JEECUP Polytechnic Admission Form 2024 | JEECUP Polytechnic Application Form 2024 Date

JEECUP Polytechnic Admission Form 2024 | JEECUP Polytechnic Application Form 2024 Date

JEECUP Polytechnic Admission Form 2024 Released-

JEECUP POLYTECHNIC Colleges में Admission के लिए इच्छुक उमीदवार 08.01.2024 से online apply कर सकते हैं।

JEECUP POLYTECHNIC Colleges Admission के लिए 29.02.2024 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

UP Polytechnic Entrance Exam 2024 के लिए तिथि निर्धारित कर दी गई है.

UP Polytechnic Entrance Exam 2024 का आयोजन 16.03.2024 से 22.03.2024 तक किया जायेगा.

उत्तर प्रदेश के Polytechnic Colleges में दाखिले के लिए आयोजित होने वाला Joint Entrance Exam 2024 के लिए तिथि निर्धारित हो गई है।

UP Polytechnic Entrance Exam 2024 जेईई की तरह ऑनलाइन आयोजित होगा।

इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

उत्तर प्रदेश के 150 राजकीय, 19 सहायता प्राप्त और लगभग 1203 प्राइवेट पॉलीटेक्नीक संस्थान हैं, जिनमें करीब 2,41,810 सीटें हैं।

UP Polytechnic Entrance Exam पूरी तरह ऑनलाइन होगा।

पॉलीटेक्नीक के विभिन्न पाठ्यक्रमों को 10 ग्रुप में बांटा गया है। पिछले वर्ष मुख्य ग्रुप-A के तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए Entrance Exam का आयोजन किया गया था।

जबकि अन्य ग्रुप- B,C,D,E,F,G,H,I,L, K1 to K8 की प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की गई थी।

UP Polytechnic Entrance Exam 2024 का आयोजन पूर्णत: ऑनलाइन होगा।

Group-L के लिए केवल इंटरव्यू के आधार पर नामांकन होगा, इस ग्रुप के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी.

Also Read-

DSSSB Assistant Teacher form

JEECUP Polytechnic Admission Online Form 2024

Eventsप्रारंभ की तिथि आवेदन की अंतिम तिथि
ऑनलाइन आवेदन08.01.202429.02.2024
Correction in application
अभ्यर्थियों के अनुक्रमांक, परीक्षा केंद्र का आवंटन
UP Polytechnic Admit Card 202410.03.2024 
JEECUP Polytechnic Entrance Exam 2024 Date (Group-A, E1, E2 & B,C,D,E,F,G,H,I,L, K1 to K8

16.03.2024 से 22.03.2024
 
Official websitehttps://jeecup.admissions.nic.in/
 
 
Notification pdfClick here
Follow us on TelegramTELEGRAM LINK
UP Polytechnic Application Form 2024

How to fill JEECUP Polytechnic Form 2024?

आवेदन केवल ऑनलाइन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट- https://jeecup.admissions.nic.in/ पर विज़िट करें।

ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आवेदन संबंधित सभी प्रकार के दिशा-निर्देश को अवश्य पढ़ लें।

Home Page पर निम्न विकल्प मिलेगा जिस ग्रुप के लिए आवेदन करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें.

Apply for JEECUP 2024 (Group A, B-K, E1,E2)

Apply for JEECUP 2024 (Post Diploma in Industrial Safety (Group L)

Registration-

सर्वप्रथम Fresh Candidate Registration पर क्लिक करें.

एक फॉर्म खुलेगा जिसमें जिसमें दिते गए दिशा निर्देश को पढने के लिए I Agree पर क्लिक करें.

रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा जिसमें दिए गए विवरण को भरने के लिए submit पर क्लिक करें आपको आवेदन संख्या, पासवर्ड प्राप्त होगा.

Application form

Application No, Password के माध्यम से लॉग इन करें.

एवं सभी विकल्पों को भरने के बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड कर सबमिट करें.

अंत में शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें.

UP Polytechnic Entrance Exam 2024 Date-

GroupDate
(Group-A, E1, E2 & B,C,D,E,F,G,H,I,L, K1 to K816.03.2024 से 22.03.2024
JEECUP Polytechnic Form Notification 2024Click here
UP Polytechnic Online Form 2024

JEECUP Polytechnic Online Form Fee-

UP Polytechnic Application Form के लिए शुल्क इस प्रकार निर्धारित है:-

 अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के उमीदवारों के लिए 200/ रुपये एवं सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के उमीदवारों के लिए 300/ रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित है।

पॉलीटेक्नीक संस्थान में प्रवेश हेतु विलंभ शुल्क के साथ फॉर्म भरने की सुविधा उपलब्ध नहीं है।

आवेदन निर्धारित आवेदन शुल्क ऑनलाइन Credit Card/ Debit Card/ Net Banking के माध्यम से अदा कर सकते हैं।

या फिर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया /ICICI Bank की किसी भी शाखा द्वारा चालान के माध्यम से जमा कर सकते हैं।

JEECUP Polytechnic Admission

ग्रुप का नाम पाठ्यक्रम का नामअवधि न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता
Aडिप्लोमा इंजीनियरिंग3 वर्षीय10th Passed न्यूनतम 35% अंकों के साथ
Bऐग्रिकल्चर इंजीनियरिंग3 वर्षीय10th कृषि के साथ Passed न्यूनतम 35% अंकों के साथ।

