के 15-45 आयुवर्ग की महिलाओं को बुनियादी साक्षरता प्रदान करना है.

एवं 6-14 वर्ष के बच्चों को विद्यालय से जोड़ना है.

Talimi Markaz/ Shiksha Sevak के लिए निर्धारित कार्य

विद्यालय नहीं आने वाले बच्चों को विद्यालय पहुंचाना.

ड्राप आउट बच्चों को विद्यालय पहुंचाना.

नियमित विद्यालय नहीं आने वाले बच्चों को विद्यालय आने के लिए प्रेरित करना.

सम्बंधित विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति 75 प्रतिशत करना.

किसी शिक्षक की अनुपस्थिति में शिक्षकों की कमी होने पर तालीमी म मरकज एवं शिक्षा सेवक वर्ग 1 एवं 2 के बच्चों के पठन-पाठन का कार्य करेंगे.

सम्बंधित विद्यालय में मध्याहन भोजन योजना में सहयोग देंगे.

CM परिभ्रमण योजना, खेलकूद, प्रयावरण आदि गतिविधि में सहायता देना.

प्रत्येक दिन BRC/ जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा आदेशानुसार निर्धारित स्थल पर संध्या को दिनभर की गतिविधियों सम्बंधित रिपोर्ट देना.

बच्चों के मेडिकल जाँच में सहयोग देना, एवं शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित अन्य कार्य करना.

Talimi Markaz/Tola Sevak New Salary 2023 rule pdf