UPTET Online Form Apply 2021 | UPTET Exam New Date 2021 | UPTET EXAM ATTEMPT ELIGIBILITY

UPTET Online apply 2021UPTET Online Form Apply 2021 | UPTET Exam Date 2020 | UPTET EXAM ATTEMPT ELIGIBILITY

UPTET New Exam Date 2021-

UPTET 2021 के लिए तिथि निर्धारित कर दी गई है अब यूपी टीईटी का आयोजन दिनांक 23 जनवरी 2022 को किया जायेगा.

जबकि UPTET 2021 Result 25 फ़रवरी 2022 को जारी किया जायेगा.

UPTET के प्रश्न पत्र लीक होने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई गई थी.

अब परीक्षार्थियों का इंतज़ार खत्म हो गया है,

23 जनवरी 2022 रविवार को परीक्षा आयोजित होगी.

अधिसूचना जारी कर दिया गया है.

UPTET Application Form Date Extended-

UPTET online Form 2021: Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test (UPTET 2019) का इंतज़ार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है।

UPTET Application Form भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है अब उमीदवार 26 अक्तूबर तक Online Registration कर सकेंगे.

27 अक्तूबर 2021 तक online आवेदन शुल्क जमा किया जा सकेगा.

NIOS D.EL.Ed उमीदवारों को मिला अवसर-

NIOS D.EL.Ed उमीदवार को भी UPTET 2021 में APPLY करने का मौक़ा दिया गया है, वे भी अंतिम तिथि आवेदन कर सकते हैं.

यूपी टीईटी के लिए विज्ञापन का प्रकाशन 04 अक्तुबर 2021 को जारी किया जा चूका है.

07 अक्तुबर 2021 से रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया शुरू हुयी थी.

यूपीटीईटी 2021 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 26 अक्तुबर 2021 है.

आपको बता दूँ कि शिक्षा विभाग द्वारा UPTET 2021 को मंजूरी पहले ही देदी गई है। अब शुरू होनी यूपी टीईटी के लिए अधिसूचना भी जारी कर दिया गया है.

सभी प्रकार के ताज़ा अपडेट के लिए हम से जुड़े रहें, अगर कोई प्रश्न होतो आप हमे नीचे कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

UP Teacher Vacancy 2021

जैसा कि फिलहाल 69 हजार शिक्षकों की भर्ती के बाद करीब 70 हजार पदों पर जल्द भर्ती की जाएगी। अब उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नई बहाली कराने की प्रक्रिया चल रही है। जिसके लिए यह UPTET 2021 का आयोजन किया जाएगा, शिक्षक पात्रता परीक्षा में पास अभ्यर्थी आगामी भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे।

जैसा कि कोर्ट ने भी शिक्षा मित्रों को एक और शिक्षक बहाली में अवसर देने का आदेश दिया है। जिसके मद्दे नजर यूपी बेसिक शिक्षा विभाग नई भर्ती की तैयारियों में लग गया है, जिसके लिए पहले टेट परीक्षा का आयोजन होगा फिर भर्ती की प्रक्रिया शुरू होगी।

जैसा कि शिक्षक बनने के लिए प्रशिक्षण के साथ CTET या राज्य सरकार द्वारा आयोजित TET पास होना अनिवार्य है।

UPTET 2021 ONLINE APPLICATION Form Date sheet 2021-

23.01.2022 को UPTET 2021 का आयोजन किया जाना है.

इस बार यूपी टीईटी परीक्षा में आवेदकों की संख्या बढ़ सकती है। एक अनुमान के अनुसार आवेदन लगभग 15 लाख हो सकते हैं। कोरोना वायरस को देखते हुए UPTET Exam Centre की संख्या बढ़ाई जा सकती है।

इवेंट्सतिथि
UPTET Notification Date04.10.2021
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ 07.10.2021
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 26.10.2021 Extended
आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अक्तुबर 2021
आवेदन पूरा करने और प्रिंट आउट की अंतिम तिथि28.10.2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 28 .10.2021
UPTET Exam Date 202123.01.2022
UPTET Admit Card12.01.2022
Answer key27.01.2022
उत्तर माला पर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 01.02.2022
अंतिम उत्तर मला का प्रकाशन23.02.2022
संशोधित उत्तर माला के अनुसार मूल्यांकन कराकर परीक्षा फल की तिथि 25.02.2022
रिजल्ट27.02.2022
ऑफिसियल वेबसाईटhttp://updeled.gov.in/
UPTET 2020 ONLINE APPLICATION DATE

How to apply online for UPTET 2021 Application form?

