UPSC NDA NA Online Form 2024 | UPSC NDA NA online Registration 2024 Date

UPSC NDA NA Online Form 2024 | UPSC NDA online Registration form Date 2024|How to apply for NDA NA after 10th? UPSC NDA Online Form 2024

 UPSC NDA, NA Online Form 2024 Released-

UPSC NDA/ NA 2024 के लिए Online Form हेतु Notification जारी कर दिया गया है।

अगर आप भारतीय सेना में अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं आपके लिए एक बेहतर विकल्प है.

इच्छुक अभ्यर्थी इंडियन आर्मी, नेवी, एयर फोर्स में 12वीं के बाद ऑफिसर बन कर देश की सेवा कर सकते हैं।

 UPSC NDA के लिए Online Form भरना होगा।

 UPSC NDA के लिए Online Form भरने की आखिरी तारीख 09 जनवरी 2024 है।

आवेदन फॉर्म 20.12.2023 से 09 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं.

UPSC NDA Online Exam का आयोजन 21 अप्रैल 2024 को किया जाएगा.

 आपको बता दें कि प्रशिक्षण दौरान लगभग 56000/ रुपये वेतन प्रशिक्षु को दिया जाता है।

UPSC NDA/NA Online Form 2024 Date-

Events Date
ExamNDA/ NA II
YEAR2024
Starting Date of Online Application 20.12.2023
Application Last Date09.01.2024
Application fee Payment Last Date09.01.2024
Correction Date10.01.2024 to 16.01.2024
Application can be withdrawn
E- Admit card issuedBefore 3 weeks of Examination
NDA, NA EXAM DATE 2024
Official websitehttps://www.upsc.gov.in/
UPSC NDA Online Form 2024

Total Vacancy in NDA/ NA II EXAM 2024

National AcademyDefenceVacancy
  Army 208 (including 10 Female)
  Navy- 42 (including 12 Female)
  i-Air Force Flying- 92 (including 02 Female)
ii-Ground Duties (Tech)-18 (including 02 Female)
iii-Ground Duties (Non-Tech)-10 (including 02 Female)
Naval academy Entry 10+2 Cadet Scheme     30 ( 09 For Male Candidate)
Total 400
UPSC NDA Online Form 2024

योग्यता-

उमीदवार आवेदन करने से पहले सभी जरूरी शर्तों को देख लें।

आर्मी विंग- किसी भी स्ट्रीम से से 12वीं पास या इससे समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। 

एयर फोर्स और Naval Wings के लिए गणित, फिज़िक्स, केमिस्ट्री स्ट्रीम से 12 पास या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। 

जन्म तिथि –

NDA/ NA Form भरने के लिए उमीदवार का जन्म 02 जुलाई 2005 से पहले एवं 01 जुलाई 2008 के बाद न हो।

अविवाहित पुरुष अभ्यर्थी आवेदन करने के पात्र होंगे।

How to apply for NDA?

UPSC NDA Online Form के लिए आवेदन करने के लिए उमीदवार को ऑफिसियल वेबसाईट पर विज़िट करना होगा।

 ऑफिसियल वेबसाईट https://upsconline.nic.in/ पर उपलब्ध सभी जरूरी शर्तों को पढ़ लें। फिर आवेदन करें।

Application Fee for UPSC NDA Online Form 2024

उमीदवार को आवेदन शुल्क 100/रुपये ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग या SBI Bank के माध्यम जमा कर सकते हैं।

SC/ST/ JCOs/ NCo /ORs के पुत्रों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है।

ऑनलाइन आवेदन शुल्क 09 जनवरी 2024 तक जमा किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- Simultala Awasiya vidyalaya Admission form

Requirement for NDA/ NA EXAM –

करने के बाद अगर परीक्षा में शामिल होना नहीं चाहते हैं आवेदन को रद्द करा सकते हैं.

उम्मीदवार को आवेदन करते हुए किसी एक वैध पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड पैन कार्ड पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस स्कूल फोटो पहचान पत्र या कोई भी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पहचान पत्र का विवरण अंकित करना होगा

पहचान पत्र का विवरण ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर्ती अंकित करना होगा एवं समान आवेदन पत्र ऑनलाइन फॉर्म में अपलोड भी करना होगा नफीस पहचान पत्र की जरूरत आगे भी पढ़ सकती है.

Negative Marking in NDA/ NA EXAM-

NDA/ NA II EXAM में गलत उत्तर देने पर कोई Negative Marking नहीं की जाती है।

NDA/ NA Admission Related Helpline-

किसी प्रकार के प्रश्न के लिए उमीदवार को निम्न विवरण की जरूरत होगी। एवं संबंधित विभाग कार्यालय से संपर्क करें।

नाम और परीक्षा का वर्ष

Registration ID

रोल न० (अगर उपलब्ध हो)

उमीदवार का नाम

पत्रचार का पता

UPSC NDA Online Form 2024 Notification download link

Click here

NDA/ NA SSB Centre & Date of Interview-

उमीदवार परीक्षा पास करने के बाद Centre & Date of Interview एवं इंटरव्यू की तिथि के लिए निम्न वेबसाईट पर लॉग इन करें।

www.joinindianarmy.nic.in

www.joinindiannavy.gov.in

www.careerindianairforce.cdac.in

UPSC NDA/ NA Examination Scheme-

SubjectCodeDurationMaximum Marks
Mathematics012:30 Hours300
General Ability test022:30 Hours600
Total Marks  900
    
SSB Test/ Interview Marks  900
nda na ii exam date

प्रश्न पत्र बहु विकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा।

गणित एवं General ability का प्रश्न हिन्दी एवं अंग्रेजी दो भाषा पर धारित होगा।