UPSSSC Junior Assistant Vacancy 2023 Form | UP Group C Vacancy Form date

UP Group C Vacancy Form date 2023 | UPSSSC Junior Assistant Recruitment online form link 2023

UPSSSC Junior Assistant Vacancy 2023 Form Date

UPSSSC Junior Assistant Vacancy 2023 के लिए online apply दिनांक 03.10.2023 तक कर सकते हैं.

UP Junior Assistant के लिए पदों की संख्या 3831 से बढ़ाकर 5512 कर दी गयी है.

उत्तर प्रदेश में समूह ग के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग नगर निकाय चुनाव के बाद समूह ग भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है.

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा Group C Vacancy 5512 पदों पर पर भर्ती की जाएगी,

सभी इच्छुक अभ्यर्थी UPSSSC Junior Assistant Vacancy 2023 के लिए Online Apply कर सकते हैं।

PET 2022 के स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी, इसलिए केवल प्रारंभिक परीक्षा में सम्मिलित में सम्मिलित अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे.

UP Junior Assistant application last date is 03.10.2023.

UPSSSC Junior Assistant Application Fee-

मुख्य परीक्षा के लिए अनारक्षित व अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी ₹— एवं अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थी ₹— शुल्क का भुगतान करेंगे.

UPSSSC Junior Assistant Application Date

UPSSSC Group C Vacancy के लिए अप्लाइ करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट http://upsssc.gov.in/ पर विज़िट करें।

UP Group C Vacancy Notification download pdf link

UPSSSC Junior Assistant Vacancy 2023 Notification

How to apply for UPSSSC Junior Assistant Vacancy 2023?

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाईट- http://upsssc.gov.in/ पर विज़िट करना होगा।

STEP-1 Login

होम पेज पर मौजूद आवेदन के लिंक पर क्लिक करें.

PET Registration No. के साथ उमीदवार को लॉग इन करना होगा.

PET Registration No. के माध्यम से दो प्रकार से लॉग इन कर पाएंगे:-

Through Personal Details

Through OTP

STEP-2 Application

लॉग इन करने के बाद अभ्यर्थी को प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा में दर्ज की गई व्यक्तिगत जानकारी

जैसे नाम, पिता/पति का नाम, माता का नाम, उत्तर प्रदेश का मूल निवासी, श्रेणी,

आरक्षण से संबन्धित विवरण, जन्मतिथि, लिंग, वैवाहिक स्थिति, सम्पर्क हेतु मोबाइल

नंबर, ईमेल आदि वितरण स्वत: प्रदर्शित होंगी।

इस भाग में उमीदवार को विज्ञापन में प्रकाशित अनिवार्य अर्हता से सम्बन्धित विवरण भरना होगा ।

बोर्ड सस्था/ विश्वविद्यालय का नाम, उत्तीर्ण करने का वर्ष, सर्टिफिकेट रोल नंबर), अर्हता सम्बन्धी प्रमाणपत्र

जारी करने की तिथि आदि विवरण अंकित करेगा।

अनिवार्य अर्हता शैक्षिक विवरण अंकित करें.

वेब पेज पर नीचे की ओर “Enter Verification Code में दिखाये गये वेरिफिकेशन कोड को प्रविष्ट

करने के पश्चात “सबमिट बटन पर क्लिक करें ।

फार्म सबमिट होते ही “अभ्यर्थी का आवेदन पत्र” प्रदर्शित होगा, जिसमें 11 अंकों का राजस्ट्रेशन नम्बर सहित अन्य विवरण होगा।

Step-3 फोटो तथा हस्ताक्षर

इस भाग में अन्यथा द्वारा PET-2021 में अपलोड की गयी फोटो तथा हस्ताक्षर स्वतः प्रदर्शित होंगे। अभ्यर्थी द्वारा इसमें कोई संशोधन या परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा।

अभ्यर्थी, फोटो तथा हस्ताक्षर View करने के उपरान्त “Continue बटन को क्लिक करते ही अगले पृष्ठ पर चले जायेंगे।

Step –4  Other Details– इस भाग में अभ्यर्थी को अधिमानी अर्हता (यदि कोई हो तो) इस सम्बन्ध

में Yes /No विकल्प को चुनना होगा।

 इस भाग में अभ्यर्थी द्वारा प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा में दर्ज किया गया स्थायी व पत्राचार का पता भी स्वतः प्रदर्शित होगा। इसके उपरान्त अभ्यर्थी को एक Declaration फॉर्म पर Tick कर Save & Proceed पर क्लिक करें.  

एवं Proceed To Payment of Fer & Final Submission पर क्लिक कर आगे की प्रक्रिया पूर्ण करेगा।

Step-5 Fee Payment & Final Submission )

अभ्यर्थी निधारित शुल्क का भुगतान Credit card/Debit card/ Internet Banking या SBI के

ईचालान के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं.

शुल्क का सफल भुगतान होते ही Payment Acknowledgment Receipt (PAR) Generate होगी

जिसमें Payment का विवरण अंकित होगा।

Proceed To Download and print The Application Form बटन पर क्लिक प्रिंट आउट कर सकते हैं.

Age limit-

अभ्यर्थी की आयु उस कलैंडर वर्ष की पहली जुलाई को 18 वर्ष की आयु एवं अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष होगी।

उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और ऐसी अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों की

UP Group C Vacancy Salary

पे बैंड— पे लेवल- – पे मैट्रिक्स——

UPSSSC Junior Assistant application Form Schedule 2023

आवेदन प्रारंभ होने की तिथि12.09.2023
आवेदन कीअंतिम तिथि 03.10.2023-
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि10.10.2023
UPSSSC PET Admit Card
UP Junior Assistant Exam Date 2023
ऑफिसियल वेबसाईट http://upsssc.gov.in/
Notification 2023click here
EXAM DATE 2022

How to Download UP Junior Assistant Admit Card?

Admit Card ऑफिसियल वेबसाईट के माध्यम से डाउनलोड कर पाएंगे।

प्रवेश पत्र संबंधित विभाग द्वारा अलग से नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

UP Junior Assistant Total Vacancy-

यूपी कनिष्ठ सहायक बहाली के लिए 5512 पदों की संख्या हो सकती है।

सामान्य वर्ग अभ्यर्थी के लिए –

आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थी के लिए –

SC अभ्यर्थी के लिए –

ST अभ्यर्थी के लिए –

EBC अभ्यर्थी के लिए –

UP Group C Vacancy Qualification-

UP Group C Vacancy Guard Vacancy Selection Process-

अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा एवं शारीरिक परीक्षा के आधार पर होगा.

UPSSSC Junior Assistant Final Merit list

यूपी समूह ग भर्ती के लिए Final Merit list का निर्माण लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा।