बिहार नियोजित शिक्षकों के लॉक डाउन अवधि के वेतन भुगतान

 बिहार नियोजित शिक्षकों के  लॉक डाउन अवधि के वेतन भुगतान आदेश हुआ जारी।

हड़ताल अवधि का पेमेंट सभी शिक्षकों/ पुस्तकालय अध्यक्षकों को दिया जाएगा।

शिक्षा विभाग ने सभी नियोजन ईकाई/ जिला  शिक्षा पदाधिकारी को दिया निर्देश।

नियोजित शिक्षक की हड़ताल अवधि वेतन भुगतान –

बिहार के प्रारम्भिक शिक्षक संघ के आह्वान दिनांक 17 फरवरी 2020 से एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर दिनांक – 25 फरवरी 2020 पर बिहार के लगभग  4.5 लाख शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे।

दिनांक 4 मई 2020 को शिक्षा विभाग द्वरा आश्वासन देने के बाद कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल से वापसी कि घोषणा की गई थी।

इस तरह लगभग 77 दिन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहे थे। इतनी लंबी अवधि हड़ताल में रहने के बावजूद  इन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा था।

हालांकि इनके फरवरी माह के  कार्य अवधि का भुगतान हो चुका है।

अब विभाग द्वारा नियोजित शिक्षकों को  लॉक डाउन अवधि के वेतन भुगतान का आदेश जारी हुआ है।जबकि लॉक डाउन से पहले (हड़ताल अवधि )के दिनों का सामंजन  के बाद ही पेमेंट किया जाएगा।

शिक्षकों पर हुई कार्रवाई / निलंबन / प्राथमिकी को पहले ही वापस लिया जा चुका है।

Corona virus (Covid-19) संक्रमण को     देखते हुए भारत सरकार द्वारा दिनांक 24 मार्च 2020 मध्य रात्री से पूरे देश भर में लॉक डाउन की घोषण की गई थी।

सभी केन्द्रीय एवं राज्य कर्मी को लॉक डाउन अवधि का मिलेगा लाभ-

एवं अन्य सेवाओं के साथ-साथ  सभी शिक्षण संस्थाएं बंद कर दिए गए थे। केन्द्रीय सरकार ,एवं राज्य सरकार ने अपने सभी कर्मियों को लॉक डाउन की अवधि के पेमेंट का निर्णय लिया है।

इसी के मद्दे नजर लॉक डाउन की  अवधि दिनांक 25 फरवरी 2020 से 4 मई 2020 तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए सभी शिक्षकों / पुस्तकालय अध्यक्षकों को वेतन भुगतान करने का आदेश दिया गया है।

लॉक डाउन के दिनों का होगा सामंजन अवधि

हड़ताल की तिथि से दिनांक – 24 मार्च 2020 या इससे पहले जिस दिन भी शिक्षकों ने योगदान किया है। इस अवधि का भुगतान अवकाश अवधि में कार्य करने के बाद सामंजन किया जाएगा। इससे संबंधित दिशा- निर्देश विभाग अलग से निर्गत करने की बात काही गई है।

Leave a Comment