UPPBPB Police Programmer Grade 2 Vacancy 2023 Form

UPPBPB Police Programmer Grade 2 Vacancy 2023 online form | UP Police Programmer Grade 2 Recruitment 2023 application date | UP Police Programmer Grade 2 Exam date

UPPBPB Police Programmer Grade 2 Vacancy 2023 Date

UP Police में Programmer Grade 2 के 55 पदों पर भर्ती के लिए Notification जारी कर दिया गया है

UPPBPB Police Programmer Grade 2 Vacancy 2023 के लिए online apply दिनांक 07.01.2024 से 28.01.2024 तक कर सकेंगे.

उत्तर प्रदेश पुलिस में प्रोग्रामर ग्रेट 2 के पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा UP Police Programmer Grade 2 के 55 पदों पर भर्ती की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से किए जा सकते हैं।

UPPBPB Police Programmer Grade 2 Vacancy 2023 online form Date

EventsDates
Starting date of application 07.01.2024
Last date of application 28.01.2024
Last date for Correction & fee adjustment 30.01.2024
Admit Card DownloadAvailable soon
Exam DateAvailable soon  
Official Websitehttp://uppbpb.gov.in/
UP Police Programmer Grade 2 NotificationClick here
UP Police Programmer Grade 2 Recruitment 2023

UP Police Programmer Grade 2 Recruitment Vacancy Details-
क्रमांक पद का नामपदों की संख्या
1अनारक्षित24
2Ews5
3अन्य पिछड़ा वर्ग14
4 अनुसूचित जाति11
5अनुसूचित जनजाति1
योग55
UP Police Programmer Grade 2 Recruitment 2023

UP Police Programmer Grade 2 Recruitment Application Fee-

 UPPBPB Police Programmer Grade 2 Vacancy 2023 के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 400/ रुपये निर्धारित है।

Eligibility for UP Programmer Grade 2

शैक्षणिक अर्हता-

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि के समकक्ष डिग्री.

ए एवं भारत सरकार के डिपार्मेंट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एकीडेटेड इन कंप्यूटर एंड कम्युनिकेशन (DOEACC) विभाग से कंप्यूटर में A लेवल की परीक्षा पास होना चाहिए.

UPPBPB Police Programmer Grade 2 Notification pdf link

Click here

इसे भी देखें-

UP ANGANWADI WORKERS/ HELPERS VACANCY 2023

Age Limit for UP Police Programmer Grade 2

01.07.2023 की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए.

 लेकिन अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को आयु सीमा नियमानुसार छूट मिलेगी।

 अधिकतम आयु सीमा में छूट इस प्रकार है:-

 अनुसूचित जाति के लिए 5 वर्ष 

अनुसूचित जनजाति के लिए 05 वर्ष

अन्य पिछड़ा के लिए 05 वर्ष

पूर्व सैनिक के लिए 03 वर्ष

उत्तर प्रदेश राज्य कर्मी के लिए 05 वर्ष

How to Apply for UP Police Programmer Grade 2 2023?

 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/ पर विजिट करेंगे.

STEP-1 पंजीकरण

होम पर बाएं साइड मौजूद All Notification/Advertisement पर क्लिक करने के बाद “उत्तर प्रदेश पुलिस में Programmer Grade 2 के पदों पर सीधी भर्ती 2023 ” फॉर्म खुलेगा।

एवं Candidate Registration” पर क्लिक कर आगे की प्रक्रिया को पूरा करेंगे.

STEP-2 शुल्क का भुगतान

 आवेदन शुल्क इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड/UPI के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। 

STEP-3 आवेदन पत्र-

निर्धारित शुल्क जमा करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भरेंगे, उसमें मांगी गई सभी प्रकार की जानकारी जैसे फोटो, दस्तावेज, आदि को सबमिट करेंगे अंत में सबमिट बटन दबाकर के फॉर्म को सबमिट कर देंगे।

UP Police Programmer Grade 2 Recruitment form link 2023

official website