AICTE SAKSHAM SCHOLARSHIP 2021-22 FOR SPECIALLY ABLED STUDENT | Saksham Scholarship Scheme Online Application Date 2021
Saksham Scholarship Scheme के तहत 50 हजार रुपये वार्षिक स्कालर्शिप मिलेगी।
AICTE SAKSHAM SCHOLARSHIP FOR SPECIALLY ABLED STUDENT के लिए online apply की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी SAKSHAM Scholarship Scheme के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
AICTE SAKSHAM SCHOLARSHIP 2020-21 FOR SPECIALLY ABLED STUDENT के लिए (NSP) National Scholarship Portal के माध्यम से online apply कर सकेंगे। आवेदन करने संबंधित अधिक जानकारी के लिए NSP की वेबसाईट पर विज़िट करें।
AICTE Website पर भी आवेदन संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
AICTE SAKSHAM SCHOLARSHIP के लिए online apply 31.12.2021 तक किया जा सकता है.
Also Read-
PRAGATI SCHOLARSHIP ONLINE APPLICATION PROCESS-
AICTE SAKSHAM SCHOLARSHIP का उद्देश्य-
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद AICTE ने विकलांगता कोटी के अभ्यर्थियों को तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने में सहायता प्रदान करने उनकी हौसला बढ़ाने के लिए सक्षम scholarship की शुरुआत है।
किसी तकनीकी विषय मे डिग्री/ डिप्लोमा करने के लिए 40% या उससे अधिक विकलांगता वाले अभ्यर्थी स्कालर्शिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। सभी चयनित छात्राओं को सालाना 50 हजार रुपये की राशि स्कालर्शिप के रूप में दी जाती है।
उसका मुख्य उद्देश्य: प्रगति स्कालर्शिप का उद्देश्य विकलांग अभ्यर्थियों को टेक्निकल शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहन देना।
विकलांग अभ्यर्थियों को आत्मनिर्भर बनाने में सहायता प्रदान करना, दिव्यंग सशक्तिकरण करना, ताकि Specially abled student भी टेक्निकल क्षेत्र में अपना योगदान दे सकें। एवं तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सके।
Who is Eligible for AICTE SAKSHAM SCHOLARSHIP Scheme?
Eligibility Criteria for SAKSHAM scholarship for abled student Degree Level Scheme-
SAKSHAM स्कालर्शिप योजना का लाभ केवल 40 प्रतिशत या उससे अधिक विकलांगता वाले अभ्यर्थी को दी जाती है।
अभ्यर्थी के अभिभावक/ परिवार की वार्षिक आय 8 लाख से कम होनी चाहिए।
आवेदक ने AICTE मान्यता प्राप्त UG Degree level Programme में एडमिशन लिया हो।
अभ्यर्थी AICTE अप्रूव्ड संस्था में डिग्री लेवल प्रोग्राम के प्रथम वर्ष में हो या Lateral Entry के माध्यम से डिग्री कोर्स के द्वितीय वर्ष में प्रवेश लिया हो।
50000/ रुपये प्रति वर्ष अधिकतम 4 वर्ष तक डिग्री प्रथम वर्ष के अभ्यर्थी को एवं Lateral Entry के माध्यम से प्रवेश लेने पर अधिकतम 3 वर्ष तक प्राप्त किया जा सकेगा।
AICTE SAKSHAM SCHOLARSHIP स्कीम केवल Specially Abled student को दी जाती है। सक्षम स्कालर्शिप स्कीम के लिए बालक , बालिका दोनों आवेदन कर सकते हैं।
Eligibility Criteria for SAKSHAM Diploma Level –
Diploma Level Programme के लिए भी SAKSHAM scholarship योजना का लाभ दिया जाता है। SAKSHAM स्कालर्शिप योजना का लाभ केवल 40 प्रतिशत या उससे अधिक विकलांगता वाले अभ्यर्थी को दी जाती है ।
