VKSU Ph.D Admission Test PAT 2022 Online Form

VKSU Ph.D Admission Test PAT 2022 Online Form | VKSU PAT 2022 form Date

VKSU Ph.D Admission Test Date

VKSU University PhD Admission Test 2021 का आयोजन 16 मई 2023 को किया जाएगा.

वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी पीएचडी एडमिशन एडमिशन टेस्ट एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.

VKSU University PhD Admission Test Online form 2022

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने Ph.D Admission Test (PAT) 2021 के लिए Application form की तिथि 20 फरवरी 2023 तक विस्तारित कर दिया है.

Veer Kunwar Singh University PAT 2021 pplication Form की तिथि 20 February 2023 तक विस्तारित कर दी गई है.

VKSU University PhD Admission Test 2021 का आयोजन के लिए तिथि निर्धारित की जाएगी.

शोध कार्य के इच्छुक अभ्यर्थी वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में पीएचडी नामांकन जाँच परीक्षा 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं.

VKSU PAT 2021 का आयोजन संबंधित नोटिफिकेशन विश्वविद्यालय द्वारा जारी किया गया है.

इच्छुक उमीदवार VKSU Ph.D Entrance Exam (PAT) 2021 के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

20 फरवरी 2023 तक बिना विलंब शुल्क के Online apply किया जा सकता है.

VKSU Ph.D Admission Test Application Form (PAT) 2022 Date

EventsDate
Session2021
Last Date for online application20.02.2023
Application Date with late fee
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
VKSU Ph.D (PAT) 2021 Date16.05.2023
Official websitehttp://vksu.ac.in/
Join Us on Telegram Click here
VKSU Ph.D (PAT) 2022

Also Read-

Jai Prakash University Ph.D Admission form

VKSU Ph.D Admission Eligibility-

Ph.D admission Test में भाग लेने के लिए उमीदवार का Post Graduate या इसके समकक्ष  होना जरुरी है.

पोस्ट ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष/ सेमेस्टर के उमीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.

मास्टर डिग्री में सामान्य कोटि के उमीदवार के लिए न्यूनतम 55% प्राप्तांक/ बी ग्रेड होना जरुरी है .

SC/ST/EBC/BC/EWS/ Differently abled उमीदवार को 5 प्रतिशत की छुट दी गई है यानि न्यूनतम 50% मार्क्स होना चाहिए.

UGC-NET/CSIR-NET/GATE/MHRD scholarship/ Teacher fellowship/DBT /ICAR/ DST -INSPIRE/ CSIR, ICHR क्वालिफाइड अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा की छूट दी गई है मगर प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरना होगा.

अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें.

How to apply for VKSU Ph.D Admission Test PAT Form 2022?

VKSU Ph.D Admission Test (PAT) 2021 के लिए आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट http://vksu.ac.in/ पर विजिट करें.

होम पेज पर VKSU Exam Portal पर क्लिक करें.

एवं New User Registration पर क्लिक करें एवं Proceed to start registration पर क्लिक करें और अपना जरुरी विवरण भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें.

Login-

एवं लॉग इन पर क्लिक कर लॉग इन करें.

एवं बाकि विवरण को भरकर फॉर्म को submit कर दें.

VKSU Ph.D application fee-
Categoryfee
General /BC-22000/
BC-1/SC/ST/Women/Handicapped1500/
Candidates Exempted from PAT1000/

 FAQs-

Q- VKSU Ph.D Admission Form Last Date 2022

Ans- VKSU Ph.D PAT 2022 के लिए Online apply 20 फरवरी 2023 तक कर सकते हैं.