UPTET 2021 के लिए online form भरने के लिए सबसे आधिकारिक वेबसाईट – updeled.gov.in पर विज़िट करें।

Step-1  Registration Form-

आधिकारिक वेबसाईट पर जाने के बाद सर्वप्रथम Candidate Registration पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कर लें।

Step2 Verify Registration-

अपना रजिस्ट्रेशन verify कर लें। रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको Registration No. प्राप्त होगा, Registration No. एवं जन्म तिथि अंकित कर लॉगिन करें।

Step-3 Fill Education/ Exam Details-

अब शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र के आधार पर विवरण भरें।

Step4 Update Password/ pay Registration Fee

अपना पासवर्ड अपडेट करें उसके बाद UPTET Registration Fee Pay करें।

Step5 Fill Address Details

स्थायी पता एवं पत्राचार का पता अंकित करें।

Step6 Upload Photograph & Signature

अभ्यर्थी अपना ताज़ा रंगीन फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करें।

फोटोग्राफ का साइज़ 4.5 Cm x 3.5 Cm एवं 20 kb से अधिक न हो।

Signature सफेद पेपर पर काले पेन से करें, इसका साइज़ हाइट 2.5 Cm x 4.5 cm Width एवं 2 kb से 10 kb के बीच हो।

Step7 Print Final Application Form

अंत में आवेदन फ़ॉर्म का प्रिन्ट आउट निकालें एवं सुरक्षित रखें।

UPTET 2021 Exam Date

यूपीटीईटी तिथिपेपर-1 (प्राथमिक) समय पेपर-2 (उच्च प्राथमिक) समय
23.01.2022
10:00 am – 12:30 pm02:30 pm – 05:00 pm
UPTET Exam Date 2021

UPTET Application Fee-

वर्ग  केवल पेपर- I या IIदोनों पेपर I & II
सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग600/ रुपये1200/ रुपये
SC/ST400/ रुपये800/ रुपये
विकलांग श्रेणी100/ रुपये200/ रुपये
UPTET 2020 ONLINE APPLICATION fee

जो अभ्यर्थी दोनों पेपर, पेपर-1 कक्षा-1-5 एवं पेपर-2 कक्षा-6-8 की परीक्षा देना चाहते हैं, उन्हें एक ही ऑनलाइन आवेदन में दोनों प्रश्न पत्रों का चयन कर सकेंगे।

अभ्यर्थी इसके लिए प्रति प्रश्न पत्र की दर से निर्धारित शुल्क अदा करना होगा।

अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करते समय सभी विवरण को ध्यानपूर्वक भरें।

एक स्तर की परीक्षा के लिए एक से अधिक आवेदन फ़ॉर्म न भरें।

UPTET Online Form Apply करते समय आवश्यक विवरण-

नाम

जेन्डर

कोटि

शैक्षणिक प्रमाण पत्र/ अंक पत्रों का विवरण

प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र/ अंक पत्रों का विवरण

पत्राचार एवं स्थायी पता

UPTET Online Form संबंधित हेलपडेस्क-

यूपी परीक्षा नियामक प्राधिकार इलाहाबाद

 संपर्क संख्या- 0532- 2466761, 2466769

ईमेल आइडी- secretarypnp.up@gmail.com

siseup.alld@gmail.com

Address- S.B.I Govt. Business Branch Lucknow

Phone No- 9454713363, 8004923042, 8004922875

अबतक आयोजित UPTET पर एक नजर- (UPTET total Qualified candidate)

परीक्षा का वर्ष सफल उमीदवार
2019
20185,54,931
201789,865
201675,364
20151,46,415
2014 1,94,700
2013 1,02,755
2011 2,92,923
UPTET total Qualified candidate

UPTET NEW RULE FOR CANDIDATE

यह  खबर D.ELED, B.TC, B.ED CANDIDATE के लिए जो UPTET EXAMINATION  की तैयारी कर रहे हैं| या फिर जो  एग्जाम दे चुके हैं| रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं| ऐसे अभ्यर्थी  के लिए थोड़ी चिंताजनक हो सकती है|