अगर हाई स्कूल कृषि के साथ न हो, केवल इन्टर कृषि के साथ होतो भी आवेदन कर सकते हैं।
Cफैशन डिज़ाइनिंग एंड गरमेंत टेक्नोलॉजी होम साइंस टेक्सटाइल डिजाइन टेक्सटाइल डिजाइन (प्रिंटिंग)3 वर्षीय    
2 वर्षीय    
3 वर्षीय    
3 वर्षीय
 10th Passed न्यूनतम 35% अंकों के साथ
Dमॉडर्न ऑफिस मेनेजमेंट एण्ड सेक्रेट्रियल प्रैक्टिस   लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस2 वर्षीय             2 वर्षीय  12th या उसके समकक्ष  (10th एवं 12th परीक्षा में हिन्दी एवं अंग्रेजी का होना जरूरी है) 10+2 उत्तीर्ण
Eडिप्लोमा इन फार्मेसी2 वर्षीय  इन्टर परीक्षा भौतिकी और रसायन अनिवार्य के साथ गणित/ जीव विज्ञान (वनस्पति और जन्तु विज्ञान) विषयों में पास।
Fपोस्ट ग्रैजूएट डिप्लोमा इन बायोटेक्नोलॉजी (टिशू कल्चर)1 वर्षीयB.Sc बायोलॉजी, केमिस्ट्री/बायोकेमिस्ट्री विषयों के साथ पास
GP.G. डिप्लोमा इन कंप्युटर एप्लीकेशन P.G. डिप्लोमा इन मार्केटिंग एंड सेल्स मेनेजमेंट P.G. डिप्लोमा इन कस्टमर सर्विस मेनेजमेंट P.G. डिप्लोमा इन ब्यूटी एण्ड हेल्थ केयर P.G. डिप्लोमा इन टुरिज़म एंड ट्रैवल मेनेजमेंटP.G. डिप्लोमा इन ऐड्वर्टाइज़िंग एंड पब्लिक रिलेशन P.G. डिप्लोमा इन टेक्सटाइल डिजाइन P.G. डिप्लोमा इन फैशन टेक्नोलॉजी P.G. डिप्लोमा इन मास कम्यूनिकेशन P.G. डिप्लोमा इन कंप्युटर हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग P.G. डिप्लोमा इन वेब डिज़ाइनिंग P.G. डिप्लोमा इन आकाउंटेंसी (with Computerized account and Taxation) P.G. डिप्लोमा इन रीटेल मेनेजमेंट  2 वर्षीय    
1 वर्षीय    
1 वर्षीय    
1 वर्षीय    
1 वर्षीय  
1 वर्षीय     1 वर्षीय   1 वर्षीय   1 वर्षीय     1 वर्षीय     1 वर्षीय     1 वर्षीय         1 वर्षीय
स्नातक उपाधि
Hडिप्लोमा इन होटल मेनेजमेंट एंड केटरिंग टेक्नोलॉजी3 वर्षीय12th Passed न्यूनतम 35% अंकों के साथ
Iडिप्लोमा इन एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग डिप्लोमा इन एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग (एवियोनिक्स)एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग (हेलिकाप्टर एण्ड पावर प्लांट्स)   3 वर्षीय   3 वर्षीय          
3 वर्षीय
  इन्टर परीक्षा भौतिक और रसायन एवं गणित विषयों के साथ उत्तीर्ण या समकक्ष तथा भौतिक, रसायन एवं गणित में । Group-I के लिए किसी भी प्रकार की शारीरिक अक्षमता वाले उमीदवार पत्र नहीं हो सकते।   
Kडिप्लोमा इंजीनियरिंग में द्वितीय वर्ष में प्रवेश ( लेटरल एंट्री)2 वर्षीय  12th विज्ञान या 12th विज्ञान व्यवसायिक/ प्राविधिक विषयों के साथ पास, या 10th पास होने के साथ दो वर्षीय ITI उपयुक्त विशेषज्ञता के साथ पास।  
UP Polytechnic Online Form 2024

पाठ्यक्रम, नियम आदि संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करें।

Age Limit for UP Polytechnic 2024

Entrance Exam के माध्यम से प्रवेश के लिए आयु सीमा 01 July को 14 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।

आरक्षण-

SC उमीदवारों के लिए – 21%

ST उमीदवार के लिए -2%

OBC उमीदवार के लिए –27%

EWS उमीदवार के लिए- 10%

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों लिए- 2%

शारीरिक रूप से कमजोर उमीदवार के लिए- 5%

महिला उमीदवार के लिए- 20%

उ०प्र० के सेवानिवृत्त या अपंग रक्षा कर्मियों एवं अन्य के लिए- 5%

JEECUP Polytechnic Admit Card-

प्रवेश पत्र  परीक्षा की तिथि से दस दिन पहले ऑफिसियल वेबसाईट https://jeecup.admissions.nic.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐड्मिट कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड उसे सुरक्षित रख लें एवं प्रवेश परीक्षा के साथ परीक्षा केंद्र हाजिर हो।

अगर Admit Card में फोटो स्पष्ट दिखाई न दे या फोटो उनुपलब्ध होतो तीन फोटो के साथ परीक्षा केंद्र पहुंचे।

FAQ-

Q- JEECUP Polytechnic Online Form 2024 online link

Ans– https://jeecup.admissions.nic.in/ पर विजिट कर आवेदन कर सकते हैं.

Q- JEECUP Polytechnic Online Form 2024 Date

Ans– JEECUP Polytechnic Admission के लिए apply 16.03.2024 से 22.03.2024 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.