अभ्यर्थी के अभिभावक/ परिवार की वार्षिक आय 8 लाख से काम होनी चाहिए।
अभ्यर्थी ने AICTE से मान्यता प्राप्त Diploma Level Programme में एडमिशन लिया हो।
अभ्यर्थी डिप्लोमा लेवल प्रोग्राम के प्रथम वर्ष में हो या डिप्लोमा कोर्स के द्वितीय वर्ष में Lateral Entry के माध्यम से प्रवेश लिया हो, AICTE अप्रूव्ड संस्था होना जरूरी है।
50000/ रुपये प्रति वर्ष अधिकतम 3 वर्ष तक डिप्लोमा प्रथम वर्ष के अभ्यर्थी को एवं Lateral Entry के माध्यम से प्रवेश लेने पर अधिकतम 2 वर्ष तक प्राप्त किया जा सकेगा।
सक्षम स्कालर्शिप स्कीम के लिए बालक /बालिका दोनों आवेदन कर सकते हैं।
AICTE SAKSHAM SCHOLARSHIP स्कीम की राशि कॉलेज फीस, कंप्युटर खरीदने हेतु, किताबें, स्टैशनेरी, अन्य शिक्षण- अधिगम मेटेरियल के लिए दिया जाएगा। हॉस्टल फीस एवं मेडिकल के लिए अलग से कोई फीस नहीं मिलेगी।
AICTE SAKSHAM SCHOLARSHIP 2020-21 APPLICATION DATE-
Events | Date |
Official website For Online Apply | https://scholarships.gov.in/ |
AICTE Official Website for More information | https://www.aicte-india.org/ |
online application last date | 31.12.2021 |
AICTE SAKSHAM SCHOLARSHIP हेतु Criteria-
SAKSHAM SCHOLARSHIP के लिए विद्यार्थियों का चयन मेरिट के आधार पर होगा।
10+2 / समकक्ष कोर्स में प्राप्तांक के आधार मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है।
राज्यवार निर्धारित कोटा के अनुसार स्कालर्शिप के लिए मेरिट लिस्ट तैयार होती है।
अभ्यर्थी के अभिभावक की वार्षिक आय 8 लाख रुपये से अधिक न हो।
सक्षम स्कालर्शिप हेतु आरक्षण-
आरक्षण भारत सरकार के निर्देशानुसार दिया जाता है।
How to apply for AICTE SAKSHAM SCHOLARSHIP FOR Specially abled Student?
Application Process-
AICTE SAKSHAM SCHOLARSHIP FOR Differently abled student के लिए Online apply करने हेतु NSP Scholarship Portal https://scholarships.gov.in/ पर जाएं।
आवेदन करने से पहले AICTE Website एवं NSP Portal पर मौजूद अधिसूचना को अवश्य पढ़ें।
“New Registration” पर क्लिक करें।
एवं “New User ? Register” पर क्लिक करें। Renewal के लिए “Apply for Renewal” पर क्लिक करें।
एवं नीचे दिए गए बॉक्स पर Tick कर Continue पर क्लिक करें।
अब आपके सामने Fresh Registration for 2020-21 का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
इसमें राज्य, स्कालर्शिप केटेगरी , विद्यार्थी का नाम, योजना का प्रकार, जन्म तिथि, लिंग, मोबाईल नंबर , ईमेल आइडी , बैंक खाता संख्या, Ifsc Code, बैंक का नाम , पहचान पत्र एवं Captcha अंकित करें एवं “Register” पर क्लिक करें।
>अब आपके मोबाईल पर OTP प्राप्त होगा, OTP अंकित कर सत्यापन कर लें।
एवं बाकी फॉर्म को भरें।
आखिर में फॉर्म को save करें या प्रिन्ट आउट निकाल कर रख लें भविष्य में जरूरत पड़ सकती हैं।
AICTE SAKSHAM SCHOLARSHIP 2020 FOR SPECIALLY ABLED STUDENT हेतु आवेदन करने के बाद अभी विवरण को चेक कर लें अगर त्रुटि होतो अपने कॉलेज/ संस्था से संपर्क करें। online Application Process पूरा करने के बाद अपने संस्था से आवेदन फॉर्म को verify/ फॉरवर्ड करने का आग्रह कर सकते हैं।
How to Renewal Aicte Saksham Scholarship –
