BIHAR INTER PASS SCHOLARSHIP 2023 | Bihar Central Sector Scholarship list 2023

BIHAR INTER PASS SCHOLARSHIP 2023| Scholarship 12th Pass Candidate Bihar | Bihar Board Inter 1st Division Scholarship 2023 | CSS Scholarship for Higher Education

Bihar Inter Passed Scholarship list 2023 link

Bihar Board 12th Exam 2023 Passed Protsahan yojana के लिए online apply की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है.

वर्ष 2023 में इंटरमीडिएट पास सभी अविवाहित छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत 25,000/रु० के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है।
अभी सिर्फ इसके लिए रजिस्ट्रेशन हो रहा है, रजिस्ट्रेशन होने के कुछ दिन बाद आपके मोबाइल पर एक ID और Password प्राप्त होगा, ID और Password प्राप्त होने के एक सप्ताह के अंदर लॉगिन करके Final Submit कर पाएंगे.

सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप स्कीम सूची में शामिल विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

BIHAR INTER PASS SCHOLARSHIP 2023 के बारे में बात करेंगे, Bihar Board ने Scholarship for 12th Passed Students के लिए अधिसूचना जारी कर दिया है।

Bihar Board Inter Pass 2023 अभ्यर्थी प्रोत्साहन राशि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

इंटरमीडिएट पास मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2023 List

BIHAR INTER PASS SCHOLARSHIP क्या है?

साथ ही विद्यार्थी Central Sector Scheme योजना के तहत छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इंटर वार्षिक परीक्षा में सफल Top 20 Percentile अभ्यर्थियों को यह राशि प्रदान की जाती है.

Scholarship for 12th Passed Students Scheme के लिए Apply की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी.

आवेदन करने के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर विजिट करना होगा.

BSEB 12th First Division पास अभ्यर्थी CSS Scholarship list में अपना नाम, Cut off चेक करें, एवं अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर लें।

केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्यों के 12th पास विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए CSS Scholarship For College & University Students दी जाती है। केंद्र सरकार द्वारा राज्यों के लिए कोटा निर्धारित कर दिया गया है।

निर्धारित कोटा के अनुसार सभी राज्य विद्यार्थियों का cut off तैयार करते हैं।

आवेदन करने से पहले इन्टर पास विद्यार्थी cut off में अपना नाम देख लें।

सूची में शामिल सभी विद्यार्थी Central Sector Scheme योजना के तहत छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।

 विभाग ने NSP Portal पर नेशनल स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए प्रक्रिया प्रारम्भ कर दिया है।जिसके लिए सभी इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 BSEB 12th First Division Scholarship लिए केवल ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। किसी अन्य माध्यम से अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर सकते हैं।

इसे भी देखें-

बिहार मुख्यमंत्री इंटर बालिका प्रोत्साहन योजना फॉर्म

 National Pre Matric Scholarship के लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी, Post Matric Scholarship के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि जल्द जारी होगी.

12th Passed scholarship (CSS Scholarship List) के तहत आने वाले राज्यों की लिस्ट-

Department of Higher Education के अंतर्गत सभी राज्य के 12th पास अभ्यर्थी अप्लाइ कर सकते हैं। संबंधित राज्य द्वारा जारी सूचना के अनुसार इस योजना का लाभ सभी इन्टर पास ले सकते हैं।

Bihar Inter Pass Scholarship 2023 Cut Off-

Bihar Board 12th Cut Off 2023 for CSS Scholarship list pdf में Download करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-

BoardBSEB Patna
Class 12th
Cut Off for CSS Scholarship 2023Available soon
Cut Off for CSS Scholarship 2023Click Here
CSS Scholarship 2023 Application last Date
scholarship प्रकार Department of Higher Education
Application last Date available soon
NSP official Website –scholarship.gov.in/
12th Cut Off for Scholarship 2023

Bihar 12th Pass Scholarship Cut Off 2022

CSS Scholarship CUT-OFF FOR MALE/ BOYS

कोटि विज्ञान आर्ट्स/ Humanities कॉमर्स
सामान्य 375305378
OBC378386378
SC378370368
ST360372360
12th Cut Off for Scholarship 2023

CSS Scholarship 2022 Cut off For Female

कोटिविज्ञानआर्ट्स/ Humanitiesकॉमर्स
सामान्य375372376
OBC376376376
SC369377369
ST370372359
12th Cut Off for Scholarship

NATIONAL SCHOLARSHIP Portal क्या है?