अब उत्तर प्रदेश में GOVERNMENT TEACHER (सरकारी शिक्षक ) बनना हो गया मुश्किल| क्योंकि अब  प्रदेश के TRAINED CANDIDATE ( प्रशिक्षित अभ्यर्थी) B.ED, D.EL.ED, B.TC  कैंडिडेट को  केवल तीन अवसर मिलेंगे|

UPTET EXAMINATION में 3 ATTEMP के माध्यम से  शिक्षक बनने के लिए योग्यता साबित करना होगा | अगर तीन बार में UPTET EXAMINATION में पास नहीं होते हैं| तो और चोथी बार UPTET EXAMINATION  में बैठने का मौका नहीं दिया जाएगा|

TET/ CTET में अन्य राज्य में भी हो सकता है बदलाव |

आपको बता दूँ  कि अब तक UPTET EXAMINATION में बैठने के लिए ATTEMP की कोई कैद नहीं थी| जैसा कि दूसरे राज्य में जैसे बिहार, बंगाल, आसाम, दिल्ली आदि राज्यों में अब तक कोई कैद नहीं रखी गई है| लेकिन यूपी के इस कदम से दूसरे राज्य भी UPTET EXAMINATION बैठने के लिए नियम में बदलाव कर सकता है |

उत्तर प्रदेश परीक्षा पदाधिकारी का हुआ आदेश |

  यूपी के  Examination Regulatory Officer प्रयागराज (परीक्षा नियामक पदाधिकारी )अनिल भूषण चतुर्वेदी ने कहा | कि TRAINED CANDIDATE TET CTET की परीक्षा  में केवल तीन बार भाग ले पाएंगे|

चौथी बार टीईटी एसटीईटी के एग्जामिनेशन में हिस्सा नहीं ले पाएंगे| UP TET CTET  में बैठने के संबंधित यह नियम जनवरी 2020 से ही  से लागू हो चूका है | तो जो CANDIDATE UP TET JANUARY  2020 के एग्जामिनेशन में शामिल हो चुके हैं| उन्हें अब अपनी योग्यता  साबित करने के लिए केवल 2 मौके मिलेंगे|

इसी लिए UP शिक्षक पात्रता परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी से  कहना चाहेंगे| आप लोग टीईटी एसटीईटी एग्जामिनेशन के लिए अप्लाई करने से पहले अच्छी तैयारी कर लें | उसके बाद ही फॉर्म फिल अप करें| ताकि आगे चलकर आपके लिए कोई दिक्कत ना हो |

UPTET ELIGIBILITY CRITERIA FOR PRIMARY SCHOOL (CLASS 1-5)

अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक / समकक्ष डिग्री एवं TRAINED डिग्री ( B,ED, D.EL.ED, B.TC) की डिग्री प्राइमरी स्कूल के लिए – विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करें।

UPTET ELIGIBILITY FOR UPPER PRIMARY SCHOOL (CLASS 6-8)

स्नातक /EQUIVALENT DEGREE ,एवं B.ED ( BATCHLOR IN EDUCATION ) Upper Primary School के लिए।

AGE LIMIT FOR UPTET (शिक्षक पात्रता परीक्षा)

अभ्यर्थी जो सामान्य कोटि से आते हैं उनके लिए 18 वर्ष से 35 वर्ष की आयु होनी चाहिए -अन्य कोटि के अभ्यर्थी के लिए छूट दी गयी है |

UR18-35 YEARS
OBC18-38 YEARS
SC/ST18-40 YEARS
PH18-45 YEARS
AGE LIMIT FOR UPTET

सभी प्रकार की जानकारी के लिए आप UPTET EXAMINATION की ऑफिसियल साईट पर चेक कर लें |

FAQs-

Q- How many applications were completed in UPTET 2021?

ANS– 25 अक्तूबर तक कुल 12 लाख 85 हजार 189 उमीदवारों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किये थे, इसमें से 11 लाख 85 हजार उमीदवारों ने ऑनलाइन शुल्क भी कर दिए थे.

Q- UPTET 2021 Application Form Last Date-

ANS- 07.10.2021 से online apply कर पाएंगे.

Q- UPTET Application official website (Form link)

ANS- अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Q- UPTET 2021 Exam New Date.

ANS- 23.01.2022 को यूपी टीईटी का आयोजन किया जायेगा.

Leave a Comment