AICTE SAKSHAM SCHOLARSHIP FOR SPECIALLY ABLED STUDENT का Renewal करने के लिए NSP की अफिशल वेबसाईट पर जाना होगा। रिनूअल करने के लिए पिछली परीक्षा की सर्टिफिकेट/मार्कशीट के साथ कॉलेज/संस्था प्रधान के लेटर के साथ ऑनलाइन आवेदन करें।
SAKSHAM Scholarship के लिए जरूरी दस्तावेज़–
आधार कार्ड SAKSHAM स्कालर्शिप के लिए जरूरी है।
बैंक अकाउंट का आधार से लिंक हो एवं अभ्यर्थी का होना चाहिए।
मार्कशीट / प्रमाण पत्र की कॉपी
SAKSHAM Scholarship हेतु निम्न दस्तावेज़ को Upload किया जाना है-
- Copy of SSC/10th Certificate
- Copy of High School/12th Certificate (For Degree level Program)
- Copy of ITI Certificate (for Lateral Entry of Diploma level)
- Bank Passbook
- Caste Certificate
- Aadhar Card
- Study Certificate
- Annual Family Income Certificate
- Parent`s Declaration
- Bank Mandate Form
Required Pdf Format for SAKSHAM Scholarship–
SAKSHAM SCHOLARSHIP Application संबंधित फॉर्मैट के लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें।
AICTE SAKSHAM SCHOLARSHIP
Study Certificate pdf Download
Family Income Certificate pdf
Parent`s Declaration Format pdf
Bank Mandate Form in PDf
AICTE SAKSHAM SCHOLARSHIP FOR SPECIALLY ABLED STUDENT Scheme के तहत मिलने वाली राशि-
SAKSHAM SCHOLARSHIP के लिए सभी चयनित अभ्यर्थियों को इस प्रकार छात्रवृत्ति दी जाती है।
स्कालर्शिप | वर्ष | प्रोग्राम |
50000/ रुपये प्रति वर्ष | 4 वर्ष के लिए | प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने पर – 3 वर्ष के लिए lateral एंट्री मे माध्यम से प्रवेश पर – |
AICTE SAKSHAM SCHOLARSHIP FOR SPECIALLY ABLED STUDENT संबंधित Query/ Helpdesk-
AICTE SAKSHAM SCHOLARSHIP Scheme संबंधित कोई भी Query / समस्या होतो नीचे गए Email पर मेल करें।
Email ID- helpdesk@nsp.gov.in
या संपर्क करें-
नैशनल स्कालर्शिप डिवीजन ,
Ministry of Human Resource Development, Department of Higher Education,
West Block 1, 2nd Floor, Wing 6, Room NO. 6,
R.K.Puram, Sector 1, New Delhi-110066
Telephone- 011- 26172917, 26172491, 26165238
FAQS-
Q.1- क्या एक साथ Pragati & Saksham Scholarship Scheme के लिए अप्लाइ कर सकते हैं?
A-नहीं, एक स्कीम के तहत केवल एक ही स्कालर्शिप के लिए आवेदन कर सकेंगे।
Q.2–क्या SAKSHAM SCHOLARSHIP कॉलेज/संस्था द्वारा संवितरित किया जाएगा?
A.-नहीं, प्रगति स्कालर्शिप की राशि BDT द्वारा अभ्यर्थी के खाते में हस्तांतरित की जाएगी। अभ्यर्थी का स्वयं का saving account होना चाहिए, माइनर, जॉइन्ट आदि खाता स्वीकृत नहीं है।
Q.-AICTE SAKSHAM SCHOLARSHIP के लिए आवेदन प्रारंभ एवं अंतिम तिथि क्या है?
A.-प्रगति स्कालर्शिप हेतु आवेदन तिथि के लिए NSP की वेबसाईट पर विज़िट करें।
Q.-SAKSHAM SCHOLARSHIP हेतु Online Apply करने के बाद क्या करें?
A.-SAKSHAM स्कालर्शिप हेतु आवेदन करने के बाद सभी विवरण को चेक कर लें अगर त्रुटि होतो अपने कॉलेज/ संस्था से संपर्क करें। online Application Process पूरा करने के बाद अपने संस्था से आवेदन फॉर्म को verify/ फॉरवर्ड करने का आग्रह कर सकते हैं।
Q- AICTE SAKSHAM SCHOLARSHIP 2021 Application last date.
Ans- 31.12.2021 तक अप्लाई कर सकते हैं.