NSP SCHOLARSHIP एक राष्ट्रीय छात्रवृत्ति Portal है, जिसके माध्यम से विभिन्न विभाग द्वारा जारी छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

NSP SCHOLARSHIP पोर्टल के माध्यम से बहुत सारी योजनाओं के लिए आवेदन किये जाते हैं:- जैसे अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति, उच्च शिक्षा, मेरिट कम मीन्स स्कालर्शिप 12th Pass Scholarship आदि योजनाएं हैं। जिस के लिए अलग–अलग आवेदन की प्रक्रिया है।

Bihar Board Inter 1st Division Scholarship योजना क्या है?-

CSS Scholarship For Higher Education Selection Process-

यह Scholarship प्रति वर्ष इन्टर पास विद्यार्थियों को दी जाती है।

हालांकि Bihar Board Inter Scholarship के लिए श्रेणी की कोई शर्त नहीं है।

केवल Inter passed Candidate का cut off जारी किया जाता है। कोटा के तहत मेरिट में आने वाले सभी अभ्यर्थी छात्रवृत्ति के लिए अप्लाइ कर सकते हैं।

NSP SCHOLARSHIP for 12th Passed योजना बिहार के साथ-साथ सभी राज्य के इन्टर पास विद्यार्थी के लिए है। अन्य राज्य द्वारा भी मेरिट तैयार किया जाता है।

Central Sector Scholarship form 2022 date
Central Sector Scholarship form 2022 date

Bihar Board Inter 1st Pass Scholarship हेतु एलिजिबिलिटी-

Scholarship for 12th Passed Students (CSS Scholarship) प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी  का बिहार बोर्ड से इन्टर पास होना अनिवार्य है।

इन्टर परीक्षा उसी वर्ष पास होना चाहिए।

12th में न्यूनतम प्राप्तांक cut off सूची के अनुसार होना चाहिए, सूची में cut off के लिए अंक निर्धारित नहीं है, प्रति वर्ष इसमें तबदीली हो सकती है।

हालांकि प्रथम श्रेणी से पास विद्यार्थी छात्रवृत्ति योजना प्राप्त करने की संभावना अधिक रहती है।

विद्यार्थी के अभिभावक/ पिता की वार्षिक आय 800000/ रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए।

जो अभ्यर्थी उक्त शर्तों के अंतर्गत आते हैं NSP SCHOLARSHIP for 12th passed योजना का लाभ ले सकेंगे।

BIHAR INTER FIRST DIVISION SCHOLARSHIP योजना का उद्देश्य-

BIHAR INTER PASS NATIONAL SCHOLARSHIP का मकसद विद्यार्थियों को प्रोत्साहन करना एवं उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहायता प्रदान करना।

ताकि मेधावी विद्यार्थी अच्छी शिक्षा हासिल कर सके।

विद्यार्थियों के माता-पिता / अभिभावक की आर्थिक बोझ को कम करना ताकि विद्यार्थी अच्छी शैक्षणिक योग्यता प्राप्त कर रोजगार प्राप्त कर सके।

इसे भी पढ़ें-

Kushal Yuva Program Training

Bihar Handicraft Award Yojana Application

BIHAR INTER PASS SCHOLARSHIP योजना के लिए अप्लाई कैसे करें?

Bihar Board Inter 1st Division Scholarship ( CSS Scholarship ) ONLINE application Process-

12th Pass Scholarship Bihar योजना जोकि केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जाती है। इसेक लिए के लिए इन्टर पास छात्र/ छात्राऑनलाइन

 आवेदन करने के लिए NSP की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएं।

www.scholarship.gov.in/

Step-1 पहली बार आवेदन करने के लिए New Registration पर क्लिक करें।

फिर New User/ Register पर क्लिक करें।

स्क्रीन पर आई जानकारी को पढ़ें एवं नीचे दिए गए चेक बॉक्स पर टिक कर Continue करें।

अब आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा। फॉर्म में मांगी गई जानकारी को भरकर रजिस्टर करें।

Step-2 Login-

रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉग इन करेंगे.

एवं दिए गए विकल्प के अनुसार फॉर्म को पूरा भरेंगे.

