UP Pre Matric Scholarship form Date 2023 Class 9-10

UP Pre Matric Scholarship online form Date 2023 date- UP Pre Matric Renewal Scholarship online form Date 2023

यूपी प्री मेट्रिक स्कालरशिप फॉर्म डेट 2023 | यूपी कक्षा 9वी एवं दसवीं के विद्यार्थी के लिए ऑनलाइन आवेदन-

UP Pre Matric Scholarship 2023-24 के लिए online apply 02 जनवरी 2024 तक किया जा सकता है.

UP Pre Matric Scholarship application Correction के लिए दिनांक 15 दिसंबर 2023 से 02 जनवरी 2024 तक आवेदन किया जा सकता है.

UP Pre Matric Scholarship online form Date 2023

क्र० सं०इवेंट्सकार्यवाही की तिथि
1विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन
02 जनवरी 2024 तक
2विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन में त्रुटियों को ऑफिसियल वेबसाईट पर प्रदर्शितविद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन पूरा करने एवं फाइनल प्रिन्ट आउट निकालने से पूर्व तीन कार्य दिवसों में
3विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी सभी जरूरी कागजात के साथ विद्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि6 जनवरी 2024 तक
विद्यालय द्वारा मूल अभिलेख का मिलान, सत्यापित करना, अग्रसारित करना 15 जनवरी 2024 तक
Renewal न करने वाले छात्रों के चिन्हीकरण हेतु भौतिक सत्यापन21 नवंबर से 31 जनवरी 224 तक
जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा वास्तविक छात्रों का सत्यापन करना20 फरवरी 2024 तक
Correction Date
आवेदन पत्र की त्रुटि को विद्यार्थियों द्वारा सुधार करना
7 फरवरी 2024 तक
आवेदन पत्र की त्रुटि को विद्यार्थियों द्वारा सुधार कर हार्ड कॉपी को शिक्षण संस्थान में जमा किया जाना10 फरवरी से 14 फरवरी 2024 तक
5स्कालर्शिप की राशि विद्यार्थियों के बैंक खाते में हस्तांतरित10 मार्च 2024 तक
  Official website https://scholarship.up.gov.in/
Whatsapp linkWhatsapp link
Join us on TelegramTelegram
UP PRE MATRIC Scholarship DATE 2023

UP Post Matric Scholarship SCHOLARSHIP 2023-24

UP SCHOLARSHIP ONLINE FORM के लिए जरूरी दस्तावेज़-

शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र / अंक पत्र,

जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (ऑनलाइन जारी )

बैंक पासबुक

विद्यालय में जमा की गई शुल्क की रसीद

पाठ्यक्रम की अनिवार्य वार्षिक नॉन रिफेन्डेबल शुल्क धनराशि

वर्तमान यूनिवर्सिटी/ बोर्ड में पंजीयन का क्रमांक 

आधार नंबर

पासपोर्ट साइज़ फोटो (20 kb )आदि

Eligibility for UP Pre Post Matric Scholarship

UP SCHOLARSHIP PRE MATRIC योजना का लाभ 9th, 10th कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों को मिलेगा।

विद्यार्थी का भारत सरकार/ राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालयों में दशमोत्तर कक्षाओं में नियमित तौर पर अध्यायनरत हो.

विद्यार्थी अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ सामान्य वर्ग/ पिछड़ा वर्ग/ अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र/छात्राएं  इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

UP SCHOLARSHIP PRE MATRIC के लिए 9th, 10th Students ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

विद्यार्थी का पिछली कक्षा में पास होना जरूरी है जभी वे इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

How to apply for UP PRE Matric Scholarship form?

UP PRE MATRIC SCHOLARSHIP के लिए apply करने संबंधित अधिसूचना ऑफिसियल  वेबसाईट https://scholarship.up.gov.in/ पर देख सकेंगे।

ऑनलाइन अप्लाइ करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करें।

STEP-1 REGISTRATION

होम पेज पर मौजूद “STUDENT “ पर क्लिक कर “ REGISTRATION “ पर क्लिक करें।  

अब 2 विकल्प मिलेंगे :  1-Fresh  2-  Renewal 
(पहली बार आवेदन के लिए 1-Fresh  के अंतर्गत आवेदन करें।

एवं अपनी कोटि के अनुसार ऑप्शन का चयन करें।

 उपर्युक्त कोटि का चयन कर निम्न स्कालर्शिप प्रकार पर क्लिक करें।

Pre Matric

Post Matric Intermediate

Post Matric Other than Intermediate

Post Matric Outside State

अपनी कक्षा के अनुसार विकल्प पर क्लिक करें।

STEP-2  अब Registration form खुलेगा जिसमें :

