TET Certificate Validity in Hindi| TET lifetime Validity in Hindi

TET Certificate Validity in Hindi| TET lifetime Validity in Hindi| TET Certificate Validity Order

TET Certificate Validity in Hindi

देश के शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए जरूरी शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रमाण पत्र की वैधता (TET Certificate Validity ) अब 7 वर्षों से बढ़ा करके आजीवन कर दिया गया है।

Bihar TET Certificate Validity-

बिहार में TET Qualified करने वाले उमीदवारों को दोबारा नहीं देनी होगी परीक्षा-

केंद्र सरकार द्वारा CTET की वैधता आजीवन किए जाने के बाद अब बिहार सरकार ने भी Bihar TET Certificate की Validity को Lifetime कर दिया है।

यानि अब मई 2012 के बाद TET पास उमीदवारों को दोबारा परीक्षा देनी की जरूरत नहीं होगी। इस प्रमाण पत्र की मान्यता आजीवन होगी।

भविष्य में जारी होने वाले टीईटी प्रमाण पत्रों की वैधता जीवन भर होगी।

NCTE के निर्देश पर बिहार शिक्षा विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दिया है।

आपको बता दूँ कि पहले टीईटी प्रमाण पत्र की वैधता केवल 7 वर्ष थी।

विभाग ने आदेश जारी किया है कि प्रथम BTET के लिए निर्गत Certificate की अवधि मई 2021 से Revalidate करते हुए ” Remain Valid for lifetime” किया जाता है।

इस अब एक बार टीईटी पास होने पर संगत नियुक्ति नियमावली के तहत उमीदवार आवेदन देने के पात्र होंगे।

TET lifetime Validity in Hindi

 केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इसकी घोषणा की है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा पास (TET Qualifying) करने वाले उम्मीदवार के CTET Certificate की Validity lifetime होगी।

सरकार द्वारा इस फैसले से शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को राहत मिलेगी।  इसलिए कि इससे पहले शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रमाण पत्र की वैधता केवल 7 वर्ष होती थी। TET lifetime Validity होने से अब CTET पास करने वाले उम्मीदवारों को दोबारा परीक्षा में बैठने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

 शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रमाण पत्र की तिथि वैधता 7 वर्ष होती थी इस दौरान नियुक्ति नहीं होने से उम्मीदवारों को दोबारा शिक्षक पात्रता परीक्षा में बैठना पड़ता था।

बहुत से उम्मीदवार दोबारा परीक्षा में फेल भी हो जाया करते थे।

सरकार के इस फैसले से उमीदवारों को राहत मिलेगी।

NCTE के निर्देश के बाद अब सभी राज्य सरकारें टीईटी प्रमाण पत्रों को वैधता के संबंध में आदेश जारी कर रहे हैं।

UP POLICE SI, ASI VACANCY 2021

कब से TET Certificate Valid होगा?

2011 के बाद से निर्गत हुए सभी टीईटी सर्टिफिकेट की वैधता 7 वर्ष से बढ़ाकर अजीवन करने का फैसला लिया गया है।

 कि 2011 के बाद से जो भी अभ्यर्थी शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करेंगे उन्हें दोबारा परीक्षा देने की जरूरत नहीं पड़ेगी, हां जिन्होंने 2011 से पहले पास किया है उन्हें एक बार और पात्रता परीक्षा पास करना होगा फिर दोबारा परीक्षा में बैठने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

केंद्र शासित प्रदेश सभी उम्मीदवारों को नए टीईटी प्रमाण पत्र जारी करने करेगी, जिन की 7 वर्ष की अवधि पहले ही समाप्त हो गई है।

 ऐसे में सरकार द्वारा यह सकारात्मक पहल है जिससे उम्मीदवारों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

TET Certificate क्या है?

 शिक्षक पात्रता परीक्षा एक क्वालीफाई पात्रता परीक्षा है शिक्षक बनने के लिए उम्मीदवारों को पास करना जरूरी होता है

 इसमें जो पेपर होते हैं पेपर कक्षा 1 से लेकर 5 तक की शिक्षक बनने के लिए जरूरी होता है जबकि पेपर दो कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षकों के लिए जरूरी होता है

राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद यूनिवर्सिटी के आदेश दिनांक 11 फरवरी 2011 के आदेश के अनुसार सभी राज्य सरकारें टीईटी परीक्षा आयोजित करती है जिसकी वैधता 7 वर्ष विनती है अब सरकार के आदेश के बाद इन प्रमाण पत्रों की वैधता जीवन जीवन

TET Exam का आयोजन कब होता है?

CTET केंद्र सरकार द्वारा साल में दो बार आयोजित किया जाता है जबकि TET राज्यों द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है।

टीईटी में सम्मिलित होने के लिए उमीदवार के पास शिक्षक प्रशिक्षण प्रमाण पत्र होना चाहिए।

Is CTET Validity in Bihar?

CTET (Central Teacher Eligibility Test) केंद्र सरकार द्वारा आयोजित किया जाता है। CTET प्रमाण पत्र केंद्र सरकार द्वारा शिक्षकों भर्ती के लिए मान्य है।

साथ ही बिहार के साथ- साथ देश के सभी राज्यों में मान्य है।

किसी भी राज्य में होने वाली नियुक्ति के लिए CTET पास उमीदवार अन्य शर्तों के साथ आवेदन के पात्र होंगे।

Leave a Comment