UP Police SI ASI Recruitment 2021 Online apply| UP Daroga bharti 202

UP Police SI recruitment 2021 online apply

पुलिस में लिपिक संवर्ग के दारोगा व सहायक दारोगा के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। इच्छुक उम्मीदवार दारोगा व सहायक दारोगा के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन इन पदों के लिए 1 जून से आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2021 थी जिसे बढ़ा कर 15 जुलाई 2021 कर दिया गया है।

आवेदन केवल ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से किए जा सकते हैं।

पुलिस उप निरीक्षक गोपनीय के 295 पद, पुलिस सहायक उप निरीक्षक लेखा के 358 पद, पुलिस सहायक  उप निरीक्षक (लिपिक) के लिए 624 पद, यानी 1270 पदों के साथ सतर्कता अधिष्ठान में पुलिस उप निरीक्षक के 32 पद, सहायक उप निरीक्षक के 20 पद के लिए भी 1 जुलाई से आवेदन लिए जा रहे हैं।

UP Police SI, ASI Recruitment Important Dates-

EventsDates
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि01.06.2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि15.07.2021
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि15.07.2021
UP SI Admit Card DownloadAvailable soon
Date of Computer Based TestAvailable soon  
Official Websitewww.prpb.gov.in
UP Police SI, ASI Recruitment 2021

UP Police SI, ASI Recruitment Vacancy Details-

क्रमांक पद का नामवेतनमानपदों की संख्या (ऊ० प० पोलिस)सतर्कता अधिष्ठान (ऊ० प० लखनऊ )
1पुलिस उप निरीक्षक (गोपनीय) समूह-गपे बैंड-9300-34800  व ग्रैड पे- 4200 लेवल-6 35400-11240029532
2पुलिस सहायक  उप निरीक्षक (लिपिक) समूह-गपे बैंड-5200-20200 व ग्रैड पे-2800 लेवल-5 29200-9230062420
3पुलिस सहायक  उप निरीक्षक (लेखा) समूह-गपे बैंड-5200-20200 व ग्रैड पे-2800 लेवल-5 29200-92300358
कुल योग  127752
UP Police SI, ASI Recruitment online apply

श्रेणिवार पदों की संख्या के लिए दिए गए लिंक के माध्यम से अधिसूचना को डाउनलोड कर लें।

UP Police SI, ASI Recruitment Application Fee-

 पुलिस में दारोगा व सहायक दारोगा के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 400/ रुपये निर्धारित है।

Eligibility for UP Police SI, ASI Recruitment 2021

शैक्षणिक अर्हता-

(Police ASI)  पुलिस उप निरीक्षक (गोपनीय) पद  के लिए-

(क) किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।

(ख) कम से कम 25 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग तथा 30 शब्द प्रति मिनट की गति से  अंग्रेजी टंकण होना जरूरी है।

(ग) कम से कम 80 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी आशुलिपि श्रुतिलेख।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा अवधारित शुद्धता के आधार पर अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया जाएगा।

(घ)  भारत सरकार के राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान से कंप्यूटर में “ओ” लेबल की परीक्षा पास करना या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अन्य अर्हता प्राप्त करना जरूरी है।

 पुलिस सहायक उप निरीक्षक (लिपिक)पद के लिए-

(क) किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।

(ख) कम से कम 25 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग तथा 30 शब्द प्रति मिनट की गति से  अंग्रेजी टंकण होना जरूरी है।

 (ग)  भारत सरकार के राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान से कंप्यूटर में “ओ” लेबल की परीक्षा पास करना या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अन्य अर्हता प्राप्त करना जरूरी है।

पुलिस सहायक उप निरीक्षक (लेखा)पद के लिए-

(क) किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातक उपाधि या लेखा शास्त्र में परास्नातक डिप्लोमा या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।

(ख) कम से कम 15 शब्द प्रति मिनट की गति से हिंदी टाइपिंग होना जरूरी है।

 (ग)  भारत सरकार के राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान से कंप्यूटर में “ओ” लेबल की परीक्षा पास करना या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अन्य अर्हता प्राप्त करना जरूरी है।

अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।

इसे भी देखें-UP ANGANWADI WORKERS/ HELPERS VACANCY 2021

Age Limit for UP SI. ASI Recruitment 2021

फॉर्म भरने के लिए आवश्यक है कि अभ्यर्थियों ने दिनांक 1 जुलाई 2021 को 21 वर्ष की आयु पूरी कर ली है, और 28 वर्ष से अधिक की आयु ना हो।

 या फिर उमीदवार का जन्म दिनांक 01.07.1993 से पूर्व एवं 01.07.2000 के बाद ना हुआ हो।

इस आयु श्रेणी के अभ्यर्थी आवेदन करने के पात्र होंगे।

 लेकिन अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और अन्य आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को आयु सीमा नियमानुसार छूट मिलेगी।

 अधिकतम आयु सीमा में छूट इस प्रकार है:-

 अनुसूचित जाति-       05 वर्ष

अनुसूचित जनजाति-    05 वर्ष

अन्य पिछड़ा-          05 वर्ष

पूर्व सैनिक-           03 वर्ष

उत्तर प्रदेश राज्य कर्मी-  05 वर्ष

How to Online Apply UP Police SI, ASI Application form 2021?

 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://prpb.gov.in/ पर जाएं

STEP-1 पंजीकरण

होम पर बाएं साइड मौजूद Online Application Process के तहत “Candidate Registration” पर क्लिक करने के बाद फॉर्म खुलेगा।

 जिसे भरने के बाद रजिस्ट्रेशन स्लिप प्राप्त होगा जिसे प्रिन्ट आउट कर लें या सेव कर लें।

STEP-2 शुल्क का भुगतान

 आवेदन शुल्क चालान, इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।  चालान के माध्यम से भुगतान करना हो तो भारतीय स्टेट बैंक के चालान का प्रिंट आउट करना होगा।

STEP-3 आवेदन पत्र-

निर्धारित शुल्क जमा करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भरेंगे, उसमें मांगी गई सभी प्रकार की जानकारी जैसे फोटो, दस्तावेज, आदि को सबमिट करेंगे अंत में सबमिट बटन दबाकर के फॉर्म को सबमिट कर देंगे।

UP Police SI, ASI Recruitment संबंधित सहायता

किसी प्रकार की सहायता के लिए निम्न नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

हेल्प डेस्क नंबर- 022-62337901

E-mail ID- upprpbsimca2021@onlineapplicationform.org

Leave a Comment