UP NHM Clerk Transfer Online | UP NHM Clerk Transfer Application Date
UP NHM Clerk का Mutual Transfer होगा। इस से संबंधित आदेश एनएचएम निदेशक ने जारी कर दिया है।
एनएचएम कर्मियों का पारस्परिक तबादले के लिए आवेदन दिनांक 01 सितंबर 2021 से 30 सितंबर 2021 तक किया जा सकता है।
UP NHM Clerk Transfer के लिए Manav Sampada Portal पर Online Apply करना होगा।
UP NHM Clerk Transfer पर दो साल से रोक लगी थी जोकि अब दूर गई है, UP NHM Clerk के लिए बड़ी राहत भारी खबर है कि अब वे अपना तबादला करा सकेंगे। काफी लंबे समय से कर्मियों की यह मांग थी जो अब पूरी होने जा रही है।
UP NHM Clerk Transfer Date
इवेंट्स | तिथि |
UP NHM Clerk Transfer हेतु आवेदन प्रारंभ | 01 सितंबर 2021 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 30 सितंबर 2021 |
आवेदन के लिए पोर्टल | उत्तर प्रदेश मानव संपदा पोर्टल |
वेबसाईट | https://ehrms.upsdc.gov.in/ |
UP NHM Clerk Transfer हेतु आवेदन का प्रकार-
दो प्रकार के स्थानांतरण के लिए आवेदन होंगे:-
पारस्परिक स्थानांतरण
रिक्त पद पर स्थानांतरण
How to apply for UP NHM Clerk Transfer?
उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत सभी संविदा कर्मियों का ट्रांसफर मानव संपदा पोर्टल https://ehrms.upsdc.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा।
उमीदवार ट्रांसफर हेतु आवेदन करने के लिए मानव संपदा पोर्टल पर विज़िट करें।
स्टेटप-1 पोर्टल पर विज़िट कर “Transfer Request” link पर क्लिक करें एवं अपनी व्यक्तिगत E-NHRM ID एवं पूर्व में प्राप्त पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।
स्टेप-2 आवेदन का प्रकार में “NHM Mutual Transfer” का चयन करें।
एवं जन्म तिथि, पोस्टिंग जिला, पद Ehrms Code एवं ट्रानफर का कारण अंकित कर सबमिट करें।
स्टेप-3 Paired Employees द्वारा वैध Ehrms Code अंकित कर सर्च बटन पर क्लिक करने पर आपको संबंधित विवरण दिखाई देगा।
अगर संरूप कार्मिक द्वारा पूर्व में पारस्परिक स्थानांतरण हेतु ऑनलाइन आवेदन किया जा चुका है तो दोबारा चयनित संरूप कार्मिक के साथ ट्रांसफर के लिए आवेदन नहीं किया जा सकता है।
Also Read- Gramin dak sevak vacancy
रिक्त पद पर ट्रांसफर हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया
रिक्त पद पर NMH Transfer हेतु apply करने के लिए “NHM Vacancy Based Transfer” का चयन करें।
स्टेप-1 जन्म तिथि, पोस्टिंग कार्यालय, प्रोग्राम का चयन करे एवं कार्मिक सूचीबद्ध जनपदों में से किसी 3 जनपद का चयन करें।
एवं सबमिट बटन पर क्लिक करें।
UP NHM Clerk Transfer Online application related Helpline Desk-
किसी प्रकार की समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 1800-313-5-8566 पर कार्यदिवस में सुबह 10:00 बजे से साँय 06:00 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।