Word Power Championship Application 2022 & Registration
बिहार पावर चैंपियनशिप 2022 के लिए की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है.
बिहार राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना के निदेशक श्री सज्जन राज की अनुमति से एक बार फिर पूरे बिहार में आयोजित होने वाले Word Power Championship 2022 प्रारंभ हो चुका है.
Word Power Championship 2022 मैं कक्षा 2 से 5 के विद्यार्थी के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.
Marico Ltd. एवं Leap for Word संस्था द्वारा Word Power Championship प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.
वर्ड पावर प्रतियोगिता के लिए प्रथम चरण में सभी शिक्षकों का प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण किया जाएगा-
वर्ड पावर चैंपियनशिप प्रतियोगिता शैक्षणिक वर्ष 202-23 कक्षा 2 से 5 में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए है.
प्रतियोगिता का प्रथम चरण ऑनलाइन के माध्यम से होगा जिसके लिए सभी संबंधित शिक्षकों का पंजीकरण होना जरूरी होगा, शिक्षक पंजीकरण के लिए व्हाट्सएप नंबर 80 5566 7788 पर @wpc bihar लिखकर व्हाट्सएप करेंगे.
सेमीफाइनल एवं फाइनल स्तर पटना में आयोजित किया जाएगा इस प्रतियोगिता में चयनित विद्यार्थी को मुंबई में आयोजित के लिए विद्यार्थी सहित एक शिक्षक एवं माता-पिता आमंत्रित किया जाएगा.
How to apply for Word Power Championship Application 2022?
वर्ड पावर प्रतियोगिता के लिए प्रथम चरण में सभी शिक्षकों का प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण किया जाएगा-
वर्ड पावर चैंपियनशिप प्रतियोगिता शैक्षणिक वर्ष 202-23 कक्षा 2 से 5 में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए है.
प्रतियोगिता का प्रथम चरण ऑनलाइन के माध्यम से होगा जिसके लिए सभी संबंधित शिक्षकों का पंजीकरण होना जरूरी होगा, शिक्षक पंजीकरण के लिए व्हाट्सएप नंबर 80 5566 7788 पर @wpc bihar लिखकर व्हाट्सएप करेंगे.
स्क्रीन पर “WPC में भाग लें” पर क्लिक करेंगे.
Step-1 Registration
सभी शिक्षक इस प्रकार पंजीकरण करेंगे-
सर्वप्रथम अपना व्हाट्सएप मोबाइल नंबर अंकित करेंगे.
एवं अपना नाम
अपना Calling मोबाइल नंबर अंकित करेंगे.
लिंग का चयन करेंगे.
विद्यालय UDISE को अंकित करें.
जिला
ब्लॉक
स्कूल का कलेक्टर
स्कूल का नाम चयन करें.
अपनी कक्षा को चुनेंगे.
नीचे दिए गए विकल्पों Yes या No करेंगे और सबमिट करेंगे.
Step-2 विद्यार्थी का नाम जोड़ें-
अब जो विद्यार्थी प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं उनका नाम जुड़ेंगे.
जिसमें छात्र का नाम
लिंग एवं विद्यार्थी की कक्षा अंकित कर करेंगे.
फिर save कर नए छात्र को जोड़ेंगे.
Word Power Championship 2022 Link
Word Power Championship 2022 Details
प्रतियोगिता का नाम | वर्ड पावर चैंपियनशिप प्रतियोगिता |
वर्ष | 2022 |
ऑफिशियल वेबसाइट | Click here |
Follow us on Telegram | Telegram link |
Word Power Championship Helpline No-
वर्ड पावर चैंपियनशिप प्रतियोगिता संबंधित सभी तरह की जानकारी कार्यालय के संपर्क संख्या 82 3682 3682 एवं मोबाइल नंबर 84487 13807 पर संपर्क कर सकते हैं.