UP Shram Kalyan Yojana Registration 2021
पांच लाख महिलाओं को मिलेग श्रम कल्याण योजना का लाभ मिलेगा.
UP Shram Kalyan Yojana के तहत बेटी के विवाह में अनुदान, चिकित्सा सहायता, निधन पर मुआवजा सहित अन्य सहायता मिलेगी.
UP Shram Kalyan Yojana का भी लाभ 5 लाख महिलाओं को श्रम कल्याण योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराया जायेगा.
एवं 1 लाख महिलाओं को के घर या खेत में व्यक्तिगत लाभ योजना के तहत कार्य कराये जायेंगे.
MNREGA सौ दिन का कार्य करने वाली महिला को भी श्रम कल्याण योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराया जायेगा.
योजना का नाम | UP Shram Kalyan Yojana |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
अधिकारिक वेबसाइट | http://www.skpuplabour.in/ |
UP Shram Kalyan Yojana के तहत मिलने वाली योजनाएं-
UP Shram Kalyan Yojana Registration करने के बाद तहत बेटी के विवाह में अनुदान, चिकित्सा सहायता, निधन पर मुआवजा सहित अन्य सहायता मिलेगी.
साथ ही ग्राम विकास विभाग दिसंबर से पहले मनरेगा में कार्यरत महिलाओ को में से 5 लाख श्रमिकों से सौ दिन का रोजगार कराकर उनका पंजीकरण कराया जायेगा.
UP Shram Kalyan Yojana का लाभ
मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना
संत रविदास शिक्षा योजना के तहत बच्चों को आर्थिक मदद
बच्चों को आवासीय विद्यालय में प्रवेश में प्राथमिकता
अन्येष्टि कल्याण योजना
सौर उर्जा सहायता योजना
कौशल विकास , तकनिकी उन्नयन योजना
मृत्यु विकलांगता सहायता योजना एवं अक्षमता पेंशन योजना
भी मिलेगी आय का जरिया बना सके। इनमें घर या खेत में पशु होष्ट का निर्माण, पोल्ट्री
Also Read- UP TET Online Form 2021
कल्याण योजना के तहत अन्य 15 योजनाओं का लाभ
इस योजना के तहत महिलाओं को मनरेगा से कोई न कोई स्कोथाई संपत्ति देने की योजना है.
महिला की पसंद के अनुसार संपत्ति सृजित कर दी की जाएगी ताकि महिला उसे आय का जरिया बना सके.
इन में घर या खेत में पशु शेड, पोल्ट्री शेड, तालाब की खुदाई, मेढ़ बंदी, पौधा रोपण, जैविक खाद उत्पादन आदि
22 लाख महिलाओं को मिलेगा स्वरोजगार –
राष्ट्रिय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 2 लाख समूहों में 22 लाख महिलाओं को रोजगार मिलेगा .
उतर प्रदेश में फिलहाल 10 लाख स्वयं सहायता ग्रुप संचालित हैं .
इन महिलाओं को डेयरी उत्पात के आलावा अन्य व्यवसाय से जोड़ा जायेगा.
जैसे की बदायूं क्षेत्र में महिलाओं को जरी वर्क से जोड़ा जायेगा.
एवं बुंदेलखंड में दाल व्यवसाय से जोड़ा जायेगा.
जिससे लाखो ग्रामीण परिवारों को रोजगार मिलेगा इसके अलावा 35 हजार महिला मेट भी नियुक्त की जा रही है।