  • जिला जहां विद्यार्थी पढ़ रहा है।
  • शिक्षण संस्थान का नाम
  • वर्ग/ जाति समूह
  • धर्म
  • विदायर्थी का नाम
  • पिता का नाम
  • लिंग
  • पिछली कक्षा उत्तीर्ण होने का वर्ष
  • विदायर्थी का नाम
  • मोबाईल नंबर (आधार कार्ड के लिंक हो )
  • ई मेल आइडी
  • पासवर्ड

एवं captcha अंकित कर Submit करें।

STEP-3 Login

अब दोबारा student सेक्शन के अंतर्गत Login पर क्लिक करें एवं

रजिस्ट्रेशन संख्या

जन्म तिथि

पासवर्ड अंकित कर सबमिट करें एवं Proceed करें।

STEP-4 छात्रवृत्ति हेतु आवेदन पत्र भरें “ पर क्लिक करें।

एवं निम्न विवरण को भरें:

 शैक्षणिक योग्यता

जाति एवं आय

शुल्क संबंधित

गत वर्ष

STEP-5 फोटो अपलोड

अब फिर होमपेज पर जाकर “फोटो अपलोड करें” पर क्लिक कर अपना अधिकतम 20 kb साइज़ का फोटोअपलोड करें।

अब आपका फॉर्म पूरा भर गया है।

How to Edit UP SCHOLARSHIP Application form?

आवेदन फॉर्म में संशोधन करने के लिए लॉगिन करें।

एवं “आवेदन पत्र को संशोधित करें “ पर क्लिक करें।

How to Print UP Pre Matric Scholarship Form?

आवेदन फॉर्म प्रिन्ट करने के लिए लॉगिंन करें एवं “संस्था में जांच हेतु आवेदन प्रिन्ट करें” पर क्लिक करें।

जांच हेतु आवेदन फॉर्म प्रिन्ट करें –

जांच के लिए आवेदन फॉर्म प्रिन्ट करने के लिए लॉगिन कर “जांच हेतु आवेदन फॉर्म प्रिन्ट करें” पर क्लिक करें।

How to Renewal UP Scholarship Pre Matric SCHOLARSHIP form?

 उत्तर प्रदेश स्कालर्शिप फॉर्म रिनूअल करने के लिए “Student “ सेक्शन में Renewal Login पर क्लिक करें।

कक्षा 10 में अध्यनरत विद्यार्थी Pre Matric SCHOLARSHIP Renewal के लिए गत वर्ष के अंक तथा प्रवेश की तिथि अंकित करेंगे.

संस्था /यूनिवर्सिटी द्वारा दिया गया एनरोलमेंट नंबर

गतवर्ष प्राप्त अनुरक्षण भत्ता व फीस

वर्तमान वर्ष में की गई शुल्क का विवरण

उपरयुक्त वीवरण भर कर लॉगिन करें, एवं बाकी फॉर्म को भरें।

UP Post Matric SCHOLARSHIP Application last Date-

UP SCHOLARSHIP POST MATRIC के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि

10 नवंबर 2023 तक विस्तारित की गई है।

UP Pre Matric SCHOLARSHIP क्या है?

  उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कक्षा 9वीं एवं 10वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने/ आर्थिक सहायता  के लिए  छात्रवृति प्रदान की जाती है।

यह छात्रवृत्ति समाज कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ सामान्य वर्ग/ पिछड़ा वर्ग/ अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र/छात्राएं  को दी जाती है।

जिसके लिए विद्यार्थी का पिछली कक्षा मे उत्तीर्ण होना जरूरी है।

स्कालर्शिप की राशि कैसे मिलती है?

UP Pre Matric योजना के पात्र अभ्यर्थियों को राशि सीधे उनके बैंक खाता में DBT के माध्यम से ट्रांसफर की जाती है।

आवेदन करने से पहले अपना आधार एवं बैंक खाता में नाम चेक कर लें, अगर आधार बैंक खाता से लिंक न हो तो लिंक करवा लें। ताकि छात्रवृत्ति प्राप्त होने मे दिक्कत न हो। छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करने संबंधित सभी जानकारी UP Scholarship वेबसाईट से प्राप्त कर सकेंगे।

UP Pre Matric Scholarship Details

क्रम संख्यायोजना का नामकोटिकोटिकोटि
1PRE MATRIC SCHOLARSHIP Class- 9-10  समाज कल्याण विभाग – ST/SC/Genral Category के लिए  पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग OBC  Category के लिए  अल्पसंख्यक  कल्याण विभाग – Minority  Category के लिए  
2Post MATRIC SCHOLARSHIP Class- 11-12  समाज कल्याण विभाग – ST/SC/Genral Category के लिए  पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग OBC  Category के लिए  अल्पसंख्यक  कल्याण विभाग – Minority  Category के लिए  
3Post MATRIC SCHOLARSHIP other than Inter    समाज कल्याण विभाग – ST/SC/Genral Category के लिए  पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग OBC  Category के लिए  अल्पसंख्यक  कल्याण विभाग – Minority  Category के लिए  
4Post MATRIC SCHOLARSHIP Outside Stateसमाज कल्याण विभाग – ST/SC/Genral Category के लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग OBC  Category के लिए  अल्पसंख्यक  कल्याण विभाग – Minority  Category के लिए  
PRE MATRIC Scholarship

UP Board 10th / 12th Students के लिए अन्य Scholarship-

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 10th / 12th Pass Students के लिए नेशनल के तहत बहुत सारी छात्रवृति योजनाएं हैं। जैसे Merit Cum Means, अल्पसंख्यक वर्ग / SC/ST छात्रवृति आदि के  लिए NATIONAL SCHOLARSHIP के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

UP SCHOLARSHIP संबंधित हेलपडेस्क-

UP SCHOLARSHIP PRE MATRIC के लिए किसी प्रकार की सहायता के लिए नीचे दिए गए माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।

पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग- 18001805131

अल्पसंख्यक कल्याण विभाग- 18001805229

UP SCHOLARSHIP योजना का उद्देश्य-

UP SCHOLARSHIP Pre Matric का मकसद विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना एवं उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहायता प्रदान करना।

ताकि विद्यार्थी अच्छी शिक्षा हासिल कर सके।

विद्यार्थियों के माता-पिता / अभिभावक के आर्थिक बोझ को कम करना।

ताकि विद्यार्थी शिक्षा/ योग्यता प्राप्त कर रोजगार प्राप्त कर सके।

यह छात्रवृत्ति विद्यार्थियों को को प्रवेश, ट्यूशन फीस, रखरखाव, फीस आदि के लिए सहायता प्रदान करने के लिए दी जाती है। ताकि बिद्यार्थी के अभीभवक को बोझ न पड़े। स्कॉलरशिप के तहत मिलने वाली राशि डायरेक्ट छात्रों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है।

UP SCHOLARSHIP PRE MATRIC के लिए आवश्यक दस्तावेज़-

  • जन्म प्रमाण पत्र के लिए कोई वैध दस्तावेज़- जैसे जन्म प्रमाण पत्र/ 10th/12th प्रमाण  पत्र।
  • निवासी प्रमाण पत्र
  • स्कालर्शिप का प्रकार
  • मोबाईल नंबर
  • बैंक अकाउंट विवरण
  • बैंक IFSC Code
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • दसवीं मार्क शीट
  • संस्था द्वारा आवेदन का सत्यापन

विद्यालय में जमा की शुल्क की रसीद आदि

UP SCHOLARSHIP PRE MATRIC के लिए बैंक खाता के संबंध में दिशानिर्देश

SCHOLARSHIP प्राप्त करने के लिए खाता संख्या,आधार का सही अंकित करना अनिवार्य है । आवेदन करते समय खाता, ब्रांच का नाम, IFSC CODE सही तरीके से भरें।

खाता संख्या गलत होने की स्थिति में छात्रवृत्ति की राशि रुक सकती हैं।

स्कालर्शिप के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले अपने बैंक खाता की KYC जरूर चेक कर ले।  एवं आपका बैंक अकाउंट सक्रिय होना चाहिए।

एवं 10th प्रमाण पत्र एवं आधार में नाम एक समान होना चाहिए।

साथ ही आधार के लिंक मोबाईल नंबर ही अंकित करें।

How to check UP SCHOLARSHIP ONLINE FORM Status?

Online status चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएं।

होम पेज पर “Status “ पर क्लिक कर “ Registration No. एवं Date of Birth अंकित कर Search करें।

आपके आवेदन की स्थिति दिख जाएगी।

UP Pre Matric Scholarship form 2023 Notification

Click here

UP Minority SCHOLARSHIP Helpline No-

UP Minority PRE MATRIC SCHOLARSHIP सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए अल्प्संख्यक कार्य मंत्रालय की वेबसाइट – www.minorityaffairs.gov.in पर विजिट करें.

या Toll Free No.- 1800-11-2001 पर सम्पर्क कर सकते हैं.

FAQs:-

Q:- UP Pre MATRIC SCHOLARSHIP Application Last Date?

ANS:- 02.01.2024 तक आवेदन किया जा सकता है.