NSP SCHOLARSHIP FORM में मांगी गई जानकारी इस प्रकार है:-

राज्य

स्कालर्शिप केटेगरी

विद्यार्थी कर नाम

स्कीम का प्रकार

जन्म तिथि

लिंग

मोबाईल नंबर

ई मेल

बैंक IFSC Code

खाता संख्या

बैंक का नाम

पहचान विवरण / आइडी कार्ड

रजिस्ट्रेशन करने के बाद दिए गए मोबाईल नंबर पर यूजर आइडी । एवं पासवर्ड भेज दिया जाता है।

उसके माध्यम से लॉगिन कर बाकी फॉर्म को कम्प्लीट करें।

BIHAR INTER 1st PASS SCHOLARSHIP के लिए आवश्यक दस्तावेज़-

जन्म प्रमाण पत्र के लिए कोई वैध दस्तावेज़- जैसे जन्म प्रमाण पत्र, 10th/12th प्रमाण  पत्र।

निवासी प्रमाण पत्र

स्कालर्शिप का प्रकार

मोबाईल नंबर

बैंक अकाउंट विवरण

आधार कार्ड

Cut-off के अनुसार प्राप्तांक होना चाहिए.

BIHAR INTER 1st Division PASS SCHOLARSHIP (CSS Scholarship ) क्यों दी जाती है?

Scholarship for 12th Passed Students छात्रों को  प्रवेश , ट्यूशन फीस,  रखरखाव, हॉस्टल फीस आदि के लिए सहायता प्रदान करने के लिए दी जाती है। ताकि बिद्यार्थी के अभीभवक को बोझ न पड़े।

नेशनल स्कॉलरशिप योजना का लाभ उठाने वाले छात्र अन्य किसी scholarship के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं।

स्कॉलरशिप के तहत मिलने वाली राशि  डायरेक्ट छात्रों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है।

Scholarship for 12th Passed Students छात्रवृत्ति का विवरण-

12TH Pass Scholarship एक बार प्राप्त होने पर छात्रवृत्ति के लिए अगले शैक्षणिक वर्ष में फिर रिनूअल के लिए आवेदन कर सकते हैं।  

Scholarship for 12th Passed Students छात्रवृति के लिए अप्लाई कैसे करें?

बिहार इन्टर पास अभ्यर्थी छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए NSP की ऑफिशियल वेबसाइट www.scholarship.gov.in/  पर विज़िट करें।

BSEB INTER PASSED NSP SCHOLARSHIP के लिए बैंक खाता के संबंध में दिशा-निर्देश-

सभी प्रकार की SCHOLARSHIP प्राप्त करने के लिए खाता संख्या, आधार का सही अंकित करना अनिवार्य है । आवेदन करते समय खाता, ब्रांच का नाम, IFSC CODE सही तरीके से भरें।

खाता संख्या गलत होने की  स्थिति में छात्रवृत्ति की राशि रुक सकती हैं।

स्कालर्शिप के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले अपने बैंक खाता की  केवाईसी जरूर चेक कर ले।  एवं आपका बैंक अकाउंट सक्रिय होना चाहिए, साथ ही खाता छात्रों के नाम पर होना चाहिए ।

या माता पिता /कानूनी अभिभावक के साथ संयुक्त खाता होना चाहिए।

इसके अलावा NATIONAL SCHOLARSHIP के अंतर्गत बहुत सारी स्कालर्शिप स्कीम है।  जिसे ऑफिसियल वेबसाईट पर देख सकते हैं।

जैसे PRE Matric Scholarship, Post Matric Scholarship आदि योजनाएं शामिल हैं।

Bihar Board Inter Pass 2022 अभ्यर्थी CSS Scholarship के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

Scholarship for 12th Passed Students Scheme के लिए Apply की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर 2022 है।

BSEB 12th First Division पास अभ्यर्थी CSS Scholarship list में अपना नाम, Cut off चेक करें, एवं अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर लें।

FAQs-

Q- BIHAR INTER 1st Division PASS SCHOLARSHIP application Last Date.

Ans- ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है.

Q- CSS Scholarship For Higher Education 2023 Cut off .

ANS- CSS Scholarship cut off List देखने aajinformation.com पर विजिट कर आर्टिकल को पढ़ें.

2 thoughts on “BIHAR INTER PASS SCHOLARSHIP 2023 | Bihar Central Sector Scholarship list 2023”

  1. 12th 1st division 2020 me kiya. 328 marks se biharboard see. ..to mujhe Kon sa scholarship bharna Chiyea. .

    • Sar mere sister ne 2020 me second division se pass kiya par wo form filled nahi kar payi to abb fill kaise kare

Comments are closed.