Valmiki Tiger Reserve Online Booking | VTR Bettiah Ticket Booking
वाल्मीकि व्याघ्र आरक्ष प० चंपारण के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है,
अब Valmiki Tiger Reserve ने पर्यटकों की सुविधा का ध्यान रखते हुए ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया शुरू कर दिया है.
ऑनलाइन बुकिंग के साथ Valmiki Tiger Reserve Tour Package भी जारी किया है.
Valmiki Tiger Reserve Tour Package 22 अक्तूबर 2021 से प्रारम्भ हो रहा है जो भी व्यक्ति वाल्मीकि व्याघ्र आरक्ष घूमने के शौक़ीन हैं वे जल्द ही इसकी बुकिंग भी ऑनलाइन कर पाएंगे.
How to Booking Valmiki Tiger Reserve Ticket Online ?
वाल्मीकि व्याघ्र आरक्ष के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है.
इसके लिए ऑफिसियल वेबसाइट http://valmikitigerreserve.com/ पर विजिट करें.
होम पेज पर मौजूद लिंक “Online Booking” पर क्लिक करें.
STEP-1 आपके सामने के नया पेज खुलेगा जिसमें
Nationality
Check in Date
Check Out Date
Email Id अंकित कर Search Availability पर क्लिक करें.
आपके सामने स्थान एवं रूम की availability दिखाई देगी जिसे क्लास का चयन कर Continue with Booking पर क्लिक करें.
STEP-2 अब विजिटर का नाम
विजिटर की आयु
लिंग
Id का प्रकार
Id संख्या अंकित करें.
STEP-3 बुकिंग करने वाले का नाम
मोबाइल नंबर
इमेल id
पता
शहर
राज्य का नाम अंकित कर Confirm Booking पर क्लिक करें.
STEP-4 अब पेमेंट का विकल्प आएगा Make Payment पर क्लिक करें एवं क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग आदि के माध्यम से ऑनलाइन शुल्क अदा कर दें.
इसे भी पढ़ें-
बिहार इंटर पास स्कालरशिप फॉर्म
How to cancel Booking?
बुकिंग किया हुआ टिकट कैंसिल करने के लिए होम पेज पर Online Booking पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं.
What is Valmiki Tiger Reserve?
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (VTR) पूर्वी भारत में प्राकृतिक संपदा से भरपूर राष्ट्रीय उद्यान है.
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व बिहार राज्य के उत्तर पश्चिम कोने में स्थित है। वीटीआर का प्राचीन जंगल और जंगल हिमालयी तराई परिदृश्य का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। Valmiki Tiger Reserve में वाल्मीकि राष्ट्रीय उद्यान और वाल्मीकि वन्यजीव अभयारण्य शामिल हैं।
वीटीआर वन क्षेत्र 901.07 वर्ग किमी में फैला है जो पश्चिम चंपारण जिले के कुल भौगोलिक क्षेत्र का 17.4% है।
कुल वन क्षेत्र में लगभग 901 वर्ग किमी शामिल है, जिसमें से वाल्मीकि वन्यजीव अभयारण्य का विस्तार 880.78 वर्ग किमी है। और राष्ट्रीय उद्यान का फैलाव लगभग 335.64 वर्ग किमी है। उत्तर में, संरक्षित क्षेत्र नेपाल से लगते हैं जबकि भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश पश्चिमी तरफ से वन्यजीव अभयारण्य की सीमा में है।
Valmiki Tiger Reserve बिहार के जिस जिला में है (कहाँ है) ?
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में स्थित है.
Valmiki Tiger Reserve में 1 Room में कितने Person रह सकते हैं?
Valmiki Tiger Reserve के 1 Room में अधिकतम 2 person रह सकते हैं.