UP Rajya Adhyapak Puraskar Online form 2022 | UP State Teacher Award Apply online 2022

UP Rajya Adhyapak Puraskar Online form 2022 | UP State Teacher Award Apply online 2022

UP State Teacher Award 2022 Date

उत्तर प्रदेश राज्य अध्यापक पुरस्कार योजना 2022-23 के लिए आवेदन के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है.

उत्तर प्रदेश के राजकीय/ अशासकीय सहायता प्राप्त एवं संस्कृत विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे.

वर्ष 2022-23 के लिए UP State Teacher Award योजना हेतु online apply ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से कर सकेंगे.

UP State Teacher Award 2022-23 के लिए online apply दिनांक 21 जनवरी 2023 से 31 जनवरी 2023 तक किया जा सकता है.

अनूठे एवं विशेष योगदान देने वाले शिक्षकों को UP State Teachers awards (यूपी राज्य शिक्षक पुरस्कार) से सम्मानित किया जाता है।

प्रति वर्ष UP State Awards for Teachers के लिय एक समारोह का आयोजन किया जाता है। जहां विभिन्न महानुभाओं एवं अतिथियों की उपस्थिति में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इस अवॉर्ड के लिए इच्छुक एवं योग्य शिक्षक Online application कर सकते हैं।

UP State / Mukhyamantri Teacher Award application form 2022

UP State Teachers awards 2022 के लिए Online Registration एवं Application की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

यूपी राज्य शिक्षक पुरस्कार हेतु इच्छुक शिक्षक के लिए आवेदन 21 जनवरी 2023 से 31 जनवरी 2023 तक कर सकते हैं.

जनपदीय समिति द्वारा प्राप्त आवेदनों का सत्यापन दिनांक 01 फ़रवरी 2023 से 07 फ़रवरी 2023 तक कर अनुमंडलीय समिति को उपलब्ध कराया जाएगा.

मंडलीय समिति द्वारा सत्यापन कर पात्र अभ्यर्थियों की चयन सूची राज्य समिति को दिनांक 08 फ़रवरी 2023 से 24 फ़रवरी 2023 तक उपलब्ध कराई जाएगी.

UP Rajya Adhyapak Puraskar online apply 2022-23

योजना का नामराज्य अध्यापक पुरस्कार,
मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ21 जनवरी 2023 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि31 जनवरी 2023
जनपदीय समिति द्वारा मंडलीय समिति को रिपोर्ट01 फ़रवरी 2023 से 07 फ़रवरी 2023
मंडलीय समिति द्वारा सत्यापन कर निदेशालय स्तरीय समिति को रिपोर्ट08 फ़रवरी 2023 से 14 फ़रवरी 2023
निदेशालय स्तरीय समिति द्वारा सत्यापन कर राज्य समिति को रिपोर्ट15 फ़रवरी 2023 से 21 फ़रवरी 2023
राज्य स्तरीय समिति द्वारा चयन की कार्रवाई22 फ़रवरी 2023 से 28 फ़रवरी 2023
चयनित अध्यापकों को पुरस्कार का वितरण 28 फ़रवरी 2023 के उपरांत
आवेदन का प्रकार               ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाईटhttps://school.upmsp.edu.in/
UP Teachers awards 2022
How to apply for UP Rajya / Mukhyamantri Adhyapak Puraskar application form 2022?

यूपी राज्य अध्यापक पुरस्कार एवं अध्यापक पुरस्कार के लिए आवेदन करने हेतु ऑफिशियल वेबसाइट http://school.upmsp.edu.in/ पर विज़िट करें।

होम पेज पर मौजूद Login पर क्लिक करें.

पहले रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो New Registration पर क्लिक करें.

एवं संस्थान का प्रकार आवेदक का नाम मोबाइल नंबर ईमेल आईडी और स्क्रीन पर मौजूद कैप्चा को अंकित कर Next पर क्लिक करें.

अंकित किए गए ईमेल आईडी पर वेरिफिकेशन कोड प्राप्त होगा, जिस पर क्लिक करके वेरीफाई कर लेंगे.

दोबारा लॉगिन पर क्लिक कर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, पासवर्ड अंकित करेंगे एवं फॉर्म के बाकी स्टेप्स को पूरा करेंगे.

यूपी राज्य अध्यापक पुरस्कार एवं मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के लिए 13 अगस्त 2022 तक आवेदन दे सकते हैं।

UP State / Mukhyamantri Adhyapak Puraskar Details

उत्तर प्रदेश राजकीय शासकीय एवं संस्कृत विद्यालय के शिक्षक के लिए आवेदन कर सकेंगे.

संबंधित शिक्षक गणों द्वारा अपने उत्कृष्ट कार्यों का विवरण आवेदन के साथ ऑनलाइन अपलोड करना होगा.

साथ ही उसके कार्य संबंधित 5 मिनट का वीडियो भी अपलोड किया जाएगा.

ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

राज्य समिति के लिए संस्तुत शिक्षक के संबंध में उनके चरित्र का सत्यापन जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा प्रमाण पत्र तथा अपराधिक पृष्ठभूमि से संबंध में स्थानीय अधिसूचना इकाई से जांच कराई जाएगी.

आवेदनों को प्राप्त करके जिला समिति द्वारा शिक्षक का चयन करके राज्य चयन समिति को भेजा जाएगा।

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए कोचिंग व ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक आवेदन नहीं दे सकेंगे।

Also Read

UP Anganwadi Vacancy 2022